WinZo से पैसे कैसे कमाए – आज के समय पर आपको इंटरनेट पर बहुत सारे पैसा कमाने वाले एप मिल जाता है और उन्हीं में विंजो का नाम आता है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में हम आपको बताएंगे कि आप भी बिंदु से पैसे कैसे कमा सकते हैं और विंजो से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं उन सभी को जानेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
Table of Contents
Winzo क्या है?
Winzo एक भारत का एक ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जो 12 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है, इस एप्लीकेशन में आपको 70 से भी ज्यादा Games देखने को मिलते हैं जिनमें से प्रमुख गेम्स हैं Free Fire, Freestyle, Pool, Samurai, Fantasy, Metro Surfer, Ludo, Carrom Fruit आदि, आज के समय में लोग Winzo App पर गेम्स खेलकर घर बैठे-बैठे हजारों रुपए कमा रहे हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां पर जीते गए पैसों को Paytm या बैंक खाते में बड़ी ही आसानी से Redeem कर सकते हैं, Winzo एप में Tournaments भी आयोजित करवाए जाते हैं,
अगर आप अच्छे से खेलते हैं और किस्मत आपका साथ देती है तो यहां पर आप लाखों रुपए भी जीत सकते हैं, वर्तमान समय में ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाने के मामले में Winzo सबसे लोकप्रिय एप में से एक है।
वैसे इंटरनेट पर आपको बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिलते है, जिसमे आप स्क्रैच करके पैसे भी पैसे कमा सकते है।
Winzo App Overview in Hindi
Application Name | Winzo |
कम्पनी का नाम | TicTok Skill Games & Private Limited |
एप के मालिक | पावन नंदा और सौम्य सिंह राठौर |
हेडक्वार्टर | नई दिल्ली, भारत |
शुरुआत | 2016 |
एप साइज | 110 एमबी |
रेटिंग प्राप्त | 4.7 |
कुल डाउनलोड | 5 करोड़ से अधिक |
डाउनलोड लिंक | यहां क्लिक करें |
Winzo App में पैसे कैसे कमाएं?
Winzo App में आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको Winzo एप में दिए गए अलग-अलग गेम्स जैसे कि Free Fire, Freestyle, Pool, Samurai, Fantasy, Metro आदि को खेलना आना चाहिए, हालांकि इसके अलावा भी पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बता दिया है-
1. Fantasy गेम्स खेलकर पैसे कमाएं
Winzo App में आपको कई तरह के गेम्स देखने को मिलते हैं, लेकिन अगर आप फैंटेसी गेम्स खेलने का निर्णय लेते हैं तो आप बहुत ही कम समय में लाखों रुपए कमा सकते हैं, इसके अंदर आपको अपनी एक अलग टीम बनाकर कुछ पैसों को निवेश करना पड़ता है, अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम अच्छा नहीं करती है तो निवेश गए पैसे डूब जाते हैं।
ऐसे में आपको सोच समझकर ही फैंटेसी खेलने का निर्णय लेना चाहिए, Winzo App में Fantasy बिल्कुल लोकप्रिय Fantasy Apps जैसे कि Dream 11, My11 Circle, MyTeam11 की तरह ही होती है, लेकिन इसमें आपको उन एप्स की तुलना में कम पैसे मिलते हैं, Winzo एप में फैंटेसी खेलने की सबसे खास बात यह है कि आप कमाए गए पैसों को Paytm में भी withdraw कर सकते हैं।
2. Refer & Earn के जरिए पैसे कमाएं
किसी भी Online Gaming App में आपको Refer & Earn सुविधा जरूर मिलती है, ऐसे में आप Winzo App को भी अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमा सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपको प्रति रेफरल के ₹50 प्रदान करती है।
अगर आप कुल 25 लोगों को अपने द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से Winzo App को डाउनलोड करवा दोगे तो फिर आप Refer के द्वारा प्राप्त हुए पैसों को अपने बैंक खाते में Withdraw कर सकते हैं, अगर आपके बहुत ही अधिक दोस्त हैं या सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या अधिक है तो Winzo एप में Refer & Earn के जरिए आप की अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।
3. World War गेम खेलकर पैसे कमाएं
आप Winzo App में World War Game खेलकर भी बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दें कि यह गेम टीम मेंबर्स के साथ खेला जाता है और इसमें एंट्री के लिए आपको कम से कम ₹2 लगाने पड़ते हैं, अगर आप यह गेम जीत जाते हैं तो ईनामी राशि आपको मिल जाती है जो कि टीम मेंबर्स के बीच बराबर हिस्से में बंटती है, आप चाहें तो ₹2 से अधिक के गेम में भी एंटर कर सकते हैं।
क्या Winzo एप फेक है?
जी नहीं, Winzo पूरी तरह से Legit और Safe App है, क्योंकि यह एप्लीकेशन AIGF (All India Gaming Federation) की सदस्य है, आपको बता दें कि यह संस्था हर एप्लीकेशन की पूरी तरह से जांच पड़ताल करके ही मार्केट में आने की अनुमति देती है।
इस एप्लीकेशन को हमने खुद डाउनलोड करके देख रखा है, अगर आप इस एप्लीकेशन में किसी गेम में पैसे जीत जाते हैं तो आप उन्हें बड़ी ही आसानी से Paytm या Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं, हालांकि आप पैसों को जीतेंगे या हारेंगे यह सब कुछ आपकी Game खेलने की Skills पर निर्भर करता है।
आपको Winzo App में गेम्स खेलने के लिए पैसे लगाने है या नहीं इसके बारे में आपको सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए, अगर आपको अब भी Winzo App के बारे में शक है तो आप विंजो एप के द्वारा उपल्ध कराए गए ईमेल support@winzogames.com पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी जानें:
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका
- Google Drive kya hai in Hindi? | Google Drive Account Create kaise kare in Hindi
- WinZo App Kya Hai? Winzo में गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाएं?
- Play store ki id kaise banegi | प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?