SIS me login kaise kare / SIS me New Registration kaise karte hai ? हेलो दोस्तों “TechnicalRpost.in” में आपका स्वागत है, आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि, SIS क्या है ? MCU में SIS login कैसे करते हैं? दोस्तों आप SIS में घर से ही New Registration कर सकते हैं। आपको कही और जाने की भी जरुरत नही पड़ेगी।
Table of Contents
SIS kya hai / SIS क्या हैं?
दोस्तों SIS यानि Student Information System हैं। इसमें student की सारी जानकारी रहती हैं , और इसमें आप की university की Profile detail, Admission/Enroll detail, Exam detail, Admit detail, Result, Time table, …आदि सारी जानकारी आपको एक साथ मिल जाती है ।
SIS में Login क्यों जरुरी है Students के लिए?
तो दोस्तों जैसा कि कोविड 19 वायरस की वजह से स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं, ऐसे में छात्रों का Exam नही हो पा रहा है। इसलिए सभी परीक्षाए ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है। SIS पर सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए जरूरी है SIS Login
Makhanlal Chaturvedi SIS login Process
दोस्तों मैने पिछली पोस्ट में APSUSIS Login कैसे करते हैं आप यहाँ पर Clickकर के देख सकते हैं । MCU SIS में Login करने के लिए आपको अपने ब्राउजर में mponline.gov.in Open करना है, फिर आपको नागरिक सेवाएं में अपनी university को सेलेक्ट करना हैं यहाँ पर मैं MCU को सेलेक्ट कर लेता हूँ । अब Site open हो जाएगी यहाँ पर आपको Services पर क्लिक करना है । इसके बाद University की सारी online services open हो जाएगी अब आपको नीचे Student Information System (SIS) ऑप्शन पर Register User / Login SIS पर क्लिक करना है । ( अगर आपको यह ऑप्सन नही मिल रहा है तो आप google में University name उसके आगे SIS Login लिख कर सर्च कर सकते हैं ।
अब आपके स्क्रीन पर SIS Login का पेज खुलेगा इसमें आप User Name (आपका Enrolment no.) और अपना पासवर्ड डाल कर Login कर सकते हैं लेकिन अगर आप पहले से Register नही हैं तो आपको नीचे Register New User पर क्लिक करना हैं।
अब STUDENT REGISTRATION (ONLY FOR STUDENT) फार्म open होगा इसमें आपको अपना Enrolment no., DOB (Date of Birth) जो मार्क सीट में हो वो डालकर और कैप्चा का Answer देकर के Show पर क्लिक करना हैं ।
अब एक और फार्म खुलेगा इसमें आपको अपना मोबाइल नं. Email ID डालें और कोई भी Hint Question सेलेक्ट कर के उसके सामने Hint Answer भर दे , और इसे याद रखे ताकि यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस हिंट के जरिए पासवर्ड रिसेट कर सके । अब अगर आपको Blood Group पता है तो डाल दीजिए नही तो कोई भी ग्रूप सेलेक्ट कर सकते हैं ।
अब एक स्ट्रोंग सा पासवर्ड बना ले और यहा फिल करें और फिर कन्फर्म करें , नीचे कैप्चा का उत्तर फिल करके Submit पर क्लिक करदें ।
👉 How to Generate ATM PIN Code in Hindi
👉 Internet banking ID Kaise Banaye
अब आपको 20 रुपये का Payment करना पड़ेगा इसके लिए आप Proceed To Payment पर क्लिक करें ।
अब Payment के लिए कई ऑप्सन होगें इसमें से आप कोई सा भी ऑप्सन चुन सकतें हैं यहाँ पर मैं Debit Card से Payment करुँगा इसके लिए PayGov India(All Major Banks) NDML for Govt. of India ऑप्सन पर क्लिक करना है ।
अब debit card से payment करने के लिए Card No. , Expiration Date, CVV/CVC और Card Holder Name डालने के बाद Make Payment पर क्लिक करें । इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डालकर Submit कर दें । जब तक Payment done न हो जाए और Payment Acknowledgement no. न मिले तो आपको यह पेज बैक या रिफ्रेश नही करना है ।
Payment Done होने के बाद अब आप User Id और Password डाल कर Student Information System (SIS) में Login कर सकते हैं।
इस ब्लॉग का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
This Video Credit by My Own Tech Guide
👉 How to Generate ATM PIN Code in Hindi
👉 Internet banking ID Kaise Banaye
तो दोस्तों ये थी जानकारी MCU SIS login kaise karen | Makhanlal Chaturvedi SIS login की। आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके बताए। और इस पोस्ट को जरूर अपने मित्र-सम्बंधी को Facebook, twitter जैसे सोशल मीडिया में Share करें।
और हमारे Website TechnicalRpost.in को Subscribe / Follow करे, और नई पोस्ट की नोटिफिकेशन तुरंत पाए।
हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!