SIS me New Registration kaise karte hai ? SIS क्या है? SIS me login kaise kare हेलो दोस्तों मैं हूँ रोहित सोनी और “TechnicalRpost.in” में आपका स्वागत है, आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि, SIS क्या है ? SIS me login kaise kare / SIS me New Registration kaise kare ? दोस्तों आप SIS में घर से ही New Registration कर सकते हैं । आपको कही जाने की जरुरत नही पड़ेगी ।
Table of Contents
SIS kya hai / SIS क्या हैं ?
दोस्तो SIS यानि Student Information System हैं इसमें student की सारी जानकारी रहती हैं , और इसमें आपको university की Profile detail, Admission/Enroll detail, Exam detail, Admit detail, Result, Time table, …आदि सारी जानकारी आपको एक साथ मिल जाती है ।
SIS क्यों ज़रुरी है Students के लिए ?
तो दोस्तों जैसा कि कोरोना वायरस की वजह से स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं इसलिए उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार परीक्षा Open Book System अनुसार SIS Login द्वारा कराया जावेगा । अतः अपने विश्वविद्यालय पोर्टल पर SIS में पंजीयन करें (यदि न किया हो तो) अन्यथा परीक्षा मे शामिल नही हो पाओगें ।
Student Information System me Login kaise kare / How to Login Student Profile
SIS में Login करने के लिए आपको अपने ब्राउजर में mponline.gov.in Open करना है,
फिर आपको नागरिक सेवाएं में अपनी university को सेलेक्ट करना हैं यहाँ पर मैं APSU Rewa को सेलेक्ट कर लेता हूँ । अब Site open हो जाएगी यहाँ पर आपको Services पर क्लिक करना है ।
इसके बाद University की सारी online services open हो जाएगी, अब आपको नीचे Student Information System (SIS) ऑप्शन पर Register User / Login SIS पर क्लिक करना है । ( अगर आपको यह ऑप्सन नही मिल रहा है तो आप google में University name SIS लिख कर सर्च कर सकते हैं ।
अब आपके स्क्रीन पर STUDENT INFORMATION SYSTEM LOGIN PAGE (FOR STUDENT ONLY) का पेज खुलेगा इसमें आप User Name (आपका Enrollment no.) और अपना पासवर्ड डाल कर Login कर सकते हैं ।
लेकिन अगर आप पहले से Register नही हैं तो आपको नीचे Register New User / Pay now for Unpaid पर क्लिक करना हैं ।
अब Register New User फार्म open होगा इसमें आपको अपना Enrollment no., DOB (Date of Birth) जो मार्क सीट में हो वो डालें और कैप्चा डाल के Show पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है इसमें आपको एक हिंट (दिए गए प्रश्न में से एक का उत्तर डाल दें) भी देना पड़ेगा, यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस हिंट के जरिए पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं । फिर Submit पर क्लिक करें ।
👉 फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट चलाएं इस ट्रिक से – Flight mode me internet kaise chalaye?
👉 How to Generate ATM PIN Code in Hindi
👉 Internet banking ID Kaise Banaye
अब आपको 20 रुपये का Payment करना पड़ेगा इसके लिए आप Proceed to Payment पर क्लिक करें ।
अब Payment के लिए कई ऑप्सन होगे इसमें से आप कोई सा भी ऑप्सन चुन सकते हैं यहाँ पर मैं Debit Card से Payment करुँगा इसके लिए PayGov India(All Major Banks) NDML for Govt. of India ऑप्सन पर क्लिक करना है ।
अब debit card से payment करने के लिए Card No. , Expiration Date, CVV/CVC और Card Holder Name डालने के बाद Make Payment पर क्लिक करें । इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे यहाँ डालकर Submit कर दें । जब तक Payment done न हो जाए और Payment Acknowledgement no. न मिले तो आपको यह पेज बैंक या रिफ्रेश नही करना है ।
Payment Done होने के बाद अब आप User Id और Password डाल कर Student Information System (SIS) में Login कर सकते हैं।
इस ब्लॉग का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें- 👇👇
This Video Credit by My Own Tech Guide
👉 How to Generate ATM PIN Code in Hindi
👉 Internet banking ID Kaise Banaye
तो दोस्तों ये थी जानकारी SIS me login kaise kare / SIS me New Registration kaise karte hai ? SIS क्या है ?
हमे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में ज़रूर शेयर करें इसके अलावा TechnicalRpost.in को Follow करके सभी नई पोस्ट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे ब्लॉग को विजिट करने लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
अपने ब्राउजर का कुकी और हिस्ट्री Clear कर के ट्राई कीजिए या फिर किसी other browser में लॉगइन करिए
Thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click
Shalendra kumar ji Welcome to my blog and keep growing