ATM Card kya hai ? ATM ka full form kya hota hai? ATM पिन जनरेट कैसे करे | (Mobile se atm pin kaise banaye) मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये? SBI pin generation by sms OTP not received in Hindi
ATM Card बहुत ही उपयोगी कार्ड है, जिसका यूज आप पैसा निकालने, शॉपिंग करने, टिकट बुकिंग, रिचार्ज आदि में कर सकते हैं । लेकिन यह कार्ड बिना पिन के बेकार है इसका यूज तब तक नही कर सकते है जब तक आप पहली बार PIN Generate नही कर लेते हैं । तो चलिए मैं आपको बताता हूँ पिन कैसे जनरेट करते हैं ।
हेलो दोस्तों मैं हूँ रोहित सोनी और “TechnicalRpost.in” में आपका स्वागत है, आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि आप अपने SBI ATM Card का pin code कैसे Generate कर सकते है? और हम यह भी जानेंगे कि SBI ATM Card का पिनकोड कितने तरीके से जनरेट कर सकते है । और भी इससे related कई जानकारियाँ ।
Table of Contents
ATM Card kya hai ? ATM ka full form kya hota hai?
दोस्तों एटीएम (ATM ka full form) का पूरा नाम Automated Teller Machine है । ATM Card बैंकों द्वारा जारी किया जाता है । ATM आपके बैंक अकाउंट से कनेक्टेड होता है इसलिए ATM Card का यूज करके हम अपने बैंक अकाउंट में जमा Amount ( पैसा ) को कही भी आसानी से ATM मशीन के द्वारा निकाल सकते है और Bank Balance भी Check कर सकते हैं ।
ATM ka pin code kaise generate kare? (How To Generate ATM Pin Code)
तो दोस्तों अगर आप ATM का पिन कोड बनाना चाहते है तो आप इसे नीचे बताए गए 4 तरीके से बना सकते हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक तरीके को आजमा सकते हैं । परन्तु आप कोई भी ऑप्सन चुने आपको ATM पर जाना ही पड़ेगा तभी स्थायी पिन बना सकते हैं । नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
1. ATM PIN Generation through ATM Machine – ATM Machine se ATM pin kaise banaye?
दोस्तों अगर आप चाहते है कि बिना बैंक जाए ही पिनकोड प्राप्त हो जाए तो आप ATM Machine के द्वारा ATM पिनकोड बना सकते हैं इसके लिए यह स्टेप फॉलो करें-
👉 सबसे पहले आप State Bank Group के किसी भी ATM पर जाए और अपना ATM card इनसर्ट करें ।
👉 अब आपके सामने कई ऑप्सन दिखाई देंगे जिसमें से आपको “Pin Generation” ऑप्सन को चुनें ।
👉 अब अपना 11 अंक का account number डाले और इंटर करें ।
👉 फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डाले और इंटर कन्फर्म करें ।
👉 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में एक पिन कोड आएगा उसे कन्फर्म करें ।
👉 कन्फर्मेंशन के बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक One Time Pin (OTP) भेजा जाएगा जो कि 2 दिन तक वैलिड होता है ।
👉 अब आप इस OTP का यूज कर के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के ATM में (Banking > PIN Change) ऑप्सन को सेलेक्ट कर के एक नया पिन बना सकते हैं।
2. ATM PIN Generation through SMS – Mobile se atm pin kaise banaye
SMS द्वारा एसबीआई (SBI) ATM पिन जेनरेट कैसे करें?
ATM PIN Generate करने के लिए दूसरा तरीका है SMS, तो दोस्तो अगर आप SMS के द्वारा पिन बनाना चाहते हैं तो यह स्टेप फॉलो करें-
👉 सबसे पहले आप को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से एक मैसेज टाइप करना है जो कि इस फार्मेट में होगा PIN CCCC AAAA और इसे 567676 पर सेन्ड कर दें ।
यहॉ पर CCCC में ATM card (Debit Card) का लास्ट का 4 अंक, और AAAA में अपने अकाउंट का लास्ट का चार अंक डालें । उदाहरण- PIN 1530 5690
👉 अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक One Time Pin (OTP) रिसीव होगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा ।
👉 अब आपको नया पिन बनाने के लिए state bank of India किसी भी ATM में जाकर (Banking > PIN Change) option पर जाए और नया पिन डाले और कन्फर्म करें । यह गुप्त पिन याद रखें ताकि आप कभी भी ट्रांजेक्सन कर सकें । और इसे किसी को भी न बताएं ।
SBI pin generation by sms OTP not received in Hindi
यदि आप 567676 पर SMS भेजते हैं PIN Generate करने के लिए लेकिन SMS Send ही नही हो रहा है या फिर OTP नही आ रहा है तो आपको अपने मोबाइल पर 10 रुपए का रिचार्च करना होगा। क्योंकि 567676 पर मैसेज सेंड करने के लिए 3 रूपये मेंन बैलेंस लगता है। जोकि रिगुलर रिचार्ज में नही होता है।
3. ATM PIN Generation through Internet Banking (Net Banking se atm pin kaise banaye)
ATM PIN Generate करने के लिए आप Internet Banking का भी यूज कर सकते हैं ।
👉 इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.onlinesbi.sbi पर अपनी internet banking ID और Password का उपयोग करके login करना है ।
👉 फिर चुनें e-services >> ATM Card Services >> ATM PIN Generation
प्रमाणीकरण (Authentication) के लिए One Time Password या Profile Password उपयोग करें।
👉 अब उस बैंक अकाउंट को चुनिए जिससे आपका Debit Card Link है ।
👉 अब उस Debit Card को चुनिए जिसका PIN बनाना या बदलना चाहते हैं ।
👉 अब अपनी इच्छा के अनुसार पहले 2 अंक का पिन चुनिए और पिन का अंतिम 2 अंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में भेजा जाएगा ।
👉 अब चारों अंक मिला कर डालें (उदा. अपनी इच्छा के अनुसार चुने गए 2 अंक और मोबाइल में भेजे गए 2 अंक) और कन्फर्म करें ।
👉 यही 4 अंक का पिन आपका नया पिन कोड है ।
4. ATM PIN Generation through IVRS
ATM PIN Generate करने का चौथा ऑप्सन है calling service इस ऑप्सन के द्वरा आप sbi contact centre में कॉल करकें ATM PIN बना सकतें हैं ।
👉 सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबइल नंबर से SBI Contact Centre (1800 425 3800/ 1800112211/080-26599990) नंबर पर कॉल करें ।
👉 अब आप से आपका Card number और Account number इंटर करने को बोलेंगे तो अपना full card number और account number इंटर करें ।
👉 फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में One Time PIN (OTP) भेजा जाएगा जो कि 2 दिन तक वैलिड होगा ।
👉 अब आप इस पिन यूज कर के state bank of India के किसी भी ATM में जाकर (Banking > PIN Change) अपना नया पिन जनरेट कर सकते हैं ।
और भी पढ़ें………..👇
👉 SBI Saving Account Opening Process
👉 SBI Bank Account ka Balance kaise Check Kare
👉 How To Unhold My SBI Account
FAQ Related to Mobile se ATM Pin kaise banaye
ATM Pin कितने अंक का होता है?
एटीएम पिन 4 अंक का होता है।
Atm pin kaise banaye Bank of Baroda
उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी ATM का पिन बना सकते हैं। सभी का प्रोसेस एक जैसा ही रहता है।
SBI ATM pin generation sms not received
यदि आप घर बैठे एटीएम पिन कैसे बनाएं? उपर बताए गए स्टेप देखे और यदि 567676 पर SMS भेजते हैं PIN Generate करने के लिए लेकिन SMS Send ही नही हो रहा है या फिर OTP नही आ रहा है तो आपको अपने मोबाइल नंबर पर 10 रुपए का रिचार्च करना होगा। क्योंकि 567676 पर मैसेज सेंड करने के लिए 3 रूपये मेंन बैलेंस लगता है। जोकि रिगुलर रिचार्ज में नही होता है।
यह भी जाने
- बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
- बैंक खाता में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है?
- बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
तो दोस्तों ये थी जानकारी ATM Pin Code Generate करें की । आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी । यदि इससे संबंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके बताए । और इस पोस्ट को जरूर अपने मित्र-संम्बधी, Facebook, twitter में Share करें । और हमारे Website TechnicalRpost.in को फ्री में Subscribe / Follow करे, और नई पोस्ट की नोटिफिकेशन तुरंत पाए ।
Related Post
- UPI lite क्या है? UPI lite transaction limit कितनी है?
- Application for Bank Statement in Hindi | Bank Statement Application in Hindi
- Application for Account Transfer in Bank | Application of Bank Account Transfer
- बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे | Bank Cheque book Application In Hindi
- Private, Government, Bank Me Job Kaise Paye | बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Atem pin
Mujhe ATM pin banani hai apne mobile se online Mujhe ATM pin banani hai apne mobile se online
Mujhe ATM pin banana ha apne mobile se kaise banaye
Mukesh
Atm pin code
Indian Bank
Pin
एटीएम
Atm
Atm pin
Mujhe Mujhe ATM pin banani hai apne ghar per apne mobile se
ATM pin
My atm pin
Hello
UPI pin set karwana hai.
Mohit dheemar
Mohit varma
Atm with pin card
Mobile se ATM pin Bena se
Mujhe pnb atm ki pin code banana hai
Pin ganrate
ATM pin code
Mujhe phone pe banana he atm nhi
1234