Table of Contents
बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – bank account band karne ke liye application in hindi
यदि आप अपना SBI Kiosk account close कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। और उस पर जहाँ से अकाउंट ओपेन कराए होगें वही से सील और साइन लगवाना होता है। तो इस पोस्ट में हमने बताया है कि बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank account band karne ki application in hindi लेकिन इससे पहले खाता बंद करने के नियम के बारे जान लेना भी जरूरी है। इसलिए नीचे बताए गए नियम को ध्यान से जरूर पढ़ें-
यह भी जानें PhonePe में अकाउंट कैसे बनाएं?
खाता बंद करने के नियम
- आप एक बार खाता बंद कराने के बाद उसे फिर से नही खुलवा सकते हैं।
- खाता बंद कराने से पहले आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जीरो करना होगा। या तो आप पैसे निकाल ले या दूसरे खाता में ट्रांसफर करवा लें।
- भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की कॉपी जरूर प्रिंट कर के रख लें।
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – bank account band karne ke liye application kaise likhe?
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र फार्मेट 1
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी,
भारतीय स्टेट बैंक सीधी (म.प्र.)
विषय:- खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय!
सविनय निवेदन है कि मै रोहित सोनी पिता श्री उदय प्रताप सोनी, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में अपना खाता खुलवाना चाहता हूँ। जिसके लिए मुझे किओस्क खाता संख्या 00000000123 बंद करवाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे खाता संख्या 00000000123 को बंद करने की महान कृपा करें।
दिनांक –
नाम रोहित सोनी
हस्ताक्षर –
बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi – khata band karne ke liye application
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र फार्मेट 2
सेवा में,
श्रीमान् शाखा प्रबंधक अधिकारी
भारतीय स्टेट बैंक सीधी (म.प्र.)
रोहित सोनी, पिता श्री उदय प्रताप सोनी
उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हिनौती नं.1
पोस्ट सलैया जिला सीधी (म.प्र.)
विषय:- आवेदक का बैंक अकाउंट नं. 00000000123 बंद किये जाने बावत्।
महोदय,
आवेदक निम्नानुसार निवेदन करता है कि:-
1 यह कि आवेदक उपरोक्त पते का स्थाई निवासी है।
2 यह कि आवेदक का खाता क्र. 00000000123 भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच कियोस्क में आपकी शाखा में संचालित है। जो कि चालू स्थित में है।
3 यह कि उपरोक्त वर्णित कंडिका क्र. 02 के खाता को आवेदक बंद करवाना चाहता है तथा भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में अपना खाता खुलवाना चाहता है।
4 यह कि आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड तथा कियोस्क बैंक के खाते कि पासबुक की छायाप्रति संलग्न करता है।
प्रार्थना
अतः महोदय से प्रार्थना है कि आवेदक का खाता क्र. 00000000123 को बंद किए जाने की कृपा करें ताकि आवेदक अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच में खुलवा सके।
स्थान – सीधी
दिनांक:-
आवेदक
रोहित सोनी
Bank account band karne ki application in hindi
खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र फार्मेट 3
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)
स्टेडियम रोड, सीधी म.प्र. (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहित सोनी (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर 00000000123 (अपना अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशि मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या 00000000123
नाम रोहित सोनी
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता ______________
संलग्न दस्तावेज :-
1. आधार कार्ड
2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
3. पास बुक कॉपी
धन्यवाद
विनीत
सुनील कुमार
दिनांक____
हस्ताक्षर
Khata band karne ke liye application kaise likhe Video
यह भी जाने