Table of Contents
Wi-Fi calling क्या है? और इसे activate कैसे करें?
आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि Wi-Fi calling क्या है और इसे activate कैसे करें । और भी इससे related कई जानकारियाँ । जैसे Wi-Fi Calling के क्या क्या फायदे हैं, क्या हम बिना SIM के wi-fi call कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े । हेलो दोस्तों मैं हूँ रोहित सोनी और “TechnicalRpost” में आपका स्वागत है ।
तो दोस्तों सबसे पहले क्लियर कर देता हूँ कि अभी तक सिर्फ दो कंपनी ने ही wi-fi calling की सुविधा चालू किये हैं जो कि Jio और Airtel है। इन्ही में ही यूज कर सकते हैं बाकी कंपनियो ने wi-fi calling अभी स्टार्ट नही किया है इसलिए अगर आपके पास jio, airtel का सिम है तभी आप wi-fi calling कर सकते है, नही तो आप wi-fi calling का लाभ नही ले सकते हैं और साथ ही आपका जो स्मार्ट फोन है वो भी wi-fi calling को सपोर्ट करता हो ।
अगर आपको नही पता कि आप फोन wi-fi calling को सपोर्ट करता है या नही तो आप जिओ की वेबसाइट में जाकर अपने फोन के बारे में पता कर सकते हैं अगर आपका स्मार्ट फोन wi-fi calling सपोर्ट करता होगा तो वहॉं पर लिखा होगा । wi-fi calling चेक करने के लिए नीचे दिए गए link पर जाकर सर्च कर सकते हैं ।
wi-fi calling compatible handsets check
अगर आप Airtel User है तो भी wi-fi calling कर सकते है इसका भी प्रोसेस सेम ही है ।
फिर भी अगर आप चाहते है कि airtel की वेबसाइट में जाकर चेक करें तो कर सकते हैं ।
Wi-Fi Calling Activate कैसे करें?
अगर आपका स्मार्ट फोन wi-fi calling को सपोर्ट करता है तो उसे activate कैसे कर सकते है–
Step : 1 सबसे पहले आप मोबइल की setting पर जाएं और फिर connection पर जाना है ।
Step : 2 अब आपके सामने एक wi-fi calling का Option मलेगा आपको उसे on करना हैं ।
ये सब setting करने के बाद आपके फोन में सबसे ऊपर wi-fi calling का icon दिखाई देने लगेगा ।
कुछ इस प्रकार से___
अब दोस्तों मन में सवाल यह होता है कि अगर फोन में wi-fi calling enable है तो हमे क्या फायदा होने वाला है ।
wi-fi calling से क्या फायदा है?
तो दोस्तों क्या हम बिना सिम के काल कर सकतें हैं जब wi-fi calling activate हो, तो ऐसा कुछ भी नहीं है । अगर आप के फोन में सिम नही है तो आप कॉल नही कर सकते हो यह सिर्फ उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके घर में ब्रॉडबैंड लगा हुआ है । या फिर वह office में हो और वहाँ पर ब्रॉडबैंड लगा हो लेकिन उनके जो फोन के सिग्नल बहुत कम आते हो जिसकी वजह से कॉल सही तरीके से नही कर पाते हो । तो अब उस स्थिति में wi-fi calling के द्वारा calling कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके फोन में सिम होना जरुरी है और उसमें थोड़े basic signal होने चाहिए ।
जिससे की आपकी कॉल कनेक्ट हो सके एक बार कॉल कनेक्ट होने के बाद आपका wi-fi calling के जरिये internet आ रहा है तो आपकी जो कॉल है वह बिल्कुल सही होगी और जो समस्या कम सिग्नल होने पर आ रही थी वह अब दूर हो जाएगी । यही इसका फायदा है
यह भी जाने
👉 कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी
👉 कम्प्यूटर के कुछ टिप्स & ट्रिक्स
तो दोस्तों ये थी जानकारी Wi-Fi calling क्या है और इसे active कैसे करें । यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके बताएं । और इस पोस्ट को जरूर अपने मित्र–सम्बंधी, Facebook, twitter में Share करें । और हमारे Website TechnicalRpost.in को फ्री में Subscribe / Follow करे ।
हमारे ब्लाग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !!