Skip to content

Wi-Fi calling क्या है? और इसे activate कैसे करें?

Wi-Fi calling क्या हैऔर इसे activate कैसे करें?

 

आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कि  Wi-Fi calling क्या है और इसे activate कैसे करें और भी इससे related कई जानकारियाँ जैसे Wi-Fi Calling के क्या क्या फायदे हैं, क्या हम बिना SIM के wi-fi call कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े हेलो दोस्तों मैं हूँ रोहित सोनी  और TechnicalRpostमें आपका स्वागत है

Wi-Fi calling क्या है ? और इसे activate कैसे करें?
Wi-Fi calling क्या है ? और इसे activate कैसे करें?

 

तो दोस्तों सबसे पहले क्लियर कर देता हूँ कि अभी तक सिर्फ दो कंपनी ने ही wi-fi calling की सुविधा चालू किये  हैं जो कि Jio और Airtel है। इन्ही में ही यूज कर सकते हैं बाकी कंपनियो ने wi-fi calling अभी स्टार्ट नही किया है इसलिए अगर आपके पास jio, airtel का सिम है तभी आप wi-fi calling कर सकते है, नही तो आप wi-fi calling का लाभ नही ले सकते हैं और साथ ही आपका जो स्मार्ट फोन है वो भी wi-fi calling को सपोर्ट करता हो ।

 

अगर आपको नही पता कि आप फोन wi-fi calling को सपोर्ट करता है या नही तो आप जिओ की वेबसाइट में जाकर अपने फोन के बारे में पता कर सकते हैं अगर आपका स्मार्ट फोन wi-fi calling सपोर्ट करता होगा तो वहॉं पर लिखा होगा । wi-fi calling चेक करने के लिए नीचे दिए गए link पर जाकर सर्च कर सकते हैं ।

wi-fi calling compatible handsets check

 

अगर आप Airtel User है तो भी wi-fi calling कर सकते है इसका भी प्रोसेस सेम ही है ।

फिर भी अगर आप चाहते है कि airtel की वेबसाइट में जाकर चेक करें तो कर सकते हैं ।

 

Wi-Fi Calling Activate कैसे करें?

अगर आपका स्मार्ट फोन wi-fi calling को सपोर्ट करता है तो उसे activate कैसे कर सकते है

 

Step : 1 सबसे पहले आप मोबइल की setting पर जाएं और फिर  connection पर जाना है ।

 

 

WiFi Calling Kya Hai

Step : 2 अब आपके सामने एक wi-fi calling का Option मलेगा आपको उसे on करना हैं ।

 

WiFi Calling

 

ये सब setting करने के बाद आपके फोन में सबसे ऊपर wi-fi calling का icon दिखाई देने लगेगा ।

कुछ इस प्रकार से___

 

WiFi Calling

अब दोस्तों मन में सवाल यह होता है कि अगर फोन में wi-fi calling enable है तो हमे क्या फायदा होने वाला है ।

 

wi-fi calling से क्या फायदा है?

 

तो दोस्तों क्या हम बिना सिम के काल कर सकतें हैं जब wi-fi calling activate हो,  तो ऐसा कुछ भी नहीं है । अगर आप के फोन में सिम नही है तो आप कॉल नही कर सकते हो यह सिर्फ उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके घर में ब्रॉडबैंड लगा हुआ है । या फिर वह office में हो और वहाँ पर ब्रॉडबैंड लगा हो लेकिन उनके जो फोन के सिग्नल बहुत कम आते हो जिसकी वजह से कॉल सही तरीके से नही कर पाते हो । तो अब उस स्थिति में wi-fi calling के द्वारा  calling कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके फोन में सिम होना जरुरी है और उसमें थोड़े basic signal होने चाहिए ।

 

जिससे की आपकी कॉल कनेक्ट हो सके एक बार कॉल कनेक्ट होने के बाद आपका wi-fi calling के जरिये internet आ रहा है तो आपकी जो कॉल है वह बिल्कुल सही होगी और जो समस्या कम सिग्नल होने पर आ रही थी वह अब दूर हो जाएगी । यही इसका फायदा है

 

यह भी जाने

                   👉 कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी 

                   👉   कम्प्यूटर के कुछ टिप्स & ट्रिक्स

                  👉  computer shortcut keys

तो दोस्तों ये थी जानकारी Wi-Fi calling क्या है और इसे active कैसे करें यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके बताएं  और इस पोस्ट को जरूर अपने मित्रसम्बंधी, Facebook, twitter में Share करें और हमारे Website TechnicalRpost.in को फ्री में Subscribe / Follow करे

 

हमारे ब्लाग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !!

 

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.