Skip to content

कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित 225 प्रश्नोत्तर | GK question answer on computer

कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्नोत्तर जो आपके लिए बहुत काम के हैं आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए।

कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्नोत्तर – GK question answer on computer

1. साइबर क्राइम है ?
👉हैकिंग , स्टॉकिंग तथा सर्विस आघात की मनाही
2. कम्प्यूटर स्क्रीन में दिखने वाले सभी दृश्य कितने रंगों से मिलकर बने होते हैं?
👉केवल तीन ( Red, Green, Blue ) रंगों से
3. ई – मेल पते के दो भाग होते हैं ?
👉प्रयोगकर्ता का नाम व डोमेन का नाम
4. सबसे कम एक्सेस समय है ?
👉कैश मेमोरी का
5. डिजिटल फाइलें जो ई – मेल में संबंध्द हो सकती हैं ?
👉संगीत , डॉक्यूमेंट्स तथा फोटो
6. फाइलें जिन्हें ई – मेल अटैचमेंट द्वारा भेजा जा सकता है ?
👉टैक्स्ट फाइल , ऑडियो फाइल तथा वीडियो फाइल
7. डाटा का एकवचन है ?
👉डेटम
8. ब्लॉग शब्द जिन दो शब्दों का संयोजन है , वे हैं ?
👉वेवलॉग
9. ईरान के कम्प्यूटरों में पकड़ा गया स्टक्सनेट वर्म ( कृमि ) है ?
👉नाभिकीय सेन्ट्रीफ्यूज़ों को नष्ट करने का एक द्वैषपूर्ण प्रोग्राम
10. कमान्ड्स को ले जाने की प्रक्रिया है ?
👉एकजीक्यूटिंग
11. की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते हैं ?
👉फंक्शन कीज
12. योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा यंत्र प्रायः कहा जाता है ?
👉निर्णय विश्लेषण यंत्र
13. कार में लगा हुआ गति मापक यंत्र निरूपित करता है ?
👉एनालॉग कम्प्यूटर
14. निःशुल्क ई – मेल सेवा प्रदाता है ?
👉हॉटमेल , रेडिफमेल तथा याहू
15. हार्ड डिस्क , डीवीडी , रोम , कैश मेमोरी तथा स्टैटिक रैम में से सबसे तेज मेमोरी है ?
👉कैश मेमोरी
16. लिखित प्रोग्राम , जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है ?
👉सॉफ्टवेयर
17. कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है ?
👉कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
 

 

कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रश्नोत्तरी
कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी

 

 

18. इनपुट यूनिट, आउटपुट यूनिट, मेमोरी यूनिट तथा बेसिक यूनिट में से कम्प्यूटर का घटक ( भाग ) नहीं है ?
👉बेसिक यूनिट
19. माइक्रोसॉफ्ट है ?
👉सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
20.  विप्रो कंपनी के प्रमुख हैं ?
👉अजीम प्रेमजी
21. मेन्यू में सूची होती है ?
👉कमांड की सूची
22. वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है ?
👉डिस्क स्पेस पर
23. गूगल, अल्टाविस्टा, साइंस डायरेक्ट तथा ऑरकुट में से सर्च इंजन नहीं है ?
👉ऑरकुट
24. बाइडू, पैकेट्स तथा कूकीज में से एक सर्च इंजन है ?
👉बाइडू
25. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में रहेगा ?
👉30 दिन
26. सिम ( SIM ) का पूरा स्वरूप है ?
👉सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल
27. आई. सी. टी. ( ICT) का तात्पर्य है ?
👉इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
28. एस. एम. एस. का अर्थ है ?
👉शार्ट मैसेजिंग सर्विस
29. किसी अज्ञात / अपरिचित द्वारा नेटवर्क के माध्यम से किसी व्यक्ति केकम्प्यूटर सिस्टम में प्रवेश उसकी सहमति के बिना गोपनीय डाटा और जानकारी के साथ हस्तक्षेप करना कहलाता है ?
👉हैकिंग
30. कम्प्युटर हैकर है ?
👉एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्पयूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता
31. भारत की सबसे बड़ी ई – कॉमर्स कंपनी है ?
👉एम – जंक्शन
32. ʻ स्काई ड्रइव ʼक्लाउड कम्प्यूटिंग सेवा है ?
👉माइक्रोसॉफ्ट की
33. कभी – कभी समाचारों में दिखने वाला ʻ प्रोजेक्ट लून ʼ संबंधित है ?
👉बेतार – संचार प्रौद्योगिकी से
34. आई. बी. एम. ( IBM ) का पूर्ण रूप है ?
👉इंटरनेशनल बिज़नेस मशीन
35. एच. टी. एम. एल. ( HTML ) का विस्तृत रूप है ?
👉हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ( Hyper Text Mark-up Language )
36. URL का विस्तृत रूप है ?
👉यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
37. FTP का विस्तृत रूप है ?
👉फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
38. SMPS का विस्तारण है ?
👉स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई
39. UPS का विस्तृत रूप है ?
👉अनइन्टिप्टेड पावर सप्लाई
40. ʻ फ्लैश मेमोरी ʼ के बारे मे सही कथन नहीं है ?
👉यह सामान्य यांत्रिक डिस्क ड्राइव से अत्यधिक सस्ता है
41. एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक हा स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा ?
👉लोकल एरिया नेटवर्क
42. LAN का विस्तृत रूप है ?
👉लोकल एरिया नेटवर्क
43. एक डेटाबेस में फील्ड होती है ?
👉जानकारी की श्रेणी
44. कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है ?
👉अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट से
45. कम्प्यूटर शब्दकोश में CD अक्षरों का प्रयोग किया जाता है ?
👉कॉम्पैक्ट डिस्क के लिए
46. वर्ल्ड वाइज वेब में पहुंचा जा सकता है ?
👉HTTP प्रोटोकॉल द्वारा
47. HTTP का पूरा नाम है ?
👉हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
48. कम्प्यबटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अदिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है ?
👉चुंबकीय टेप एवं डिस्क
49. प्रिंटर, कम्पाइलर, माउस तथा की – बोर्ड में से कम्प्यूटर हार्डवेयर नही है ?
👉कम्पाइलर
50. चुंबकीय टेप, प्रिंटर, एसेम्बलर तथा CRT में से हार्डवेयर नहीं है ?
👉एसेम्बलर
 
 
51. माउस, प्रिंटर, मॉनीटर तथा एक्सेल में से कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?
👉एक्सेल
52. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहते है ?
👉CPU ( सेन्ट्रल प्रोसेसिंग मशीन )
53. प्रिंटर, की – बोर्ड, माउस तथा प्रचालन तंत्र में से एक यंत्र सामाग्री नहीं है ?
👉प्रचालन तंत्र
54. इंडेक्स होल संबंधित है ?
👉फ्लॉपी डिस्क से
55. IRQ 6 सामान्यतः दिया जाता है ?
👉फ्लॉपी ड्राइव कंट्रोलर को
56. कम्प्यूटर के बेसिक फंक्शन्स को प्रोग्राम नियंत्रित करता है, वह है ?
👉ऑपरेटिंग सिस्टम
57. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है ?
👉CPU
58. वह सॉफ्टवेयर, जो शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
👉पेज मेकर, वर्ड स्टार तथा एम. एस. वर्ड
59. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है ?
👉एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
60. ʻ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ʼ उदाहरण है ?
👉एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
61. वर्ड डॉक्यूमेंट, वीडियो या mp3 प्रकार हैं ?
👉फाईल के
62. तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है ?
👉समेकित परिपथ
63. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु – रूपकरण संभव हो सका है ?
👉समाकलित परिपथ चिप्स के प्रयोग से
64 कम्प्यूटर में उपयोग आन वाली IC चिप्स बनी होती है ?
👉सिलिकॉन से
65 इंटीग्रेटेड सर्किट ( IC ) चिप पर परत लगाई जाती है ?
👉सिलिकॉन की
66. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्धचालक चिप बनी होती है ?
👉सिलिकॉन की
67. एक नवीनतम पदार्थ जिसका कम्प्यूटर चिप्स के उत्पादन में प्रयोग हो रहा है ?
👉सिलिकॉन
68. IC चिपों का निर्माण किया जाता है ?
👉सेमीकंडक्टर से
69. IC के वर्गीकरण के आधार है ?
👉ट्रांजिस्टरों की संख्या
70. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
👉मोडेम
71. OMR का तात्पर्य है ?
👉ऑप्टिकल मार्क रीडर
72. वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर – पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त रिया जाता है ?
👉OMR का
73. वीडियो मेल से हम भेज सकते हैं ?
👉ग्राफिक्स, वीडियो क्लिप्स, तथा वीडियो मैसेज
74. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है ?
👉दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
75. टेलीफोन लाइन की सहायता से विश्वभर के कम्पमयूटरों के मध्य आंकड़ों ( डाटा ) का आदान – प्रदान करने के वास्ते आवश्यक है ?
👉मोडेम
76. माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन से जोड़ता है ?
👉मोडेम
77. ऐसी युक्ति जो आंकड़ों को आवेगों में परिवर्तित करती है तथा उन्हें टर्मिनल से कम्प्यूटर को और कम्प्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन पर संप्रेषित करती है, वह है ?
👉मोडेम
78. मोडेम एक हार्डवेयर युक्ति तहै, जो जोड़ती है
👉टेलीफोन लाइन और कम्प्यूटर
79. राउटर, हब तथा स्विच में से कनेक्टिंग डिवाइस है ?
👉उपरोक्त सभी
80. रोम मेमोरी है ?
👉केवल पढ़ने के लिए
81. सेलेरोन, पेंटियम और कोर क्रम प्रारूप हैं ?
👉कम्प्यूटर प्रोसेसर के
82. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को कहते हैं ?
👉ROM
83. स्मृति में आंकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है ?
👉पता
84. CD ROM का पूर्ण रूप है ?
👉कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
85. कम्प्यूटर के सेदर्भ में RAM का तात्पर्य है ?
👉रेन्डम एक्सेस मेमोरी से
86 कम्प्यूटर की पॉवर बंद करने पर जिस शार्ट टर्म मेमोरी का डाटा स्वतः खत्म हो जाता है, वह है ?
👉RAM
87. ड्रम पेन प्लॉटर, CRTमॉनाटर, ईयर – फोन्स, डिजिटल कैमरा में से आउटपुट युक्ति नहीं है ?
👉डिजिटल कैमरा
88. वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट उदाहरण हैं – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहां पर डाटा एंट्री की जाती है, कहलाती है ?
👉सेल
89. कोबोल है ?
👉कम्प्यूटर भाषा
90. ओरेकल है ?
👉डाटा सॉफ्टवेयर
91. BASIC, C, FAST तथा FORTRAN में से कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?
👉FAST
92. जावा , सी++, रोम तथा पेंट पास्कल में से कम्प्यूटर की भाषा नहीं है ?
👉रोम
93. BASIC, COBOL, FORTRAN तथा PASCAL में से वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?
👉FORTRAN
94.बेसिक है ?
👉प्रोसीजरल भाषा
95. असेम्बलर का कार्य है ?
👉असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
96. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है ?
👉मशीनी भाषा
97. यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu .us है , तो यह है ?
👉USA ( अमेरिका ) में एक शैक्षणिक संस्था
98. वैलिड ( वैध ) डोमेन नेम एक्सटेंशन हैं ?
👉.com, .gov तथा .net
99. किसी संगठन की वेबसाइट का .com अंश सूचित करता है ?
👉कामर्शियल
100. सिग्नल की शक्ति ( स्ट्रेंथ ) कम हुए बिना नेटवर्क की लंबाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे ?
👉रिपीटर का
 
 
101. कम्प्यूटर शब्दाबली में U.S.B. का पूर्ण रूप है ?
👉यूनिवर्सल सीरियल बस
102. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?
👉मदर बोर्ड
103. IC चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है ?
👉IBMसिस्टम / 360
104. Ex-OR फंक्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यकता होती है ?
👉न्यूनतम 4 NAND गेट की
105. व्यापक पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कम्प्यूटर वायससों में से एक की डिजाइन MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने के लिए की गइ थी । वायरस का नाम है ?
👉माइकल एंजिलो
106. विश्व कम्प्यूटर साक्षारता दिवस मनाया जाता है ?
👉2 दिसंबर को
107. विश्व का सबसे सस्ता ʻ टैबलेट पी.सी. ʼ होने का दावा किया गया है ?
👉आकाश के बारे में
108.. विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है ?
👉आंध्र प्रदेश सरकार की
109. विद्या वाहिनी परियोजना बल देती है ?
👉कम्प्यूटर शिक्षा पर
110. पहला कम्प्यूटर बनाया गया था ?
👉चार्ल्स बैबेज द्वारा
111 इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया ?
👉डॉ. एलन एम. टूरिंग ने
112. कम्प्यूटर का जनक कहा जाता है ?
👉चार्ल्स बैबेज को
113. डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया ?
👉ब्रिटेन में
114. ʻ 2G स्पेक्ट्रम में अक्षर  ʻGʼ प्रयुक्त है ?
👉जेनरेशन के लिए
115. एक पेन ड्राइव है ?
👉एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ऐकक
116. ʻ माउस ʼ है ?
👉इनपुट डिवाइस
117.मॉनीटर, प्रिंटर, माउस तथा प्लॉटर में से आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
👉माउस
118. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस है ?
👉क-बोर्ड
119. कम्प्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी लगभग 40 वर्ष पूर्व बनाई गई थी । उस समय यह बना था ?
👉लकड़ी का
120. माउस को दो बार क्लिक करने पर सूचना जाती है ?
👉CPU पोर्ट
121. की-बोर्ड के केबल को कम्प्यूटर के जिस पोर्ट पर लगाते हैं, वह है ?
👉USB Port
122. पुराने और प्रयुक्त कम्प्यूटरों या उनके पुर्जों के असंगत / अव्यवस्थित निपटान के कारण, ई अपशिष्ट के रूप में पर्यावरण में निर्मुक्त होते हैं ?
👉बेरिलियम, कैडमियम, क्रोमियम, पारद एवं सीसा
123. साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है ?
👉इंटरनेट
125. इंटरनेट है ?
👉कम्प्यूटर पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सूचनाओं का तत्र
125. प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं, वह होता है ?
👉होम पेज
126. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा है ?
👉डायल-अप-सर्विस
127. इंटरनेट कार्य करता है ?
👉केवल पैकेट स्विचिंग पर
128. MS DOS का सर्वप्रथम विमोचन हुआ था ?
👉सन् 1981 में
129. ब्लूटूथ तथा वाई-फाई के बीच यह अंतर है कि ?
👉ब्लूटूथ 2.4GHz रेडियो आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है
130. गूगल की मुफत पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान कलने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है ?
👉मंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
131. कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं ?
👉निकनेट
132. आभासी निजी परिपथ ( Virtual Private Network ) है ?
👉यह निजी इंटरनेट पर बना कम्प्यूटर परपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है
133. फिजिकल और नेटवर्क लेयर के बीच पाई जाती है ?
👉डाटा लिंक लेयर
134. भारत ने सुपरकम्प्यूटर परम का निर्माण किया ?
👉पुणे में
135. साइबर आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ʻ सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग ʼ ने एक नए सॉफ्टवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं ?
👉नयन
136. भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कम्प्यूटर का नाम है ?
👉परम
137. भारतीय सुपरकम्प्यूटर का जनक कहलाता है ?
👉विजय भाटकर
138. सुपरकम्प्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है ?
👉बिट तक
139. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपरकम्प्यूटर परियोजना है ?
👉अनुपम
140. सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कम्प्यूटर है ?
👉सुपरकम्प्यूटर
141. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?
👉चीन का सनवे ताइहुलाइट
142. विश्व का द्रुतगम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाता है ( नवंबर , 2017 ) ?
👉पेटफ्लॉप्स
143. सुपरकम्प्यूटर ʻ मेजिक क्यूब ʼ को बनाया है ?
👉चीन ने
144. Y2K समस्या का संबंध है ?
👉ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढने से
145. मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा ?
👉क्वांटम कम्प्यूटर
146. WLL का अर्थ है ?
👉वायरलेस इन लोकल लूप
147. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) स्थित है ?
👉देहरादून में
148. BASIC , C++, JAVA तथा पेंट ब्रश में से कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
👉पेंट ब्रश
149. वह उद्योग, जो चुंबकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक प्रयोगकर्ता है ?
👉बैंक
150. IRC का तात्पर्य है ?
👉इंटरनेट रिले चैट
 
 
151. CAD का तात्पर्य है ?
👉कम्प्यूटर एडेड डिज़ाइन
152. शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है ?
👉ई-गवर्नेन्स
153. कम्प्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है ?
👉अपनी गति से, शुध्दता से तथा स्मृति से
154. मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है ?
👉ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज
155. कम्प्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है ?
👉मल्टीमीडिया
156. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक ही समय पर एक से अधिक उपयोग की क्षमता को कहते है ?
👉मल्टी टास्किंग
157. जिस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है, वह है ?
👉माइक्रो कम्प्यूटर
158. एक डिजिटल घड़ी में हो सकता है ?
👉इम्बेडेड कम्प्यूटर
159. लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है ?
👉सेमीकंडक्टर लेजर
160. डेस्क टॉप छपाई के लिए आमतौर पर प्रयोग किय जाता है ?
👉लेज़र प्रिंटर का
161. डेजी व्हील प्रिंटर है ?
👉एक इम्पैक्ट प्रिंटर
162. इंटरनेट पर www का अर्थ है ?
👉वर्ल्ड वाइड वेब
163. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कारक माना जाता है ?
👉टिम बर्नर्स – ली को
164. वर्ल्ड वाइड वेब एक हाइपर मीडिया सिस्टम है , क्योंकि यह ?
👉दूसरे कम्प्यूटर संसाधनों को जोड़ता है
165. साइबर स्पेस, अपलोड, प्रकाशीय भंडारण तथा मोडेम में से सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावला नहीं है ?
👉प्रकाशीय भंडारण
166. ब्लू टूथ तकनीक ?
👉उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण की अनुमति देती है
167. सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है ?
👉प्रोटोकॉल, लॉगिन, आर्ची
168. सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी है ?
👉लॉगिन, मोडेम, पासवर्ड
169. डेटा कम्युनिकेशन के लिए नियमों का संघ ( सैट ऑफ रूल्स ) कहलाते है ?
👉प्रोटोकॉल्स
170. साइबर लॉ की शब्दावली में ʻDOSʼ का अर्थ है ?
👉डिनायल ऑफ सर्विस
171. जंक ई-मेल को कहते हैं ?
👉स्पैम
172. एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है ?
👉ई-मेल बाम्बिन्ग
173. याहू, गूगल एवं MSN है ?
👉इंटरनेट साइट्स
174. गूगल ने जिस वेब ब्राउजर को विकसित किया था, वब है ?
👉क्रोम
175. WIMAX संबंधित है ?
👉संचार प्रौद्योगिकी से
176. कम्प्यूटर वायरस होता है , एक ?
👉सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
177. कम्प्यूटर में फैलने वाला वायरस ?
👉कम्प्यूटर प्रोग्राम
178. कम्प्यूटर वायरस है ?
👉ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके
179. कम्प्यूटर वायरस होता है ?
👉विनाशक प्रोग्राम
180. एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतिया स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है ?
👉वायरस
181. संचार नेटवर्क / प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग बचाता है ?
👉अनधिकृत आक्रमण से
182. अमेरीकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है, जो कि बहुजन-इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है, इसे कहते है ?
👉यूनिक्स
183. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्चारमेन्ट विंडोज-3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?
👉वर्ष 1990 में
184. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया ?
👉माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
185. माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है ?
👉मैगनेट्रान ट्यूब
186. कम्प्यूटर में स्मृति का मापन किया जाता है ?
👉सेमीकंडक्टर, मैग्नेटिक एवं ऑप्टिकल
187. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है ?
👉बिट्स के द्वारा
188. द्वि-आधारी ( बाइनरी ) संख्योएं हैं ?
👉0 और 1
189. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?
👉111
190. बाइनरी भाषा बनी है ?
👉2 अंकों की
191. सेल्फ कॉम्प्लिमेंटरी कोड है ?
👉5211 कोड
192. 1+1 का द्विधारी योग होगा ?
👉0 तथा कैरी
193. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है । एक बाइट बना होता है ?
👉आठ द्वि-आधारी अंकों का
194. 8-बिटों के समूह को कहते हैं ?
👉बाइट
195. एक बाइट बराबर होता है ?
👉8बिट्स के
196. ʻबिट᭘ ʼ छोटा रूप है ?
👉बाइनरी डिजिट का
197. कम्प्यूटर में शब्द की लंबाई नापी जाती ?
👉बिट्स से
198. 1025 किलोबाइट बराबर होता है ?
👉1 मेगाबाइट के
199. एक किलोबाइट समान है ?
👉1024बाइटों के
200. KB, MB, GB तथा TB में न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई है ?
👉KB
201. यूनीकोड इनकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का प्रतिनिधित्व करती है ?
👉16 बिट के समूह में
202. कम्प्यूटर में जहां ऐसेसिरीज़ जुड़ती हैं , उसे कहते है ?
👉पोर्ट
203. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करता है ?
👉सिस्टम के अनाधिकृत एक्सेस से
204. सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली जिसे उपयोगकर्ता के ई-मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते हैं, वह है ?
👉फिंगर
205. डिजिटर कम्प्यूटर कार्य करता है ?
👉लॉजिकल सिध्दांत पर
206. कम्प्यूटिरिंग, प्रोसेसिंग, अंडरस्टैंडिंग तथा आउटपुटिंग में से कम्प्यूटर नही करता है ?
👉अंडरस्टैंडिंग
207. एक कम्प्यूटर आंकड़ों की त्रुटियां प्रदर्शित करता है ?
👉बग
208. OMR का तात्पर्य है ?
👉ऑप्टिकल मार्क रीडर
209. दुनिया की पहली हार्ड डिस्क के निर्माता है ?
👉IBM
210. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है ?
👉टेक्स्ट एडिटर की
 211. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
👉वार्म बूटिंग
212. बंद कम्प्यूटर को स्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
👉कोल्ड बूटिंग
213. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
👉प्रोग्राम
214. डिफ़ॉल्ट रूप से दस्तावेज़ में शीर्ष मार्जिन है ?
👉1 इंच
215. स्टोरेज डिवाइस, जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे कहते हैं ?
👉रैड
216. कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने के लिए किन कुंजियों के संयोजन का प्रयोग किया जाता है ?
👉कंट्रोल+आल्ट+डिलीट
217. कम्पयूटर बन्द होने पर कहाँ से के कन्टेन्टस निकल सकते हैं ?
👉मैमोरी
218. प्वाइंटर किस पर रखा होता है, जब वह हाथ के आकार का हो जाता है ?
👉हाइपरलिंक
219. ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन कहाँ पर स्थित होते हैं ?
👉स्टैंडर्डटूल बार
220. BIT का पूरा रूप है ?
👉बाइनरी डिजिट
221. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु अनिवार्य डिवाइस है ?
👉वेबकैम
222. टैब के माध्यम से आगे ले जाने के लिए की संयोजन है ?
👉Ctrl + Tab
223. इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए जरूरी चार बातें क्या है ?
👉मोडेम, कंप्यूटर, पीडीए और आईएसपी
224. Floppy Disk का अविष्कार कब हुआ था ?
👉सन् 1970 में
225. ई – मेल का विस्तृत रूप है ?
👉इलेक्ट्रानिक मेल
 
 
 
👇👇👇👇👇
 
 

 

आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी । यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके बताये । और इस पोस्ट को जरूर अपने FriendsRelative को, Facebook, twitter WhatsApp जैसे सोशल मीडिया में जरूर Share करें । और हमारे Website TechnicalRpost.in को फ्री में Subscribe Follow करे, और नई पोस्ट की नोटिफिकेशन तुरंत पाए ।

 

 

यहाँ तक आने के लिए आपका धन्यवाद !!
Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

2 thoughts on “कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित 225 प्रश्नोत्तर | GK question answer on computer”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.