बैंक खाते में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें, Bank me signature change application in hindi, बैंक में सिग्नेचर कैसे चेंज करें?
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की बैंक खाते में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें (Bank me signature change application in hindi) यहाँ पर हम कई फार्मेट में आवेदन लिखा हूँ इनमें से आप कोई भी फार्मेट यूज कर सकते हैं। और उनमें अपनी जानकारी को लिखकर बैंक में दे सकते हैं।
Table of Contents
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें – Bank me signature change application in hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक सीधी, मध्य प्रदेश (अपने बैंक का नाम, पता लिखे)
विषय – हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं रोहित सोनी (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा खाता संख्या 0000123456 है। मैं अपने खाते से संलग्न हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते से संलग्न हस्ताक्षर को जल्द से जल्द बदल दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
पुराना हस्ताक्षर : …………..
नया हस्ताक्षर : ……………..
आपका विश्वासी
नाम- (अपना नाम लिखे)
A/c no. – (अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंबर – (मोबाइल नंबर लिखें)
दिनांक – ………………..
हस्ताक्षर : …………….
नोट: बैंक एप्लीकेशन के साथ सिग्नेचर चेंज फॉर्म या बैंक का निर्धारित फॉर्म भरने के लिए कह सकते हैं। और इसके साथ अन्य डाक्यूमेंट्स (पासबुक और फोटो) भी मांग सकते है।
बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र – Bank mein Signature Change Karne ke Liye Application
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक आफ इंडिया सीधी, मध्य प्रदेश (बैंक की शाखा का नाम लिखे)
विषय :- बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम रोहित सोनी है मेरा पिछले 5 वर्षों से आपके बैंक की शाखा में खाता है जिसका खाता नंबर 0000123456 यह है। मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं किंतु पिछले कुछ दिनों में मैं अपने खाते की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ। जिससे महोदय सुरक्षा कारणोंवश मैं अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलना चाहता हूँ।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे Bank Account के पुराने हस्ताक्षर को नए हस्ताक्षर में बदलने की कृपा करें मेरा नया हस्ताक्षर (यहां पर अपना नया हस्ताक्षर करें) यह है।
बैंक खाते का पुराना हस्ताक्षर (Old Signature)
बैंक खाते का नया हस्ताक्षर (New Signature)
सधन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम :- रोहित सोनी
खाता संख्या :- 0000123456
पता :- सीधी, मध्य प्रदेश
मोबाइल नम्बर :- xxxxxxxxxx
हस्ताक्षर :- xyz
दिनांक :- ……….
बैंक खाते में हस्ताक्षर चेंज करने के कारण
सिक्योरिटी के लिए अपना हस्ताक्षर चेंज कर सकते हैं यदि आप को लगता है की आपका हस्ताक्षर और आसानी से बना सकता है तो आपको अपना हस्ताक्षर बैंक में बदलने की जरूरत है।
हस्ताक्षर बहुत पुराना हो गया है और अब आप इसे बदलना चाहते हैं तो भी बदल सकते हैं।
अगर आप अपने बैंक अकाउंट में किए गए हस्ताक्षर (Sign) को भूल गए हैं या फिर आपको इसे बनाने में दिक्कत होती है तो भी आप अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर चेंज कर सकते हैं।
और भी कोई रीजन हो सकता है अपना साइन चेंज करने का।
FAQ
बैंक में हस्ताक्षर मैच न मिलने पर क्या करे?
यदि आपका हस्ताक्षर बैंक में मैच नही कर रहा है तो आप इसे चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको एक बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने हेतु आवेदन लिखकर बैंक में जमा करना होता है।
बैंक में हस्ताक्षर बदलने का शुल्क कितना है?
इसके लिए कोई भी पैसा नही लगता है आप जितनी वार चाहे हस्ताक्षर चेंज करवा सकते हैं।
बैंक हस्ताक्षर बदलने के लिए डाक्यूमेंट्स
बैंक पासबुक, और फोटो
Conclusion
दोस्तों ये थी जानकारी बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें (Bank me signature change application in hindi) अगर आपको अपने बैंक खाते की सिग्लेचर को बदलना है तो आप इस आवेदन को लिखकर बैंक में जमा कर दीजिए आपका हस्ताक्षर 24 घंटे के अंदर चेंज कर दिया जाएगा। उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि इससे संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बोक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद
यह भी पढ़ें –
बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
ATM Card Band Karne ke Liye Application kaise likhe?
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
SBI बैंक में पैसे जमा करने की पर्ची कैसे भरते हैं?
Related Articles
Very nice information thanks
Welcome MohitBhai