Skip to content

BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।

दोस्तों Jio वोडाफोन आइडिया (Vi) और एयरटेल के रिचार्ज प्लान के प्राइसेस हाई होने के बाद अब यूजर्स के पास सिर्फ एक रास्ता बचता है कि, वो जाए बीएसएनएल के साथ और ऐसे में चूंकि बीएसएनल का नेटवर्क बहुत सारे इलाकों में नहीं है। अभी तक सिर्फ 2G में अटका हुआ है BSNL, लेकिन अब खबरें यह आ रही है कि BSNL ने अपने 10000 से ज्यादा जो मोबाइल टावर है उसको अपग्रेड कर दिया है 4G में।

BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।
BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।

BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।

अब ऐसे में आपके एरिया में बीएसएनल का 3G या फिर 4G नेटवर्क है या फिर नहीं है। वह हम कैसे पता कर पाएंगे, तो आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप पता कर पाएंगे कि, आपके एरिया में BSNL का 3G या 4G नेटवर्क है या फिर नहीं है। या फिर जो नेटवर्क अपग्रेड किया गया है वह सिर्फ शहरों में ही किया गया है।

तो चलिए बिना डिले किये जान लेते हैं कि हम कैसे पता कर पाएंगे कि हमारे एरिया में बीएसएनल का 3G 4G नेटवर्क है, या फिर नहीं है वह भी बिना सिम कार्ड के, दोस्तों सिम कार्ड अगर आपके पास है तो तब वैसे भी आप फोन में 4G या 3G नेटवर्क सेट करके चेक कर लोगे कि नेटवर्क आता है कि नहीं।

लेकिन अगर सिम कार्ड नहीं है, क्योंकि बहुत से लोगों ने नहीं रखा हुआ है क्योंकि उसका कवरेज उतना अच्छा नहीं है। अब खबरें यह आ रही है कि 10000 से ज्यादा उन्होंने टावर जो है सेटअप कर दिए हैं उसको अपडेट कर दिए हैं।

वैसे अगर देखा जाए तो सबसे सस्ता प्लान बीएसएनल का है लाजवाब अट्रैक्टिव जो भी कहिए वह सब कुछ आपको बीएसएनल में देखने को मिलेंगे, एक-एक प्लान आपको यहां पर देखने को मिलेगा जो की काफी किफायती दरों में आप लोगों को प्रोवाइड कराई जा रही है,

बहुत ही बढ़िया प्लान्स बीएसएनएल के हैं, लेकिन उसको मोबाइल में चलाने के लिए नेटवर्क भी तो होना चाहिए ना, तो चलिए देखते हैं कैसे चेक होगा तो इसके लिए नीचे लिक दी गई है जहां पर आप लोग जो है 3G/ 4G या फिर 5G चेक कर पाएंगे।

BSNL ka network kaise check kare

इसकी सारी प्रोसेस वीडियो में बता दिया है तो वीडियो देखकर आप भी चेक कर सकते हैं। तो उस पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर आ जाएंगे और कुछ इस टाइप से आपको जो है यहां पर वेबसाइट देखने को मिलेगा थोड़ा सा वेबसाइट लोड होने में डिले हो सकता है। थोड़ा सा वेट करेंगे तो यहां पर कुछ इस टाइप से आपको देखने को मिलेगा।

अब यहां पर मैप जो है वह लोड हो चुका है अब आपका कंट्री यहां पर सेलेक्ट कर देना है या फिर ऑटोमेटिक यह सेलेक्ट हो जाएगा उसके बाद यहां पर करियर को सेलेक्ट करना है। तो इस पर क्लिक करके आप अपना करियर सिलेक्ट करेंगे, यहां हमें बीएसएनल मोबाइल पर क्लिक कर देना है।

आप जिस कंपनी का चाहे उसका यहां से चेक कर सकते हैं, तो हमने यहाँ बीएसएनल मोबाइल पर क्लिक कर दिया उसके बाद आप जो है यहां पर सर्च हेयर आप लोगों को दिख रहा है ना इस पर क्लिक करेंगे, और अपना एरिया का नाम लिखेंगे जैसे मैं मध्यप्रदेश में कटनी जिला का देखना चाहता हूँ तो मैं यहां पर कटनी टाइप कर दूंगा और नीचे अपना एरिया को सेलेक्ट कर लूंगा। थोड़ी देर वेट करूंगा उसके बाद जो भी कटनी में इसका नेटवर्क होगा वह यहां पर शो कर देगा।

आप यहां पर देख सकते हो कटनी में जहाँ जहाँ भी BSNL नेटवर्क है वह शो कर रहा हैं, यहां पर ब्लू कलर टूजी का है ग्रीन कलर 3G का और ओरेंज कलर 4G का है। तो इस प्रकार से कटनी में यहां पर 3G या फिर 4G नेटवर्क है यहाँ पर इन्होंने दिखा दिया है तो इस तरीके से आप लोग जो है यहां पर देख सकते हो कि आपके एरिया में 3G या 4G नेटवर्क है या फिर नहीं है।

और साथ ही साथ अगर इसका सैटलाइट व्यू देखना चाहते हो तो आप यहां पर क्लिक करेंगे, इसके बाद हेयर बी गो पर क्लिक करके आप सेटेलाइट व्यू में मैप को देख सकते हैं।

या फिर चाहे तो आप स्ट्रीट मैप भी देख सकते हैं, इस तरीके से आप जो है किसी भी कंपनी का नेटवर्क अपने एरिया में चेक कर सकते हो, तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगों ने चेक किया होगा और आपके एरिया में शो हो रहा है या फिर नहीं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

तो उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगा बाकी आप बीएसएनल में पोर्ट कर रहे हो कि नहीं कमेंट सेक्शन में बतायें, हम मिलते है किसी नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद!

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.