SBI Bank Account Close Kaise Kare – SBI बैंक में अकाउंट बंद कैसे कराए?
हेलो दोस्तों, अगर आपका SBI में बैंक अकाउंट है और आप उसे बंद कराना चाहते हैं तो, इस पोस्ट में हमने बताया हैं कि sbi bank account band kaise kare? और इसके लिए क्या प्रोसेस होती है। तथा इसके लिए कितना चार्ज देना पड़ता है। सभी बातों के जवाब यहाँ पर मिल जाएंगे।
Table of Contents
हमें अपना बैंक अकाउंट क्यो बंद कराना पड़ सकता है?
तो दोस्तों जैसे कि पहले के समय में हम अपना अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवा लेते थे। जीरो बैलेंस के साथ, लेकिन अब कई बैंकों के नियम चेंज हो गये हैं जिसमें आपको मिनिमम रिक्वायर्ड बैलेंस मैन्टेन कर के रखना पड़ सकता हैं। अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपको इसकी पैनालिटी भरनी पड़ सकती है।
इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं जैसे कि आपको बैंक की सर्विस पसंद नही आती या फिर आपके पास एक ही बैंक की अलग-अलग ब्रांच पर अकाउंट है। तो आपको मिनिमम बैलेंस मैन्टेन करने में दिक्कत आ सकती है जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है। और आपको लोन लेने में परेशानी हो सकती है। तो आप ऐसे खाली पड़े बैंक अकाउंट जिनका आप यूज नही करते हैं तो आप उसे क्लोज करा सकते हैं।
Bank account ko band karane se pahale – अपना बैंक अकाउंट बंद कराने से पहले क्या करना चाहिए?
बैंक अकाउंट बंद कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे-
- आप अपना SBI Bank account close कराने के बाद उसे फिर से रिओपेन नही करा सकते हैं।
- इसलिए अगर कुछ काम बचा है तो उसे आप क्मप्लीट कर ले तभी बंद कराए।
- अकाउंट बंद कराने से पहले account का बैलेंश शून्य करें।
- भविष्य के लिए अपने बैंक अकाउंट का सारा स्टेटमेंट निकाल कर अपने पास रख लें।
SBI Bank Account Close Kaise Kare – SBI बैंक में अकाउंट कैसे बंद होता है?
सबसे पहले आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना पड़ेगा। वहाँ पर आप बैंक कर्मचारी से Account closer form मागें। या फिर आप यह फॉर्म बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप गूगल पर सर्च कीजिए sbi bank account closer form और आपको सबसे उपर ही इस form का PDG मिल जाएगा। इसे आप प्रिंट करा लीजिए।
आपको अपना खाता बंद करने के लिए यह सभी जानकारी को भरनी होगी।
- Account holder का नाम व सिग्नेचर
- Account number
- Account बंद करने का कारण
- बैलेस की जानकारी अगर अकाउंट में बैलेंस है तो अन्य अकाउंट में ट्रांशफर करना है या चेक के द्वारा निकालना है इत्यादि सभी की जानकारी भर के बैंक में जमा कर दीजिए। इसके साथ ही Identity proof के लिए जिस डाक्यूमेंट से खाता खुला था उसकी फोटोकॉपी (आधार कार्ड या पहचान पत्र) साथ में अटैच करना होगा।
इसके साथ ही आपने जो भी सेवाएँ इस बैंक से ले रखी होगी, जैसे credit card, debit card, passbook, check book आदि सभी आपको लौटाना होगा। यानी की यह सारी सेवाएं आपसे वापस ले ली जाएगी। तभी आपका अकाउंट बंद होगा।
अकाउंट बंद होने के बाद, आपको ईमेल पर जानकारी दे दी जाएगी और साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी मैसेज प्राप्त होगा। यदि SBI account band कराने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप SBI के टॉल फ्री नंबर 1800112211 पर कॉल कर सकते हैं।
Account close karane ka charge kya hai? अकाउंट बंद कराने का कितना पैसा लगता है?
अगर आपका अकाउंट 14 दिन से कम का है तो आपको कोई भी पैसा नही देना पड़ेगा। किन्तु इससे अधिक समय का अकाउंट बंद कराने पर 500 रूपये +GST चार्ज लगता हैं। लेकिन बैंक ने 1 अक्टूबर 2017 से बचत बैंक खाता बंद करने के मामलों में संशोधन किया है। अब इस सेवा के लिए आपको कोई भी शुल्क नही लगेगा।
Online bank account kaise band kare – Online बैंक अकाउंट कैसे बंद करें?
दोस्तों यदि आप online bank account band करना चाहते हैं तो यह नही हो सकता। जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसी बैंक के ब्रांच से ही बंद कराना पड़ेगा। इसके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा। लेकिन खाता बंद कराने का फॉर्म आपको ऑनलाइन मिल जाएगा जिसे भरकर आप बैंक में जमा कर सकते हैं।
आगे यह भी पढ़े
👉 SBI bank account ka balance kaise check kare
👉 SBI Saving Account Opening process in Hindi
👉 बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
तो इस प्रकार से आप अपने खाली पड़े बैंक अकाउंट को बंद करा सकते हैं। दोस्तों यदि आपके पास किसी Private bank का अकाउंट है जिसका आप इस्तेमाल नही करते हैं तो आप उसे ज़रूर बंद करवा लीजिए। नही तो आप को कुछ न कुछ पैनालिटी भरनी पड़ सकती है।