Aadhar se pan link kaise kare? How to link Aadhaar with PAN card online step by step. ( Aadhar PAN link last date 2024)
अगर आप एक PAN Card धारक है तो यह पोस्ट पढ़ना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। नही तो आपको 10,000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जी हाँ दोस्तों यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है तो। आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने और aadhar se pan link kaise kare सारी प्रोसेस स्टेप वाई स्टेप जानेगें।
Table of Contents
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने (PAN Aadhar link status check online)
यदि आप को नही पता है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही तो इसके लिए आपको यह स्टेप फॉलो करना है।
Step 1: Go to incometax.gov.in website
सबसे पहले www.incometaxgov.in पर जाएं। इसके बाद Link Aadhar Status पर क्लिक कीजिए।
Step 2: Fill your PAN Aadhaar details
अब इस पेज पर आपको अपना PAN Number और Aadhar Number डालना है। इसके बाद View Link Aadhar Status पर क्लिक कर करना है। आपको एक पॉपअप में शो करेगा कि आपका पैन आधार से लिंक है या फिर नही।
यदि लिंक नही है तो आपको PAN not Linked with Aadhar. इस तरह का मैसेज दिखाई देगा। इसके बाद आप इसे क्लोज कर देना है। फिर Cancel पर क्लिक करना जिससे आप फिर Incometax.gov.in के Home page आ जाएगें। अब आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए Link Aadhar पर क्लिक करना है।
लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी जो कि यह है-
आधार और पैन को लिंक करते समय इन बातों रखें ध्यान
अपने आधार को पैन से लिंक करते समय कुछ सावधानी रखना जरूरी है। आधार-पैन लिंक कराने के लिए ध्यान रखें कि आपके पैन और आधार की डिटेल्स में कोई अंतर न हो। यानी की जैसा नाम पैन कार्ड में वही आधार कार्ड में हो और जन्मतिथी भी दोनो में सेम ही हो। अन्यथा आपको PAN-Aadhar Linking कैंसिल होने का सामना करना पड़ सकता है।
Aadhar se pan link kaise kare? (How to link Aadhaar with PAN card online step by step) 2024
Step 1: Go to incometax.gov.in website
सबसे पहले www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: Click Link Aadhaar Option
इसके बाद आपको Link Aadhaar का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करना है।
Step 3: Fill your PAN Aadhaar details
इसके बाद इस पेज पर PAN Number, Aadhar Number, Name as per Aadhar और Mobile Number फिल कीजिए और नीचे I agree to validate my Aadhaar details पर टिक कीजिए और Link Aadhar विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4: Enter OTP
आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको की OTP आएगी उसे यहाँ पर डालिए। और Validate पर क्लिक कर दीजिए।
आपका PAN Aadhar Linking Request Successful सेंड हो जाएगी और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से तुरंत ही लिंक हो जाएगा।
और एक बार फिर से आप अपना Link Aadhar Status चेक कर लीजिए। आपका पैन आधार नंबर से लिंक हो चुका होगा।
How to link Aadhaar with PAN card online step by step video (2024)
Conclusion
तो इस प्रकार से आप अपने PAN card को Aadhar card से Link कर सकते हैं। या फिर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को भी शेयर कर दीजिए ताकि सभी लोग 31 मार्च से पहले पैन को आधार से लिंक करा लें।
यह भी पढ़ें
View Story Aadhar se pan link kaise kare
- BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Nanometer kya hota hai? नैनोमीटर क्या है? (1 मीटर = ? नैनोमीटर)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका