Covid Vaccine Certificate ID Card size में Print कैसे करे? How to make vaccination certificate small card
कोविड वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट को आधार कार्ड या Small size में प्रिंट कैसे करते हैं आज की इस पोस्ट में जानने वाले है। दोस्तों जैसा की अगर आप vaccination certificate download करते हैं तो यह नार्मली A4 Size में होता है। और उसका प्रिंट निकालने पर काफी बड़ा होता है जो कि कैरी करने में काफी दिक्कत देता है, और जेब में रखने से फट भी जाता है।
इसलिए ज्यादातर लोग वैक्सीन सर्टीफिकेट को स्मार्ट कार्ड में प्रिंट करवाते हैं तो अगर आप भी जानना चाहते है कि How to make vaccination certificate in small card तो यह जानकारी काफी हेल्पफुल होने वाली है।
Table of Contents
Covid Vaccine Certificate ID Card size में Print कैसे करे? (वैक्सीन सर्टीफिकेट को आधार कार्ड जैसा प्रिंट कैसे करें)
दोस्तों इसके लिए आपको Photoshop का यूज करना पड़ेगा क्योंकि इसका कोई फार्मेट अभी लांच नही हुआ है। इसलिए हम फोटोशॉप की मदद से ही Vaccine certificate को smart card में convert करना बनाएंगे। आप किसी भी फोटोशॉप का यूज कर सकते हैं।
तो सबसे पहले आप अपना Vaccination certificate download कर लीजिए। अगर नही जानते की Vaccination certificate download कैसे करते हैं तो यह पोस्ट पढ़े।
Vaccination certificate download करने के बाद फोटोशॉप को ओपेन कर लीजिए। और एक New File create कीजिए इसके लिए File पर क्लिक करें फिर New पर क्लिक करें। इसके बाद पेपर का साइज A4 (International paper) सेलेक्ट करके Ok कर दीजिए।
इसके बाद आपको Rounded Rectangle Tool को सेलेक्ट कर लेना है फिर पेज पर सिंगल क्लिक करके इसकी Size को सेट करना है। जैसा की Small card / Aadhar card की size width 1016px और Hight 630px होती है। तो यहा पर भी आपको यही रखना है। और Radios में 30px ही रखना है और OK कर देना है।
इसके बाद Move Tool की सहायता से इसे किनारे पर लेजाकर सेट कर देना है।
अब Right side में नीचे Rounded Rectangle 1 के साइड पर Double Click कीजिए और Styles में से Stroke और Drop Shadow टिक कर के Ok पर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद मूब टूल को सेलेक्ट करे और माउस को इस शेप के उपर रखे और Alt key को दबाकर रखे तथा माउस ड्रैग करके इसका डबल कर ले।
इसेक बाद अपने वैक्सीनेसन सर्टीफिकेट को ओपेन करिए और Snipping Tool की मदद से इसका उपर का भाग क्राप कर लीजिए और Ctrl + C प्रेस कर के इसे कॉपी कर लीजिए।
इसके बाद फोटोशॉप में आइए और शेप 1 को सेलेक्ट कीजिए फिर Ctrl + V प्रेस कीजिए जिससे वह फोटो पेस्ट हो जाएगा।
फोटो को Rectangle shape के अंदर ले जाने के लिए कीबोर्ड पर Ctrl + Alt + G को प्रेस करिए इसके बाद इमेज को इस शेप के उपर ड्रैग मूव करिए। और Ctrl + T प्रेस कीजिए इमेज को रिसाइज करने के लिए और इसके कार्नर को खीचकर शेप में फिट कर दीजिए। और इसके बाद Enter प्रेस कर दीजिए।
सेम इसी तरह से वैक्सीन सर्टीफिकेट के बाकी बचे हुए भाग को पीछे साइड के लिए बनाना है। और जब बन जाए तो इसे आप रंगीन या सादा ही प्रिंट कर सकते हैं।
अगर आपको यहाँ समझ में नही आ रहाँ है तो हमने इसका प्रॉपर वीडियो भी बनाया है जिसे आप यहाँ से देख सकते हैं।
How to make covid vaccination certificate in small card size video in Hindi
तो कुछ इस प्रकार से आप अपने Vaccination Certificate को छोटे साइज में बना सकते हैं। और प्रिंज कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा। और अब आप जान गए होगें Covid Vaccine Certificate ID Card size में Print कैसे करे? How to make vaccination certificate small card in hindi.
FAQ
कोविड वैक्सीन सर्टीफिकेट कैसे डाउनलोड करे?
Vaccine certificate को ID Card में कैसे बनाये
आप उपर बताए गए तरीको से Vaccine certificate को ID Card में बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Thanks, +