Skip to content

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका

आज के इंटरनेट के युग में Affiliate Marketing घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही लोकप्रिय और उपयोगी तरीका है। यह एक तरीका है जिसमें आप अन्य लोगों के प्रोडक्ट या सेवाओं को खरीदने में बढ़ावा देते हैं और जब लोग आपके द्वारा शेयर किये लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट या सेवाओं को खरीदते हैं, तो उसका कुछ % कमीशन का भुगतान आपको किया जाता है।

आज के समय में Affiliate Marketing करना कितना आसान होता जा रहा है लेकिन आपको यह नहीं समझ में आ रहा होगा कि Affiliate Marketing se Paise kaise kamaye जा सकते हैं।

आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप भी किस तरीके से Affiliate Marketing करके पैसे को कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है तो यदि आप लोग इससे पैसे कमाना चाहते हैं।

तो इस पोस्ट को अंतक पढ़ें यहां पर मैं आपको जो सबसे आसान तरीका है उसी के बारे में बताऊंगा कि आप भी घर बैठे हैं Affiliate Marketing करके ₹100000 तक महीना कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े – Games खेलकर पैसे कैसे कमाएं?

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका

एफिलिएट मार्केटिंग किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज को लोगो को बेचना और उसके बदले में हमें कुछ कमीशन मिलता है जिसके वजह से हम दूसरे के प्रोडक्ट का मार्केटिंग करते हैं और हमें कमीशन अर्थात एफिलिएट मिलता है।

इस तरीके से जब हम किसी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं मार्केटिंग करते हैं तो इस प्रक्रिया को ही एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।

आज के समय में लगभग सभी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम होता है और आप अपनी एक प्रोग्राम से जुड़ कर पैसे को कमा सकते हैं लगभग सभी कंपनियों में जुड़ना बहुत ही ज्यादा आसान होता है।

हर कंपनियों में एफिलिएट का कमीशन अलग अलग होता है जैसे कि अमेज़न से आप यदि जुड़ते हैं तो आपको केवल 5 से 10% तक का ही कमीशन मिलता है लेकिन यदि आप ClickBank जैसे अन्य कंपनियों के साथ एफिलिएट प्रोग्राम में जोड़ते हैं तो आपको 50-60 % तक का कमीशन मिलता है।

लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि हम अमेजन के साथ क्यों जुड़े हैं क्योंकि यहां पर तो कमीशन कम मिलता है तो मैं दोस्त बता दूं आपको कि अमेजन के जितने भी प्रोडक्ट हैं उन्हें Selling करवाने में आसानी होती है जबकि अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट को Selling करवाने में थोड़ा सा मेहनत का कार्य हो जाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें

यदि दोस्त आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो इसे सीख सकते हैं क्योंकि आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग करना आसान हो गया है क्योंकि आज के समय मैं लोग ऑनलाइन चीजों पर विश्वास करने लगे हैं और लोगों को खरीदने की क्षमता भी बढ़ने लगी है।

जिस कारण से यदि आप कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस इसको बेचते हैं तो आपको उसके बदले कमीशन मिलता है।

यदि आप लोग एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है तो मैं आप सभी लोगों को इस पोस्ट में बहुत ही अच्छी तरीके से बताया हुआ है।

लेकिन दोस्तों यदि आप प्रैक्टिकल वीडियो चाहते हैं कि हम कहां से सीखे हमें कोई प्रॉपर तरीके से गाइड करने वाला हो तो आप किसी का कोर्स ले सकते हैं जिसमें वहां पर आपको अपनी एक मार्केटिंग के बारे में बताया जाएगा और आपको प्रॉपर तरीके से सपोर्ट भी किया जाएगा।

आज के समय में यदि सच में एफिलिएट मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ही बड़े-बड़े एक्सपर्ट लोग अपनी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको सिखाते हैं।

यह भी पढ़े – 10 Easy Ways for make money online as a college student

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

यदि आप मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं और मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे को कमाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं लेकिन दोस्त मैं बता दूं कि लैपटॉप से करने पर आपको थोड़ी सी आसानी हो जाती है।

लेकिन आप मोबाइल से भी बहुत ही ज्यादा आसानी से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग को सीख सकते हैं।

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों को अपनाना चाहिए।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में बहुत से लोग Affiliate Marketing करके पैसे को बहुत ही ज्यादा कमा रहे हैं। यदि आप भी Affiliate Marketing करके पैसे को कमाना चाहते हैं तो आपके पास यूज़र का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। यदि आपके पास में ऑडियंस है तो आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और पैसे को कमा सकते हैं।

यदि आपके पास में ऑडियंस नहीं है तो आपको ऑडियंस को बनाना होगा जो कि आप यूट्यूब से ब्लॉक से व्हाट्सएप ग्रुप से या तो कहीं से भी आप ऑडियंस को एकत्रित कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।

हालांकि यदि आपके पास में कहीं से भी कोई भी ऑडियंस नहीं है तब पर भी आप Affiliate Marketing करके पैसे को कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में Google ads से भी लोग ऐड को रन कर के पैसे को कमा रहे हैं।

नीचे आपको कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जहां से आप Affiliate Marketing करके पैसे को कमा सकते हैं।

1. YouTube Channel बनाकर

यदि आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना लेते हैं और वहां पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो ऐसे में जो भी आपके लिंक से सामान खरीदा जाएगा यह सर्विसेज खरीदी जाएगी वहां पर आपको कमीशन मिलेगा।

जब आप उस प्रोडक्ट का रिव्यू करें तो उस प्रोडक्ट का लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में जरुर डालें वह लिंक एफिलिएट लिंक होना चाहिए ताकि जो भी लोग सामान खरीदें उसका कमीशन आपको मिल सके।

2. Blog बनाकर

यदि आप अपना एक वेबसाइट बना लेते हैं और वहां पर जाकर के आर्टिकल लिखते हैं और जब भी आप आर्टिकल लिखें तो किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस इसके रिव्यू पर आर्टिकल लिखते हैं और आर्टिकल में ही बीच-बीच में उस प्रोडक्ट का लिंक भी देते जाते हैं।

तब कोई भी ऑडियंस जब आपके आर्टिकल को पढ़ रही होती है और उसके रिव्यू पड़ने पर उसे वह प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करके सामान को खरीद लेता है तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलेंगे।

आपके मन में या आ रहा होगा कि आखिरकार ब्लॉग कैसे बनाया जाता है। आर्टिकल कैसे लिखे जाते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर के यह सब कुछ सीख सकते हैं जहां पर आप लोगों को फ्री में ब्लॉग बनाना और उस पर आर्टिकल लिखने के बारे में बताया जाता है।

इसे जरूर देखें Best Hosting For Affiliate Balog

3. Whatsapp Groups बनाकर

यदि आप किसी ऐसे ग्रुप में ज्वाइन हैं जहां पर आप उस ऑडियंस को जान सकते हैं कि एक किस टाइप के ग्रुप हैं तो आप उस ग्रुप में सभी लोगों को निकाल करके एक अपना अलग से ग्रुप बना लें और उस ग्रुप में उसी टाइप के प्रोडक्ट का लिंक शेयर करें जो उसमें इंटरेस्ट रखते हो।

जब आप उस टाइप के प्रोडक्ट का लिंक शेयर करेंगे तो वह लोग उस सामान को खरीदेंगे तो आपको कुछ वहां से कमीशन मिलेगा जैसे कि मैं बता दूं दोस्तों की कोई एक ऐसा ग्रुप जहां पर सिर्फ युवाओं रहते हैं तो उनके लिए आप कोई अच्छा सा टीशर्ट का लिंक अमेज़न से ले सकते हैं या।

कोई अच्छे से मोबाइल का लिंक जब आप उस ग्रुप में शेयर करेंगे तो लोग उस पर क्लिक करके जाकर देखेंगे तभी उन्हें पसंद आ जाता है तो उसी समय उस सामान को खरीद लेते हैं।

4. Instagram Page बनाकर

अगर आप इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो यहां पर करना आसान होता है। लेकिन उसके लिए आपको एक इंस्टाग्राम पेज को बनाना होगा और आप उस पेज में हमेशा किसी भी प्रोडक्ट का इमेज या उसके छोटे-छोटे वीडियो को अपलोड करते रहें।

जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर धीरे-धीरे फॉलोअर्स आते रहेंगे और आप उस प्रोडक्ट का लिंक अपने बायो में दिए रहेंगे तो आपका प्रोडक्ट धीरे-धीरे सेल होने लगेगा जिसके वजह से आपको उस चीज का कमीशन मिलने लगेगा।

5. Telegram Group बनाकर

आज के समय में पानी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है और यहां पर ऑडियंस भी बहुत ही ज्यादा मात्रा में बढ़ती जा रही है जिस कारण से लोग यहां पर लोग सामान को खरीदने लगे हैं हालांकि जब भी आप टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं।

तो आपको अपने टेलीग्राम ग्रुप में जो नए-नए डील्स आते रहते हैं उनके बारे में अपडेट करना होता है क्योंकि आज के समय में टेलीग्राम में लोग इसीलिए जुड़ रहे हैं। क्योंकि जब भी कोई नया सामान और वह सस्ते में दिखता है तो वहां से तुरंत ही उस चीज को खरीद लेते हैं तो ऐसे में आपको हमेशा अपडेटेड होना होता है।

Affiliate Marketing क्या है पैसे कैसे कमाए?

Best Affiliate Program in Hindi

दोस्तों आपको मालूम होगा कि आज के समय में कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जो कि आपको ज्यादा कमीशन देते हैं यानी वह हाई टिकट प्रोडक्ट हैं लेकिन वहीं पर आप देखेंगे तो कई ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो कि आपको लो टिकट प्रोडक्ट होते हैं अर्थात आपको कमीशन कम देते हैं।

तो आप लोग यदि हाई टिकट प्रोडक्ट को लेना चाहते तो उसको भी ले सकते हैं और लो टिकट प्रोडक्ट को लेना चाहते तो उसको भी आप अपनी एक मार्केटिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको अलग-अलग प्लेटफार्म बनाए गए हैं जो कि नीचे दिया गया है।

  • Amazon (Low Ticket)
  • Flipkart(Low Ticket)
  • Clickbank (High Ticket)
  • Hosting Affiliate (High Ticket)
  • Commission Junction ((High Ticket)
  • SEMrush (High Ticket)
  • WordPress Plugin And Theme (Medium Ticket)

Conclusion

Affiliate Marketing दूसरे लोगों के प्रोडक्ट या सेवाओं को बढ़ावा देकर घर बैठे पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है। सही स्ट्रैटजी और प्रयास से आप अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। इसके बारे में मैंने आज आपको पूरी तरीके से जानकारी दी है यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आए तो हमें आप जरूर कांटेक्ट करें। धन्यवाद

यह भी जानें

FAQ for Affiliate Marketing

Q: क्या मैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?

Ans: जी हां दोस्तों आप अपनी एक मार्केटिंग करके पैसे को आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सीखना होगा जो कि आप हमारे यूट्यूब चैनल से सीख सकते हैं।

Q: एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

Ans: जब भी कोई भी एफिलिएट मार्केटिंग शुरुआत करता है तो वह शुरू में ज्यादा पैसे नहीं कमा सकता लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने के साथ-साथ हुआ ज्यादा पैसे कमाने लगता है। हालांकि एक शुरुआत कोई भी व्यक्ति कर रहा है अपडेट मार्केटिंग तो वह कम से कम 25 से 30000 महीने के तो कमाई सकता है।

Q: एफिलिएट मार्केटिंग से आप कितनी जल्दी पैसा कमा सकते हैं?

Ans: एफिलिएट मार्केटिंग से आप बहुत ही ज्यादा जल्दी से पैसे कमाना शुरुआत कर देते हैं। क्योंकि यहां पर कोई भी व्यक्ति सामान खरीदता है आपके लिंक से तो आपको तुरंत कमीशन मिल जाता है। लेकिन इसके लिए आपके पास ऑडियंस का होना जरूरी होता है जिससे कि आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें।

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.