Table of Contents
Truecaller alternative Google app खास फीचर ,जो कि TrueCaller से दो कदम आगे है
आपने Truecaller app का इस्तेमाल जरूर किया होगा लेकिन आपको पता ही होगा कि Truecaller app आपकी निजी जानकारी को भी चुरा सकता है और यह सेक्योर भी नही है इसलिए ऐसे में गूगल ने अपना निजी एप लांच किया जो कि Truecaller app से दो कदम आगे है। तो अगर आप Truecaller app इस्तेमाल करते हैं तो अभी डिलीट कर दें और गूगल का कॉलर आईडी एप डाउनलोड कर लें ।
हेलो दोस्तों, मैं हूँ रोहित सोनी और TechnicalRpost.in में आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में बताने बाला हूँ Truecaller alternative Google app Phone by Google – Caller ID & Spam appऔर इसका क्या यूज होता है। तो चलिए जान लेते है इस एप के बारे में –
तो दोस्तो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल लाया है Phone by Google – Caller ID & Spam ,जो कि TrueCaller से भी ज्यादा फीचर के साथ आया है। इसकी मदद से आप को पता चलेगा कि कौन कॉल कर रहा है, और क्यों कर रहा है। साथ ही ये कॉलर लोगो भी शो करेगा। और यह यूजर्स को स्पैम कॉल की जानकारी भी देगा।
Truecaller Google app से क्या – क्या कर सकते हैं?
अगर आप इस एप को अपने फोन में इंसटॉल कर लेते हैं तो, आपको सामने से कौन कॉल कर रहा है यह एप आपको बताएगा, और साथ ही स्पैम कॉल की जानकारी भी मिलेगी। इसके अलावा इसमें यह भी फीचर है कि, अगर आप चाहते है कि सिर्फ वही लोग कॉल कर पाएँ जो कि मेरे कॉन्टेंट लिस्ट में नंबर सेव है तो ऐसा भी आप कर सकते हैं।
इस एप से क्या फायदा हैं?
अगर आप इस एप को इंसटॉल कर लेते हैं तो इससे आप Unknown कॉल से छुटकारा पा सकते है। और कॉल की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । और आपको किसी थर्ड पार्टी के एप इंसटॉल करने की आवश्यकता नही पड़ेगी। चूंकि यह एप गूगल ने लांच किया है इसलिए इसमें आपको ऐड्स भी नही दिखेंगे जो कि बहुत अच्छी बात है। यह एप इसलिए बनाया गया है ताकि फेक कॉल को रोका जा सकें।
तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा TechnicalRpost.in को Follow करके सभी नई पोस्ट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
👇और भी पढ़ें
👉 आखिर क्यों, लोग काला धागा बांधते है और इसके क्या फायदे हैं
👉 फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं – Flight mode me internet kaise chalaye?
हमारे साइट को विजिट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !