Skip to content

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply Online for Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate

Hello Friends, जैसा कि आप सब जानते है कि जाति प्रमाण-पत्र कितना जरूरी दस्तावेज़ है। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जरूरी है। इसलिए Caste Certificate हमारे पास होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन अगर अभी तक आपने जाति प्रमाण-पत्र नही बनवाया है तो आज के इस पोस्ट मे बताने बाला हूँ कि, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? How to Apply Online for Caste Certificate दोस्तों जाति प्रमाण-पत्र के लिए Online आवेदन कैसे करते हैं? के बारे में सीखेंगे।

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? How to Apply Online for Caste Certificate
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? How to Apply Online for Caste Certificate

 

जाति प्रमाण पत्र क्या है? (What is Caste Certificate?)

जाति प्रमाण-पत्र किसी व्यक्ति के जाति विशेष को प्रमाणित करता है। यह व्यक्ति के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग होने को प्रमाणित करता है। जाति प्रमाण-पत्र कई स्थानों पर दस्तावेज़ के रूप में भी कार्य करता है।

 

जाति प्रमाण पत्र का महत्व Importance of Caste Certificate)

 

  •  स्कूल या कॉलेज में Admission लेने के लिए।
  •  स्कूल या कॉलेज में Admission फीस और Monthly फीस में विशेष छूट प्राप्त करने हेतु।
  •  स्कूल या कॉलेज में स्कॉलरशिप प्राप्त करने हैतु।
  •  सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठाने हेतु।
  • किसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु।
  •  सरकारी नौकरियों में ऊपरी आयु सीमा की छूट प्राप्त करने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र का यूज कर सकते हैं ।


जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है? (Who Issues Caste Certificate?)

जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र के लिए अपने राज्य के E-District या E-seva पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  आसानी ने Online आवेदन कर सकता है।

 

जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु जरूरी दस्तावेज? (Documents Required for Caste Certificate?)

 

1. आधार कार्ड

Online जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि E-District में Login करने के लिए आपसे आधार नंबर मांगा जाता है और उस आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इसलिए अगर आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप पहले अपना आधार कार्ड Update करा लें। तभी आप स्वयं Online  जाति प्रमाण  पत्र बना सकेंगे।

2. परिवार के किसी सदस्य का वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण        पत्र ।

3. स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति।

4. जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र ।

 

जाति प्रमाण पत्र Online कैसे बनाये? (How to Apply Online for Caste Certificate)

1. सबसे पहले आपको MP-edistrict की वेबसाइट पर जाना है ।

 

2. अब आप mp edistrict के होमपेज पर आ जाएंगे यहाँ पर आपको प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है इसके बाद कई प्रमाण पत्र की लिस्ट मिलेगी जिसमें से आपको जाति प्रमाण पत्र के सामने ekyc पर क्लिक करना है ।

 

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए?

3. इसके बाद आपको जाति वर्ग SC/ST/OBC में से अपने वर्ग पर क्लिक करना है ।

 

Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? सेलेक्ट जाति वर्ग

4. अब सिटीजन लॉगिन के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Get OTP पर क्लिक करें । आपके मोबाइल में  OTP भेजा जाएगा उसे यहाँ डालें।

 

Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Citizen login

5. इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर Get OTP पर क्लिक करें । फिर से आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा तो उसे भी यहाँ पर डालें ।

 

Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Citizen login

6. OTP डालने के बाद जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन-पत्र पंजीकरण फार्म खुल जाएगा ।

 

Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आवेदन फार्म

7. इस फार्म को भरे एवं सभी जानकारी भरने के बाद एक बार चेक कर ले कही कोई गलती तो नही हुई अगर कोई गलती हो तो उसे सुधार लें फिर Submit पर क्लिक कर दें ।

 

8. इसके बाद Caste Certificate Form के पंजीकरण को पूरा करने के लिए Online Payment करना होगा , पेमेंट के लिए आप Internet Banking, Credit Card, Debit Card, अथवा उपलब्ध E-wallet का उपयोग कर सकते हैं । अगर फार्म भरने के 24 घंटे तक पेमेंट नही किया तो फार्म स्वीकार नही किया जाएगा ।

 

9. पेमेंट करने के बाद आपका जाति प्रमाण पत्र का आवेदन Successfully Submit हो जाएगा और आगे की प्रोसेस के लिए भेज दिया जाएगा । और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर व स्लिप मिल जाएगी । और 30 दिन मे आपका जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा ।

 

10. सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने और जाति प्रमाण पत्र बन जाने पर, आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा ।

 

    11. जिसके बाद आप mp edistrict portal से अपने जाति प्रमाण पत्र को आसानी से Download कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े >> 

👉 ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें | निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइल कैसे बनाए?

👉 फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड क्या होता है – What is flip kart gift card?

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आसानी से Online आवेदन कर सकते हैं । उपर बताए गए स्टेपस को फॉलो करके आप आसानी से जाति प्रमाण पत्र के लिए स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं ।

अगर जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate से संबंधित मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं । पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें ।

और हमारे Website TechnicalRpost.in को Subscribe / Follow करके नई पोस्ट की नोटिफिकेशन तुरंत पाए ।

हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

2 thoughts on “जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to Apply Online for Caste Certificate”

  1. जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र । क्या होता है और कहा मिलेगा.

  2. जब आप जाति या निवास के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे तो नीचे एक चेक बॉक्स का ऑप्शन रहता है ऊस पर टिक कर दीजिए जिससे आपका यह घोषणा पत्र डिजिटली जनरेट हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.