विंडोज 10 कंप्यूटर में इमोजी कैसे टाइप करें – Computer me emoji type kaise kare
Windows 10 में इमोजी का प्रयोग करें आसानी से, अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि इनके कीबोर्ड में कहीं पर भी इमोजी का कोई ऑप्शन नही होता है। वहीं पर मोबाइल की बात करें तो हम बड़ी ही आसानी से इन इमोजी का प्रयोग कर सकते है। लेकिन अब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी बड़ी आसानी से इमोजी को कही पर भी इस्तेमाल कर पायेंगे।
विंडोज 10 कंप्यूटर में इमोजी कैसे टाइप करें | Computer me emoji type kaise kare
कंप्यूटर में इमोंजी टाइप करनें के लिए आपको Touch keyboard button का इस्तेमाल करना होगा इसके लिए Touch keyboard एक्टीवेट करना होता है। तो टच कीबोर्ड कैसे एक्टिव करते है चलिए जान लेते हैं-
सबसे पहले कंप्यूटर के टास्कबार में Right click करना है अब टास्कबार की कई सारी मेन्यू लिस्ट शो होगी उसमें से आपको एक ऑप्शन Touch keyboard button का भी मिलेगा, तो उस पर क्लिक कर दें।
अब आप देखेंगे की आपके कंप्यूटर के Taskbar में एक कीबोर्ड का icon शो होने लगेगा अब इस टच कीबोर्ड का प्रयोग जहाँ भी करना चाहे वहाँ पर कर सकते हैं बस आपको इस icon पर क्लिक करना है इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक कीबोर्ड प्रगट हो जायेगा जिसमें आपको इमोंजी का ऑप्शन भी मिल जाता है।
इमोजी के ऑप्शन पर क्लिक करके आप उन सभी इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आप अपने मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं।
तो आप इस प्रकार कंप्यूटर या लैप्टॉप में भी इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे Blog Technical R Post से अपडेट रहने के लिए हमें Subscribe करें।
यह भी पढ़ें….👇
👉 कंप्यूटर की ऐसी शार्टकट कीज जो आपको जरूर पता होनी चाहिए
👉कम्प्यूटर के कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो आपको जरूर जानना चाहिए