Skip to content

Flipkart me mobile exchange kaise kare | फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?

क्या आप अपने पुराने मोबाइल के बदले में नया मोबाइल लेना चाहते हैं? यदि हाँ तो इस पोस्ट में Flipkart me mobile exchange kaise kare? एक्सचेंज ऑफर क्या होता है?Flipkart mobile exchange policy क्या है? इत्यादि की जानकारी मिलेगी। इसलिए इसे ज़रूर पूरा पढ़ना चाहिए।

और मेरे ख्याल से Mobile exchange करने से पहले आपको इनके बारे में ज़रूर पता होना चाहिए कि मोबाइल एक्सचेंज ऑफर ऑनलाइन कैसे काम करता है? और मोबाइल एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट में लेना सही रहेगा या नही तो आइए जानते हैं। 

एक्सचेंज ऑफर क्या होता है? Mobile Exchange Offer kya hota hai?

एक्सचेंज ऑफर का सीधा सा अर्थ होता है पुराने मोबाइल के बदले में नया मोबाइल प्राप्त करना। आप Mobile Exchange offer की मदद से अपना पुराना मोबाइल देकर नया मोबाइल जो चाहे वो ले सकते हैं। परन्तु यह ऑफर सीमित मोबाइल के साथ ही उपलब्ध है सभी नये मोबाइल कंपनी इस ऑफर को प्रोबाइड नही कराती हैं।

क्या पुराने मोबाइल बस से ही नया मोबाइल मिल जाता है?

Flipkart me mobile exchange kaise kare | फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?
Flipkart me mobile exchange kaise kare | फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?

अगर आप सोच रहें है कि, पुराने मोबाइल के बदले में नया मोबाइल मिलेगा तो, ऐसा बिल्कुल भी नही है। आपके मोबाइल की कण्डीशन के हिसाब से नये मोबाइल में छूट मिल जाती है बाकी पैसा आपको Pay करने पड़ेंगे।

Flipkart mobile exchange policy – फ्लिपकार्ट मोबाइल एक्सचेंज ऑफर के नियम और शर्तें

  • Flipkart में मोबाइल एक्चेंज करने से की कुछ नियम शर्तें होती हैं जैसे कि
  • आपका मोबाइल चालू स्थित में होना चाहिए।
  • मोबाइल के स्क्रीन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए।
  • मोबाइल जहाँ से लिया है उसकी स्लिप होनी चाहिए।
  • यह ऑफर कुछ सीमित मोबाइल के लिए ही है।

Flipkart me mobile exchange kaise kare – फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?

Flipkart पर मोबाइल एक्सचेंज करने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट मे वो मोबाइल सर्च करे जिसे आप लेना चाहते हैं। और उस पर क्लिक करे जिससे उसकी डिटेल पेज सामने जाए।

अब मोबाइल की सारी डिटेल दिखाई देगी और थोड़ा सा नीचे आने पर Exchange your old phone का ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर आपको अपने पुराने मोबाइल की कुछ जानकारी मागी जाएगी जैसे Does your phone switch on? तो यहाँ पर आपको yes सेल्क्ट करना है और Next कर देना है।

 

फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?

 

इसके बाद पूछा जाएगा कि आपके पास कौन सा फोन है तो यहाँ पर आप अपना फोन सेलेक्ट करेंगे या फिर साइड में Search करने का ऑप्शन रहेगा  उससे डारेक्ट ही सर्च कर सकते हैं। फिर से Next करें।

 

Flipkart me mobile exchange kaise kare

 

फिर आपसे IMEI number इंटर करने को कहा जाएगा तो  IEMI number पता करने के लिए आप अपने फोन से *#06# यह कोड डायल करेंगे तो आपके फोन का IEMI number मिल जाएगा। यहाँ पर दो IMEI number रहेंगे तो आपको पहला वाला ही डालना है। अपना IMEI number डाले और Verify करें और Next करदें। फिर Conform Exchange पर क्लिक करें।

 

Flipkart me mobile exchange kaise kare
Flipkart me mobile exchange kaise kare – फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?

इसके बाद आपके पुराने फोन की जो भी कीमत होगी वहाँ पर शो करने लगेगी। अब आप Boy Now पर क्लिक करें और फिर मोबाइल की कुछ कवर और स्क्रीन गार्ड Buy करने के लिए शो होगी तो इसे आप स्किप कर सकते हैं। फिर आगे पेमेंट के मेथड में पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके Order Place कर दीजिए। आपका ऑर्डर Successful हो जाएगा, जब आपका मोबाइल डिलीवर किया जाएगा तभी आपसे पुराना मोबाइल भी ले लिया जाएगा। और लेने से पहले उसकी सारी कंडीसन चेक करेगा।

 तो इस प्रकार से आप अपने पुराने मोबाइल को फ्लिपकार्ट से एक्सचेंज कर सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट Flipkart me mobile exchange kaise kare – फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे? से आपकी कोई हेल्प हुई हो तो इसे शेयर ज़रूर करिएगा। धन्यवाद!

 आप हमारी और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं –

👉 फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट कैसे मगाते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में ऑर्डर कैंसल कैसे करते हैं?

👉 गिफ्ट कार्ड क्या है?

👉 गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग कैसे करते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में नया अकाउंट कैस बनाते हैं?

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

1 thought on “Flipkart me mobile exchange kaise kare | फ्लिपकार्ट में मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.