Skip to content

Flipkart me return / replace kaise kare? Flipkart product को return कैसे करें?

Flipkart me return / replace kaise kare? Flipkart product को return कैसे करें?

Flipkart me return / replace kaise kare? को return कैसे करें? Flipkart product को replace कैसे करें? Flipkart में सामान कैसे change करें? Flipkart se saman kaise wapas kare?  इन सवालों के जवाब हर flipkart user को पता होना चाहिए।

अगर आप भी Flipkart से product purchase करते हैं, तो यह पोस्ट आपको काफी हेल्प कर सकती है। जैसे कभी आपको damage समान मिल जाये, भूल से order हो जाये, या product quality अच्छी न हो या फिर कोई और reason हो तो आसानी से उसे return कर पाएंगे। इसके लिए आप इस post को आखिर तक पढ़िये आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

Flipkart me return kaise kare? How to return product of flipkart and get money back? Flipkart product को return कैसे करें
Flipkart me return kaise kare? How to return product of flipkart and get money back?

Internet पर Online shopping करने के लिए कई companies हैं लेकिन Flipkart, Amazon, Snapdeal सबसे ज्यादा popular और trusted company में से एक है। पूरे world में सबसे ज्यादा popular Flipkart और Amazon है। अभी India में लोग Online products बहुत ज्यादा खरीद रहे हैं। लेकिन Online shopping करने पर कभी कभी Product return करने की आवशकता पड़ जाती है। फिर आप किसी भी site से shopping करो।

अगर बात करें किसी भी product को वापिस करने की तो इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। जैसे कि damage item, poor quality, size, price या कोई और कारण भी हो सकता है। ऐसे में हर online shopping करने वालों को पता होना चाहिए कि flipkart में किसी product को return या replace कैसे करते हैं? यदि आपको इसके बारे में पता होगा तो आप अपने पैसे को बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

Flipkart में किस किस तरह के Product Return कर सकते हैं?

यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि flipkart में हम किस तरह के products को आसानी से return या replace कर सकते हैं। क्योंकि इसकी policy के अनुसार सभी types के product को return नही किया जा सकता हैं। इसमे लगभग कुछ types के ही product को return कर सकते हैं।

Flipkart Return Policy

किस type के product को कितने दिन के अंदर return या replace करना है। चलिये हम इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

Under 7 Days: कुछ Home Improvement Tools, Household Items, Home décor, Furnishing. आदि में 7 दिन तक ही Return / Replace होता है।

Under 10 Days: कुछ Lifestyle (Sport & Fitness Equipment, Watches etc), home, automotive, books, electronics (except Apple), Large appliances. type के product को 10 दिन के अंदर की return या replace कर सकते हैं।

Under 30 Days: आप clothing (excluding lingerie, innerwear, socks and freebies), footwear, eyewear, fashion accessories and jewellery (non-precious) type के products को 30 दिन के अंदर भी return या replace कर सकेंगे लेकिन याद रहे कि बहुत दिन के बाद भी product damage नही होना चाहिए और कपड़े लिए हो तो साफ होना चाहिए।

No Return: Flipkart में आप बहुत सारे types के product को return नही कर सकते हैं। आप उनका List ProductsCan’t Return on Flipkart की Page में देख सकते हैं।

Flipkart me return / replace kaise kare? Flipkart product को return कैसे करें?

फ्लिपकार्ट में किसी प्रोडक्ट को रिटर्न या रिप्लेस करना काफी इजी होता है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है –

Step 1: सबसे पहले Flipkart की Website में या फिर app में login कर लेना है। उसके बाद अगर वेबसाइट में हैं तो My Account » Orders में जाएँ, और यदि Flipkart app में हैं तो उपर मेन्यू (3 लाइन) पर क्लिक करके My Order में जाएंगे।

Step 2: अब इस page में आपके द्वारा order किये गए सभी product की लिस्ट होगी। आपको जिस item को return करना है, उसके सामने Return बटन पर click करें।

Step 3: अब इस page में product return के कारण पूछा जाएगा।

  • Reason for Return के सामने आप जिस कारण से product return करना चाहते हैं वो कारण select करें।
  • Issue with Item के सामने आपको item में कोई issue लगे तो उसे select करें। नही तो Item no longer wanted. select करें।
  • Comments में आपको कुछ शब्दों में लिखना है कि आपको product return क्यों करना है।
  • Return Action में आपको return करके पैसे वापस चाहिए तो Return select करना है या आपको उसके बदले दूसरा product खरीदना है तो replace select कर सकते हो।
  • अब Request Return बटन पर click करें। अब आपका return request submit हो जायेगा

जब आपका item return request successfully approve हो जाएगा तब आपके पास Flipkart की तरफ से एजेंट आएगा और product को ले जाएगा। 7 दिन के अंदर आपको पैसे वापस मिल जाएंगे। लेकिन जब आपका प्रोडक्ट पिकअप हो जाएगा तभी पैसा मिलेगा। यह आपके location पर depend करता है कि कितने समय मे आपको पैसे return किये जायेंगे? इसलिए थोड़ा समय भी लग सकता। अगर online method से payment किये हैं तो पैसा उसी में रिफंड कर दिया जाएगा और अगर Cash on delivery होगा तो इसके लिए आपको बैंक एकाउंट या फिर Gift card में Refund किया जाएगा।

Flipkart product return में कितना समय लगता है?

जैसे ही आप रिटर्न फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं, आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पते पर एक ईमेल और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा। आप My Orders पर क्लिक करके भी Return process को ट्रैक कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि यह Flipkart me return / replace kaise kare? Flipkart product को return कैसे करें?” जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। इससे संबंधित सवाल पूछने के लिए comment कर सकते हैं। post अच्छी लगे तो इसे ज़रूर share करें।

 आप हमारी और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं –

👉 फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट कैसे मगाते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में ऑर्डर कैंसल कैसे करते हैं?

👉 गिफ्ट कार्ड क्या है?

👉 गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग कैसे करते हैं?

👉 फ्लिपकार्ट में नया अकाउंट कैस बनाते हैं?

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

3 thoughts on “Flipkart me return / replace kaise kare? Flipkart product को return कैसे करें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.