यदि आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट Flipkart me mobile number kaise change kare में यही जानकारी मिलने वाली है। अगर आपने Flipkart Account बनाते समय कोई दूसरी नंबर डाला था और अब उसे चेंज कर के कोई दूसरा मोबाइल नंबर डालना चाहते हैं, तो यह बिलकुल आसान है बस आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप को दोहराना है और हो जाएगा।
Flipkart me mobile number kaise change kare – फ्लिपकार्ट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google chrome browser को ओपन कर लेना है फिर Flipkart.com लिख के सर्च करिए फिर उपर दाएँ साइड में 3 बिंदी में क्लिक करके इसे Desktop site में सेलेक्ट कर लीजिए।
अब फ्लिपकार्ट अकाउंट में लॉगइन कर लीजिए फिर इसके बाद उपर My Account पर क्लिक करिए फिर My Profile पर क्लिक करना है अब Profile Information को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपका Flipkart Profile page खुल जाएगा यहाँ पर आप अपनी सारी इन्फॉरमेंशन Edit कर सकते हैं। Mobile Number Change करने के लिए मोबाइल नंबर के आगे Edit पर क्लिक करके नया मोबाइल नंबर डाल दीजिए और Save पर क्लिक कर दीजिए।
Save करने पर आपके नए और पुराने दोनो मोबाइल नंबर पर एक-एक OTP Send की जाएगी तो दोनो OTP को इंटर करें और साथ में अपना पासवर्ड भी डाले व SUBMITकर दें अब आपके Flipkart Account का मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।
Flipkart me Email ID kaise change kare | फ्लिपकार्ट में ईमेल कैसे चेंज करते हैं?
Flipkart Email ID चेंज करने के लिए सेम वही प्रोसेस है जो कि मोबाइल नंबर चेंज करने मे होती है।
Email-ID चेंज करने के लिए Edit पर क्लिक करें और नया Email-ID डालकर SAVE पर कर दीजिए, अब आपके पुराने ईमेल ID और नए Email ID दोनों पर OTP आएगा उसे डालें तथा पासवर्ड डालकर SUBMIT कर दीजिए। इस प्रकार से आप अपना Email ID और Mobile Number को चेंज कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी जानकारी Flipkart me mobile number kaise change karte hai आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें। और अगर इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो हमें कमेंट कीजिए।
अगर आप पहली बार हमारी साइट पर विजिट कर रहे हैं तो Subscribe करने के लिए नीचे दिख रहे घंटी बटन प्रेस करें और Allow पर क्लिक कीजिए। धन्यवाद!
और भी पोस्ट पढ़ें 👇
👉 फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट कैसे मगाते हैं?
👉 फ्लिपकार्ट में ऑर्डर कैंसल कैसे करते हैं?
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने Thank you भाई ❤ मै कब से फ्लिपकार्ट एप से ही मोबाइल नंबर चेंज करने का ट्राइ कर रहा था पर आप्शन ही नही मिला.
हाँ, कुछ आप्शन ऐप मे नही दिए रहते है तो उन्हें उसकी वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
Hii sar mera Flipkart per later mein mobile number change karvana hai