Skip to content

Instagram Reels Video Download kaise kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

Instagram Reels Video Download kaise kare – इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

 

Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है। और Instagram Reels पर लाखों फोटोज और Short video reals शेयर किये जाते हैं। लेकिन आप उसे डाउनलोड नही कर सकते। क्योंकि उसमें ऐसा कोई भी Instagram reels video download करने का फीचर नही होता है।

 

लेकिन आप फिर Instagram reels video download कर सकते है, परन्तु इसके लिए आपको किसी ट्रिक का सहारा लेना पड़ सकता है। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी ट्रिक मिल जाएगी जिसकी मदद से आप यह कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको 2 ऐसी आसान तरीका बताने वाला हूँ, जिसकी मदद से आप कंप्यूटर या मोबाइल दोनो से ही Instagram reels video download कर सकते हैं।

Instagram Reels Video Download kaise kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

इंस्टाग्राम पर कई लोग डायरेक्ट ही लाइव वीडियो रिकार्ड करते हैं, जिसकी बजह से उनके local storage में video file save नही हो पाती है। या फिर कोई दूसरा वीडियो ही डाउनलोड करना हो तो कैसे करे क्योंकि instagram पर वीडियो डाउनलोड करने कोई ऑप्शन ही नही रहता है। तो आइए जानते है Instagram reels video download कैसे करते हैं।

 

Instagram Reels Video Download kaise kare – इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –

 

1. Website se Download kaise kare – How to download instagram Reels videos:

दोस्तों इसके लिए आपको सबसे पहले उस video link को कॉपी करना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। video का लिंक कॉपी करने के लिए Instagram पर उस वीडयो के नीचे 3 डॉट पर क्लिक करे फिर Copy link पर क्लिक कर दीजिए।

 

Instagram Reels Video Download kaise kare

 

इसके बाद इस SaveFromNet की Website पर जाना है और यहाँ इस बॉंक्स में अपना video link paste  कर देना है। वीडियों फीचिंग होने के बाद आपका वीडियो शो होने लगेगा। अब नीचे Download पर क्लिक कर दीजिए।

 

 

Instagram Reels Video Download kaise kare

 

 

Download पर क्लिक करने के बाद एक नये टैब में एड आएगा इसे बैक कर दीजिए। फिर आपका वीडियो प्ले हो जाएगा और वीडियो के नीचे 3 डॉट पर क्लिक करेंगे तो Download का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करने से वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

 

2. Instagram video download karne wala app:

अगर आप इसे App के माध्यम से Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Save From Net का एप भी इन्सटॉल कर सकते हैं। इसके अलावा Snap Tube App से भी कर सकते हैं। लेकिन ये सभी प्लेस्टोर पर नही मिलते इन्हे install करने के लिए इनकी बेवसाइट से ही करना होगा। इसके लिए SnapTube.comपर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपेन कीजिए और सर्च बॉक्स में वीडियो का लिंक पेस्ट कर दीजिए और instagram Video download कर लीजिए।

 

यह भी देखें >>

Instagram me Followers कैसे बढ़ाए

Flight mode me net kaise chalate hai?

Google पर सर्च करने की 25 बेस्ट ट्रिक

Mobile को रिसेट करे बिना डाटा डिलीट किए

 

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

3 thoughts on “Instagram Reels Video Download kaise kare | इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.