Table of Contents
How to log out my gmail account from other phones? किसी और के मोबाइल में से अपना Gmail account कैसे लॉगआउट करें?
यदि आप ने कभी किसी दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में अपना Gmail account login किया था और Logout करना भूल गए थे। तो आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे किसी और के फोन में से अपना Gmail account कैसे Logout करें | How to log out my gmail account from other phones?
आपको पता ही होगा की मात्र एक Gmail account से google की कितनी सारी Services जुड़ी हुई होती है। जैसे Gmail, YouTube, AdSense, Google Drive, Google Photos इत्यादि कई और भी। ऐसे में अगर आपका gmail account hack हो जाता है तो आपकी सभी Google सर्विसेस हैक हो जाएगी। इसलिए आपको जरूर पता होना चाहिए
How to log out gmail from other devices using mobile? सभी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर से अपना जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे?
Step 1- Login your gmail account
सबसे पहले आप गूगल क्रोम ब्राउजर या कोई भी ओपेन कर लीजिए। इसके बाद google.com ओपेन कीजिए और उस Sing in पर क्लिक कीजिए अब यहाँ पर उस gmail को Login कीजिए जिसे आप सभी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर से logout करना चाहते हैं। अगर आपने पहले से लॉगइन कर रखा है तो Step 2 का पेज दिखाई देगा।
👉 पुरानी जीमेल आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें?
Step 2- Manage your google account
इसके बाद अपने Profile icon पर क्लिक कीजिए फिर Manage your Google Account पर क्लिक कीजिए। यहाँ पर क्लिक करने पर Google Account का पेज खुल जाएगा, अब यहां पर आपको सबसे उपर Home, Personal info, Data & Personalisation और Security जैसे सभी ऑप्शन देखने को मिल जाएगे। पर यहाँ पर आपको Security पर क्लिक करना है।
Step 3- Secure your google account
यहाँ पर आपके जीमेल खाते की सुरक्षा से संबंधित सभी चीजे दी हुई रहती है। सभी अन्य फोन से अपना Google account / gmail id log out करने के लिए पेज को थोड़ा सा नीचे करेगे तो Your devices नाम का आप्शन मिल जाएगा यहाँ पर उन Mobile / Computer की लिस्ट दिखाई देगी जहाँ-जहाँ पर आपका gmail login होगा।
Manage devices पर क्लिक कीजिए फिर उस मोबाइल या कंप्यूटर पर क्लिक कीजिए जिससे आप अपना ईमेल / जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। अब Sign out पर क्लिक कीजिए एक पॉप-अप स्क्रीन में फिर से Sign out पर क्लिक कर दीजिए। आपकी gmail id उस डिवाइस से हट जाएगी।
अगर कई जगह पर login है तो आप इसी तरह से सभी devices से अपना gmail delete कर सकते हैं।
gmail account log out kaise kare – How to log out gmail account from mobile?
अपने फोन से जीमेल को Logout करने के लिए Goole.com ओपेन कीजिए फिर राइट साइड पर आपके गूगल अकाउंट की प्रोफाइल दिखाई देगी उस पर क्लिक करेंगे तो आपको Sign out का ऑप्शन मिल जाएगा। दोस्तों Sign out को ही Log out कहते हैं। इसलिए आप कंफ्यूज मत होना।
Gmail account logout kaise kare video
Conclusion
अब आप जान गए होगें कि, किसी और के फोन में से अपना Gmail account कैसे लॉगआउट करते हैं? | How to log out my gmail account from other phones? और इस प्रकार से अपना जीमेल अकाउंट सुरक्षित कर लीजिए।
उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही होगी। और भी ऐसी हेल्पफुल जानकारी पाने के लिए नीचे दिख रही घंटी बटन को दबाए फिर Allow करे।
👉 पुरानी जीमेल आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें?
किसी और के फोन में से अपना Gmail account कैसे लॉगआउट करते हैं?