Skip to content

Mobile ki default setting kaise change kare | मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?

Default setting kya hai – डिफाल्ट सेटिंग क्या है? Mobile ki default setting kaise change kare – मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?

अगर आपके मोबाइल में ब्राउजर और मीडिया प्लेयर जैसे Apps कंपनी के डिफाल्ट Apps पर सेट हैं और आप उसे चेंज करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाली हैं तो दोस्तों इसे ध्यान से पढ़िए। क्योंकि इस पोस्ट में हम बताएगे Mobile ki default setting kaise change kare – मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें? लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है की मोबाइल की डिफाल्ट सेंटिंग क्या है?

 

Default setting kya hai – डिफाल्ट सेटिंग क्या है?

किसी भी मोबाइल को जब आप पहली बार बाजार से लाते है तो उसमें कुछ By Default setting set होती है, जैसे कि आप अगर कोई Website Link पर क्लिक करेगें तो वह By default browser पर ओपेन होगा जो कि शायद आपको पसंद आए और जिसे आप बदलना चाहेंगे

 phone update kaise karen जानिए कैसे Mobile phone kaise update किया जाता है। 

Mobile ki default setting kaise change kare – मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें

Mobile ki default setting kaise change kare – मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?
Mobile ki default setting kaise change kare – मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?
  • सबसे पहले मोबाइल में Setting Apps को ओपेन कर लीजिए।
  • अब यहाँ पर आपको App Management या App Manager  का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद कुछ लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको एक Default App का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करिए।
  • अब जो पेज खुलेगा उसमें डिफाल्ट ऐप्स की लिस्ट शो होने लग जाएगी जिसमें से आप अपने जरूरत अनुसार एक एक करके सभी को चेंज कर सकते हैं।

अगर आप Default Browser को बदलना चाहते हैं तो Browser app पर टच कर के अपना मनपसंद ब्राउजर का सेलेक्शन कर सकते हैं। और इसी प्रकार बाकी सभी Default apps को; change कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट Mobile ki default setting kaise change kare – मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें? से आपकी मदद हुई होगी। इसे दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि और लोगो को भी हेल्प हो सके।

 

और भी पढ़े 👇

 

nv-author-image

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

1 thought on “Mobile ki default setting kaise change kare | मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?”

  1. अब कुछ महीनो से मेरी tab में कभी भी अचानक ये लिखा आ जाता है।मैमोरी फुल SMS 10-15 होने पर भी ।पहले 400-500 SMS आने पर भी ऐसा नही होता था। कृपया कोई हल बताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.