Table of Contents
Paypal Account Kaise Banaye – Paypal Account कैसे बनाए? कम्प्लीट प्रोसेस
आज के इस आर्टिकल में डिस्कस करने वाले हैं कि PayPal account kaise banaye? क्योंकि अगर आप Online earning करते हैं तो ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं, जिनका Withdrawal मेंथड PayPal होता है। और PayPal एक सेफ मेथड है किसी भी Online Payment का लेन–देन करने का। और आप इसमें easily मोबाइल से ही अकाउंट बना सकते हैं। तो दोस्तों PayPal me account kaise banate hai? PayPal अकाउंट बनाने के लिए कौन–कौन से डाक्यूमेंट की जरूरत होती है? कौन–कौन सी डिटेल फिल करनी है, और Account verify कैसे कराते हैं? इत्यादि सभी की जानकारी complete process के साथ बताउंगा। तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़िए।
PayPal kya hai? PayPal क्या है?
PayPal एक Online payment method है जैसे कि हम Phone Pay, Paytm आदि यूज करते हैं इसमें डिफ्रेंश सिर्फ इतना है कि PayPal एक इंटरनेशनल पेमेंट मेथड है। जो किसी भी कंट्री के करेंसी को हमारे कंट्री के करंसी में कन्वर्ट करता है। यह 100% Secure है और आप अपने मोबाइल से ही आसानी से PayPal में account क्रिएट कर सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं PayPal account kaise banate hai?
PayPal अकाउंट बनाने के लिए कौन–कौन से डाक्यूमेंट की जरूरत होती है?
- Email ID
- Mobile Number
- Bank Account
- PAN Card
- Aadhaar Card
PayPal account kaise banaye? पेपल अकाउंट कैसे बनाते हैं?
सबसे पहले आप Google chrome browser पर सर्च कीजिए PayPal Signup और सबसे उपर आपको Signup paypal account का रिजल्ट मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए, और Sign up पर क्लिक कर लीजिए।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ आपके पास दो ऑप्शन होगें पहला Individual Account का और दूसरा Business Account का। दोस्तों Individual में आप सिर्फ अपने पेमेंट को send ही कर सकते हैं जैसे किसी भी International Shopping वगैरह में।
और Business Account में आप पेमेंट रिसीव और सेंड दोनो कर सकते हैं। क्योंकि यह फुल KYC Account होता है, और इसमें बहुत सारी सुविधाएँ मिल जाती है। तो आप Business Account पर टिक करके Next पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद इस पेज में तीन ऑप्शन मिलेंगे तो पहले ऑप्शन I’am looking to accept payments में आपको सेकंड ऑप्शन चूज करना है। और दूसरे ऑप्शन My monthly sales volume is में कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं पर अगर आप का कोई बड़ा बिज़नेस नही है तो 5 लाख से नीचे सेलेक्ट करें।
और तीसरे ऑप्शन My payment preference is में आपको Both INR and foreign currency* सेलेक्ट करना हैं और फिर Next बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद यहाँ पर आपको अपना Email address डालना है, ईमेल एड्रेस ऐसा डालिए जिसमें आप एक्टिव रहते हो क्योंकि आपको ईमेल भी आते रहते हैं PayPal की तरफ से पेमेंट और सेक्योरिटी के लिए। इसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिए। अब आपको एक Strong सा पासवर्ड क्रिएट करना है। और Submit पर क्लिक कर देना है।
Read also 👇
Paytm KYC करें Video call से || घर से Paytm का KYC Verify कैसे करें?
Flight mode me internet kaise chalaye?
PayPal me password kaise banaye?
तो दोस्तों आपके पासवर्ड को Strong बनाने के लिए आप उसमें कम से कम 8 अक्षर का पासवर्ड बनाए जिसमें एक Capital letter, और एक नंबर या कोई Special कैरेक्टर आदि शामिल हो। उदाहरण के लिए Abcdef5# इस तरह के मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं।
इसके बाद अगले पेज पर आपसे बिज़नेस के बारे में जानकारी पूछी जाएगी तो यहाँ पर आप Individual सेलेक्ट कर लेंगे। और Product or service keyword में Computer Network/Information services डाल दें, या फिर आप जिस काम के लिए बना रहे है वह डाल दीजिए।
इसके बाद Purpose code में Other Information services डालना है।
Personal PAN में अपना पैन नंबर डाले।
CC Statement में अपना Name डालें और अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका url यहाँ डालकर Submit पर click कर दीजिए।
इसके बाद के पेज में आपको अपना First Name, Middle Name, Last Name जो भी है डाल दीजिए और Nationality में India सेलेक्ट कीजिए, फिर Date of Birth डालिए।
इसके बाद Primary contact address में अपना Pin code , Address, City और State सेलेक्ट करें।
फिर Business Information में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Primary Currency में Indian Rupee सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दीजिए।
How to Business Setup in PayPal?
अब आपको अपना Business Setup करना है जिसमें आपको ईमेल, बैंक अकाउंट आदि वेरीफाई करना होगा। तो इसके लिए सबसे पहले Email वेरीफाई करना है तो Confirm email address पर क्लिक कीजिए फिर Go to Gmail पर क्लिक करिए अब यहाँ पर आपको एक PayPal का ईमेल आ चुका होगा तो ईमेल ओपन करेंगे फिर Get started account पर क्लिक कर देना है। आपका ईमेल कंन्फर्म हो जाएगा।
इसके बाद बैंक अकाउंट लिंक करना होगा जिसमें आप पेमेंट रिसीब करेंगे तो लिंक करने के लिए आप Link a bank account पर क्लिक कीजिए। अब इस पेज पर आपको Bank की डिटेल IFSC code और account नंबर डालना है, फिर नीचे अकाउंट नेम में Personal पर टिक कर लीजिए और Link Your Bank पर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद bank confirm करने के लिए Paypal दो small deposit 1.50 रूपये के 2-3 दिन के अंदर आपके बैंक में सेण्ड करेगा जिसे आपको यहाँ पर इंटर करना होगा। तो आप OK कर दीजिए।
PayPal Account KYC kaise kare? PayPal में KYC कैसे करें?
इतना करने के बाद अब आपको इंटरनेशनल पेमेंट Accept करने के लिए Online verification कम्पलीट करना होगा। तो इस पर क्लिक कीजिए और Get started पर क्लिक कीजिए और यहाँ पर PAN number और Address डाल दीजिए।
फिर आपको Identity prof पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको PAN card की फोटो upload करना है और Submit कर देना है। फिर Address prof में Residential address चूज करना है। और नीचे prof के लिए यहाँ पर कोई भी डाक्यूमेंट सेलेक्ट कर लेना है फिर up load कर देना हैं। इसके बाद Proof of Bank Account में Pass Book या Cancelled cheque कुछ भी अप लोड सकते हैं और Submit कर दीजिए।
तो दोस्तों अब आपका PayPal Account create हो चुका है। यही सारा प्रोसेस था PayPal में अकाउंट बनाने का, अब आप कोई भी इंटरनेशल पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। और सेंड भी कर सकते हैं। और दोस्तों जो आपने Email ID डाली है वही आपका PayPal ID भी होता है, तो आपको अगर कही से पेमेंट लेना है तो आप यही Email ID देंगे।
उम्मीद करता हूँ अब आप PayPal account kaise banaye – Paypal account कैसे बनाए? कम्प्लीट प्रोसेस समझ गए होंगे। देखिए यह सारी प्रोसेस काफी सरल होती है आप आसानी PayPal ID mobile से ही बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👇
Paytm KYC करें Video call से || घर से Paytm का KYC Verify कैसे करें?