फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? How to change background from photo. ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले मात्र 1 सेकंड में
Table of Contents
किसी भी फोटो का Background कैसे बदले? – How to change background
अपनी फोटो को एक बेहतर लुक देना सभी की ख्वाइस होती है। फिर चाहे वो सोशल मीडिया के लिए हो या फिर किसी और काम के लिए। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब अच्छे से फोटो एडिटिंग आती हो, क्योंकि जरूरी नही की फोटो क्लिक बस करने से आपकी पिक अच्छी आ जाए । इसमें काफी सारे इफेक्ट्स, फिल्टर का यूज करना पड़ सकता है। और फोटो का बैकग्राउंड बदलना पड़ता है, तब जा के एक बेहतरीन फोटो बन पाती है।
सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि हमारा फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नही होता है जिसकी वजह से हमारी पिक अच्छी नही आती है। लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं, आज हम इसी समस्या का बेहतरीन समाधान किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? बताने वाले हैं।
हेलो दोस्तों, मैं हूँ रोहित और TechnicalRpost में आप सभी का स्वागत है। आप इस पोस्ट में सीखेंगे अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे बदले। तो दोस्तों फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप भी काफी उपलब्ध है मगर उसमें आपको काफी समय लग जाता है तब जाके किसी फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो पाता है। लेकिन आज मैं आपको ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदलने के बारे में बताउंगा जिसे आप मात्र 1 सेकंड में कर पाएंगे।
ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? How to change background from photo?
इसके लिए आपको किसी भी एप की जरूरत नही है दोस्तों आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से अपने फोटो में बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं इसमें बहुत अच्छी क्लीनिंग के साथ बैकग्राउंड रिमूव हो जाता है।
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपना कोई Browser ओपन कर लीजिए और उसमें Remove.bg सर्च कीजिए या फिर आप यहाँ से डायरेक्ट ही क्लिक कर के जा सकते हैं।
स्टेप 2. जब इस वेबसाइट में जाएंगे तो आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपनी फोटो को अपलोड करना है, जैसे ही फोटो अपलोड होगी उसका बैकग्राउंड अपने आप ही रिमूव हो जाएगा। इसके बाद आप चाहे तो ऐसे ही फोटो को डाउनलोड कर सकते है। लेकिन अगर आपको नया बैकग्राउंड लगाना है तो आपको Edit पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. इसमें पहले से ही बहुत सारे बैकग्राउंड दिए हुए होते है। आप चाहे तो कोई भी सेलेक्ट करके लगा सकते हैं लेकिन अगर आप स्वयं का कोई बैकग्राउंड लगाना चाहते है नीचे Select Photo पर क्लिक कर लगा सकते हैं।
इसके बाद आप इसे उपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
जियो फोन में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
दोस्तों अगर आप जियो फोन यूज करते है तो भी आप उपर बताए गए तरीके से कर सकते हैं। किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? क्योंकि यह ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से होता तो इसलिए इसमें कोई फर्क नही पड़ता कि आप कौन सा फोन यूज कर रहे हैं। आप इसे कंप्यूटर या मोबाइल किसी पर इस्तेमाल कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि यह बिलकुल मुफ्त हैं। यानी कि इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read also………..👇
👉फोटो का साइज कम कैसे करे बिना क्वालिटी घटाए?
👉 Best video editing apps for youtubers
👉 Flight मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं?
👉 Paytm KYC करें Video call से || घर से Paytm का KYC Verify कैसे करें?
Conclusion
तो दोस्तों आप इस वेबसाइट की मदद से बहुत आसानी से बिना किसी एप के ही Photo ka background change कर सकते हैं। आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले? जरूर हेल्प करेगी किसी भी फोटो का Background Change करने में। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया।