Top 5 Photo Editor Apps for Android – टॉप 5 फोटो एडिटर एप्स फॉर यूट्यूबर

अगर आप एक Youtuber या Blogger है तो ये Top 5 Photo editor apps आप सब को थम्बनेल क्रिएट करने में या फिर किसी फोटो को एडिट करने में काफी मदद कर सकते है। आप इन फोटो एडिटर का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छा थम्बनेल डिजाइन कर सकते हैं। सभी एडिटर में पूरा फ़ीचर एक साथ देखने को नही मिलता इसलिए आप कई Apps को भी यूज कर सकते हैं एक अच्छी सी इमेज बनाने के लिए।
Table of Contents
1. Photo Editor

इस एप का नाम ही Photo Editor है इसमें वे सभी टूल दिए गए हैं जिससे आप अच्छी सी इमेज बना सके लेकिन इसमें आपको सारा काम मैनुअली ही करना पड़ेगा। इसमें आपको कई सारे फान्ट स्टाइल, शेप आदि मिल जायेंगे। इस Photo editor में आप आसानी से किसी भी इमेज, को इन्सर्ट करा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कई सारे इफेक्ट दिए गए हैं जिससे इमेज को काफी अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।
इसमें और कई सारे फीचर उपलब्ध हैं जिसके साथ आप इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और फोटो को रिसाइज कर सकते हैं, इमेज को विभिन्न फार्मेट में सेव कर सकते हैं। और इसकी मदद से Animated Gif इमेज भी बना सकते हैं साथ ही किसी Pdf को jpg में कैप्चर करना, फोटोज को ZIP में कनवर्ट करना आदि कई फीचर भी उपलब्ध हैं। Photo editor में थोड़ी सी प्रेक्टिस करने पर आसानी से अच्छा सा थम्बनैल क्रिएट कर सकते हैं।
2. PicsArt Photo Editor

PicsArt Photo Editor एक उच्च लेबल का फोटो एडिटर है इसमें बहुत सारे टूल देखने को मिल जाते है जिसकी हेल्प से आप बड़ी आसानी अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। इसमें बहुत सारी background effect, filter और ऐसे बहुत सारे फीचर दिए गए हैं। जो किसी फोटो को एडिट करने के लिए जरूरी है। और इसमें कई सारे टेम्पलेट भी उपलब्ध है जिसका यूज कर के इमेज को एडिट कर सकते हैं।
3. Pixel Lab

Pixel Lab की मदद से आप एक अच्छा सा थम्बनेल क्रिएट कर सकते है। इसमें पहले से ही कई सारे टेक्स्ट इफेक्ट दिए गए हैं। और बहुत सारे टेक्टचर डिजाइन भी मौजूद है जो आपके एडिटिंग को काफी आसान बना देती है। अगर आप ब्लॉगर या youtuber है तो ये फोटो एडिटर काफी हेल्प कर सकता है। इसमें सबसे खास बात यह है कि आप टेक्स्ट को 3D फॉर्मेट में भी लगा सकते हैं।
4. Adobe Lightroom

Adobe Lightroom फोटो एडिटर PicsArt की तरह ही बेहतरीन फोटो बनाने वाला एप है। इस फोटो एडिटिंग एप के अंदर बहुत सारे फीचर और फिल्टर दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप मनचाहा फोटो एडिट कर सकते हैं। इसमें आप कोई सा भी बैकग्रांउड लगा सकते हैं और भी बहुत कुछ इसमें कर सकते हैं। बात करे इसके डाउनलोड की तो इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।
5. Adobe Photoshop express

Adobe Photoshop express फोटो एडिटर बहुत ही फेमस एडिटर है इसमें कंप्यूटर के फोटोशॉप की तरह बहुत सारे फीचर दिए गए हैं जो कि किसी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने में सछम है। Adobe photoshop express में विभिन्न प्रकार के फिल्टर, इफेक्ट जैसे कई टूल हैं जिसकी मदद से किसी भी फोटो एडिट किया जा सकता है। इस एप को Play store पर 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड मिले है।
आप उपर बताए गए Top 5 photo editor apps की मदद से अपने इमेज को काफी शानदार तरीके से एडिट कर पाएंगे और अच्छा सा थम्बनेल भी बना सकते हैं। आज कल चाहे सोशल मीडिया हो या फिर कोई अन्य प्लेटफॉर्म सभी जगह पर लोग अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है जिसके लिए सेल्फी भी लेने के बाद उसे एडिट करके ही डालते हैं।
और भी आर्टिकल पढ़ें 👇
👉मात्र 2 सेकंड में किसी भी फोटो का बैकग्रांउड बदले सिम्पलट्रिक से