Skip to content

Vaccination certificate kaise download kare | इन 3 तरीको से करें वैक्सीन प्रमाण पत्र डाउनलोड

 Vaccination certificate kaise download kare | वैक्सीन का प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

कोरोना से जंग जीतने के लिए Vaccination का अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जब आप Covid-19 vaccine का टीका लगवाते हैं तो सरकार की तरफ से Vaccination certificate प्रदान किया जाता है। जिसे आप Online download  कर सकते हैं। लेकिन Vaccination certificate kaise download kare जानेगें इस पोस्ट में।

अब आपके पास Vaccination certificate download  करने का 3 तरीका है। सरकार ने कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों का टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के तरीके को और भी आसान कर दिया है। अब आसानी से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने व्हाट्सएप नंबर पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

Vaccination certificate kaise download karen – कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?

1. WhatsApp से Vaccination certificate कैसे प्राप्त करें?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने Tweet किया में बताया कि कैसे सिर्फ तीन स्टेप में कोरोना सर्टिफिकेट अपने WhatsApp No. पर प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट के अनुसार वैक्सीन सर्टिफिकेट पाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप नंबर +91 90131 51515 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा।

Union Health Minister Mansukh Mandaviya says, “Get COVID19 vaccination certificate within seconds on WhatsApp.” pic.twitter.com/bY0kHSHSfb

— ANI (@ANI) August 8, 2021

इसके बाद अपना WhatsApp ओपन करना है इसके बाद सेव किए गए नंबर के चैटबॉक्स में जाकर Covid Certificate टाइप कर उसमें भेजना है। भेजने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का एक OTP आएगा जिसको WhatsApp में चैटबॉक्स में जाकर भेजना होगा।

Vaccination certificate kaise download kare
Vaccination certificate kaise download kare whatsapp

 

इसके बाद आपका नाम दिखाई देगा और आपको 1 type कर के सेंड करना है। और आपको Vaccination certificate प्राप्त हो जाएगा।

2. CoWIN की Website से Vaccination certificate kaise download karen?

अपना Vaccination certificate download करने के लिए आप www.cowin.gov.in पर जाना है। और REGISTER / SIGN IN पर क्लिक करना है।

Vaccination certificate kaise download kare
Vaccination certificate kaise download karen CoWIN की Website se
 

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालिए और Get OTP पर क्लिक कीजिए।

Vaccination certificate kaise download kare
Mobile se vaccine certificate kaise download kare

अब OTP enter कीजिए और Verify & Proceed पर क्लिक कीजिए।

Enter otp for get certificate
OTP verification for get vaccine certificate

यहाँ पर आपको अपना डिटेल देखने को मिल जाएगा साथ ही साथ Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के अपना Vaccination certificate download कर सकते हैं।

Vaccination certificate kaise download karen
Vaccination certificate kaise download kare

3. Arogya Setu App से Vaccination certificate kaise download kare?

आप अपना वैक्सीनेसन प्रमाण पत्र Arogya Setu App से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्लेस्टोर से Arogya setu app डाउनलोड करना है और मोबाईल नंबर डाल के Login कर लेना है।

Arogya Setu App से Vaccination certificate kaise download kare?
Arogya Setu App से Vaccination certificate kaise download kare?

 

इसके बाद Vaccination ऑप्शन पर जाना है और अपना मोबाईल नंबर डालकर PROCEED TO VERIFY पर क्लिक कर दीजिए। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो डालकर फिर से PROCEED TO VERIFY पर क्लिक करिए।

Arogya Setu App से Vaccination certificate kaise download kare?

आपका नाम दिखाई देगा और उसके आगे बने Vaccinated Certificate पर क्लिक कर के अपना Vaccinated Certificate download कर सकते हैं।

FAQ

Q. मैं कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

Ans. www.cowin.gov.in, Arogya setu App, WhatsApp से।

Q. मुझे कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों है?

Ans. यदि आप कही बाहर जाते हैं या यात्रा करते हैं तो Vaccine Certificate की जरूरत होती है। और इसका प्रमाण होता है कि आप वैक्सीन लगवा चुके हैं।

यह भी जानिए

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.