टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप्लिकेशन है जिसमें व्हाट्सएप ग्रुप की तरह टेलीग्राम ग्रुप भी बनाया जाता है लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप में सीमित सदस्य ही शामिल हो सकते हैं लेकिन टेलीग्राम ग्रुप में लाखों सदस्य समूह में शामिल हो सकते हैं। आज हम आपको इन टेलीग्राम के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत कम समय में बहुत लोकप्रिय हो गए हैं।
टेलीग्राम उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जिनके मन में हमेशा यह इच्छा रहती है कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए क्योंकि टेलीग्राम से न केवल आप ग्रुप बनाकर सदस्यों को बढ़ा सकते हैं, बल्कि टेलीग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं। टेलीग्राम क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।
Table of Contents
टेलीग्राम क्या है?
टेलीग्राम एक ऐसा एप्लिकेशन है जिस पर आप टेक्स्ट, वीडियो, फोटो आदि भेज सकते हैं। बताया जाए तो टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर की तरह एक मैसेजिंग एप्लिकेशन है, जो बिल्कुल मुफ्त में संदेश भेजने की सेवा प्रदान करता है। टेलीग्राम की सेवा क्लाउड आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग और वॉयस ओवर आईपी है। टेलीग्राम यूजर्स के डाटा को काफी अहमियत देता है इसलिए यूजर्स का डाटा डिवाइस की जगह टेलीग्राम सर्वर में स्टोर होता है जिससे यूजर्स का डाटा काफी सिक्योर रहता है।
टेलीग्राम को साल 2013 में बाजार में पेश किया गया था उसके बाद टेलीग्राम काफी चर्चा में आने लगा टेलीग्राम के मुताबिक टेलीग्राम मंथली एक्टिव यूजर्स करीब 300 मिलियन हैं। टेलीग्राम लगभग सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे macOS, Windows, Android, Linux, iOS पर उपलब्ध है। हालांकि यूजर्स को मैसेंजर ऐप जैसे कई मैसेजिंग ऐप मिलते हैं, जिसके चलते वे मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन टेलीग्राम में कई बेहतरीन फीचर उपलब्ध हैं जो अन्य मैसेजिंग एप्लिकेशन में नहीं हैं।
जानिए टेलीग्रम ऐप से पैसे कैसे कमाते है? Telegram se paise kaise kamaye
अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाने चाहते है तो चलिए हम आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के कुछ तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करते है, परंतु आपको ध्यान रखना होगा कि हम जो तरीके आपके साथ शेयर करने जा रहे है वह आपके कौशल पर भी निर्भर करेंगे, इस बात को जरूर ध्यान में रखें।
Sell Telegram Channel
टेलीग्राम से पैसे कमाने के एक बेहतरीन विकल्प टेलीग्राम चैनल या ग्रुप बेचकर हो सकता हैं। अगर आप टेलीग्राम पर अच्छे सब्सक्राइबर बढ़ा लेते है तो आप टेलीग्राम चैनल बेच करके भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप टेलीग्राम चैनल बनाना चाहते है तो किसी एक Niche पर एक चैनल बनाए, एक से अधिक Niche पर चैनल बनाना चाहते है तो एक से अधिक चैनल बना सकते हैं।
Sell Services and Product
आप किसी प्रकार का बिजनेस कर रहे है जिसमें आपको प्रोडक्ट को बेचना पर रहा है तो टेलीग्राम के माध्यम से बहुत ही आसानी के प्रोडक्ट को अपने ऑडियंस के साथ सेल कर सकते हैं। आपके अंदर अगर किसी प्रकार का कौशल है तो आप उसे कोर्स के रूप में सेल कर सकते हैं।
टेलीग्राम पर ऐसे कई Educational Channel देखने को मिल जाते है जिसमें अच्छे Subscribers है और वो अपने चैनल के माध्यम से Course सेल करके अच्छा पैसे अर्न कर लेते हैं। आप अभी पढ़ाई कर रहे है तो पढ़ाई के साथ Education Niche पर टेलीग्राम चैनल भी बना सकते है और पढ़ाई के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
link shortener service से कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमाने का तीसरा तरीका Link Shortener सर्विस के जरिए है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए किसी Link Shortener वेबसाइट पर जाकर Link को Short करना पड़ता है इसके बाद उस लिंक को अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करना होता हैं। जब कोई लिंक पर क्लिक करता है तो उसे Ads दिखाया जाता है इसके बाद वह आगे बढ़ पाता हैं।
Ads के जरिए अच्छी कमाई हो जाता है, जो लोग Movies Downloading Niche पर टेलीग्राम चैनल बनाया है उनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स होते है और कमाई भी काफी करते हैं मगर इस तरह के चैनल अवैध तरीके के इस्तेमाल से चलाई जाती है और हम आपको ऐसे चैनल बनाने की सलाह बिलकुल भी नही देते हैं।
Paid Promotion
जब थोड़ा मेहनत करके टेलीग्राम चैनल बड़ा कर लेते है तो अपने Niche के छोटे चैनल को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के किसी सर्विस या प्रोडक्ट को भी टेलीग्राम के माध्यम से प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको चैनल या ग्रुप पर मेंबर बढ़ाना होगा।
Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आप किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। अमेजन और इसके साथ कई अन्य कंपनी है जिसके एफिलिएट प्रोग्राम आप ज्वाइन कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ share कर सकते है और लेख से संबंधित किसी प्रकार का doubt हो तो हमसे पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Nanometer kya hota hai? नैनोमीटर क्या है? (1 मीटर = ? नैनोमीटर)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका
- सबसे छोटा फॉन्ट साइज क्या है जिसका प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सकता है?