How to delete Facebook account permanently – फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे
दुनिया भर में दबदबा बनाए Facebook सोशल मीडिया सबसे बड़ा नेटवर्क है। Facebook नाम से शायद ही कोई इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला इंसान बच पाया हो। किसी भी यूजर के मोबाइल में कुछ कॉमन Apps होते है जो कि इंस्टॉल ही होते है। जिनमें से Facebook, WhatsApp, Instagram आदि मुख्य है।
आज लगभग सभी के पास Facebook पर Account खुला हुआ है। और तो और कई लोगों के पास 2-3 या फिर इससे ज्यादा भी Facebook अकाउंट खुले हुए हैं। अगर आप जानना चाहते हैं फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे । How to delete Facebook Account permanently तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है।
Facebook ki purani id ko delete kaise kare?
Facebook Account delete करना बेहद आसान है। यहाँ पर हम आपको FB ID Delete करने के आसान तरीका बता रहे है। अगर आपका FB account आपके फेसबुक ऐप में Login है तो आप यह स्टेप फॉलो करें –
- सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपन कीजिए
- अब उपर 3 लाइन पर क्लिक करिए
- इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रोल कीजिए और Setting पर क्लिक कीजिए।
- Setting ऑप्शन के अंदर कई सारे और ऑप्शन दिखेगे यहाँ पर आपको थोड़ा नीचे Account ownership and control का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- फिर इसके अंदर आपको तीन और ऑप्शन मिलेगे जिसमें से आपको Deactivation and deletion पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास Facebook account डिलीट करने के 2 ऑप्शन हैं। पहले ऑप्शन Deactivate account से आप अपने FB account को कुछ दिनो के लिए Temporary Deactivate कर सकते है। और बाद में इस अकाउंट को फिर से चालू कर पाएंगे।
- लेकिन फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको दूसरा ऑप्शन Delete account पर टिक करना है फिर Continue पर क्लिक कर देना है। आपका FB account permanent delete हो जाएगा। जिसे फिर आप चाह कर भी वापस नही पा सकते है। आपके सारे फोटोज मैसेज आदि हमेशा के लिए मिटा दिए जाएगे।
इसलिए आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले कन्फर्म कर लें की आपको इस अकाउंट की दोबारा जरूरत नही पड़ेगी तभी Permanent Delete Option का चयन करें।
यह भी जाने
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें
फेसबुक का कलर नीला ही क्यो है?
Facebook किस देश का है और इसके मालिक कौन हैं?
Metaverse क्या है? Metaverse Meaning in Hindi