instagram remix कैसे यूज करें | Instagram पर Reels Remix वीडियो कैसे बनाएँ?
अब आप Instagram Reels पर TikTok की तरह ही Duets videos बना सकते हैं। Instagram ने हाल ही मेंTwitter पर ट्वीट के जरिए ऐलान किया है कि instagram reels के कॉलेब्रेशन को बढ़ाने के लिए इसके साथ एक नया Feature add किया है। जिसका नाम है ‘Remix’ आप instatram Remix का इस्तेमाल नए तथा पुराने दोनो Reels पर कर सकते हैं।
Instagram Remix क्या है?
इंस्टाग्राम ने रील के Collaboration को बेहतर बनाने के लिए Reels में एक नए फीचर को एड किया है। इस फीचर का नाम है Remix जिसके जरिए यूजर को मौजूदा Video के साथ अपनी नई Video को Record करने की सुवधा मिलेगी।
Instagram Remix फीचर का इस्तेमाल यूजर रिएक्शन वीडियो बनाने या फिर किसी फ्रेन्ड, या फिर किसी Trending video पर अपना रिस्पॉस दिखाने के लिए कर सकेगें। इस Feature को ग्लोबली Users के लिए rollout कर दिया गया है।
Instagram Remix Feature का इस्तेमाल कैसे करे?
यह फीचर By default आपको New Instagram Reels पर मिल जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद वीडियो के नीचे बने 3 डॉट पर क्लिक करना होगा फिर Remix This Reel पर क्लिक करने पर आप Remix Reels क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने पुरानी रील्स का Remix वीडियो बनाना चाहते हैं, तो भी बना सकते हैं। इसके लिए आप को उस वीडियो के 3 dots पर क्लिक कर इसका भी Remix Video तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
Instagram में फॉलोवर कैसे बढ़ाए?
Instagram Reels Video Download कैसे करे?
बहुत अच्छा इंस्टाग्राम ने फीचर लॉन्च किया है जानकारी देने के लिए शुक्रिया