Skip to content

instagram remix कैसे यूज करें | Instagram पर Reels Remix वीडियो कैसे बनाएँ?

instagram remix कैसे यूज करें | Instagram पर Reels Remix वीडियो कैसे बनाएँ?

अब आप Instagram Reels पर TikTok की तरह ही Duets videos बना सकते हैं। Instagram ने हाल ही मेंTwitter पर ट्वीट के जरिए ऐलान किया है कि instagram reels के कॉलेब्रेशन को बढ़ाने के लिए इसके साथ एक नया Feature add किया है। जिसका नाम है ‘Remix’ आप instatram Remix का इस्तेमाल नए तथा पुराने दोनो Reels पर कर सकते हैं।

instagram reels remix

Instagram Remix क्या है?

इंस्टाग्राम ने रील के Collaboration को बेहतर बनाने के लिए Reels में एक नए फीचर को एड किया है। इस फीचर का नाम है Remix जिसके जरिए यूजर को मौजूदा Video के साथ अपनी नई Video को Record करने की सुवधा मिलेगी।

instagram remix कैसे यूज करें
Instagram Tweet

 

Instagram Remix फीचर का इस्तेमाल यूजर रिएक्शन वीडियो बनाने या फिर किसी फ्रेन्ड, या फिर किसी Trending video पर अपना रिस्पॉस दिखाने के लिए कर सकेगें। इस Feature को ग्लोबली Users के लिए rollout कर दिया गया है।

 

Instagram Remix Feature का इस्तेमाल कैसे करे?

यह फीचर By default आपको New Instagram Reels पर मिल जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद वीडियो के नीचे बने 3 डॉट पर क्लिक करना होगा फिर Remix This Reel पर क्लिक करने पर आप Remix Reels क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने पुरानी रील्स का Remix वीडियो बनाना चाहते हैं, तो भी बना सकते हैं। इसके लिए आप को उस वीडियो के 3 dots पर क्लिक कर इसका भी Remix Video तैयार कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े

Instagram में फॉलोवर कैसे बढ़ाए?

Instagram Reels Video Download कैसे करे?

 

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

1 thought on “instagram remix कैसे यूज करें | Instagram पर Reels Remix वीडियो कैसे बनाएँ?”

  1. बहुत अच्छा इंस्टाग्राम ने फीचर लॉन्च किया है जानकारी देने के लिए शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.