आजकल हर जगह मोबाइल कंप्यूटर विद्यमान है और पृथ्वी पर रहने वाले लगभग सभी लोग इंटरनेट से जुड़े हुए है। इस सत्य को नकारा नही जा सकता। अगर हम मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में एक कुकीज फाइल बन जाती है जो कि एक नार्मल Text File होती है।
Table of Contents
इंटरनेट की दुनिया में कुकीज क्या है? कुकीज के फायदे और नुकसान, कुकीज को Block या Delete कैसे करें
यह Cookies इंटरनेट से ऑटोमेटिक हमारे हार्ड डिस्क में सेव हो जाती है। जिससे कि जब भी हम कोई वेबसाइट दोबारा ओपन करते हैं तो उससे संबंधित कोई भी पेज खोलने में ज्यादा आसानी होती है और इस प्रकार हमें भी कम समय लगता है और डेटा भी कम खर्च होता है।
जब भी हम किसी ब्राउजर में कोई Website को ओपेन करते है या फिर कुछ भी सर्च करते हैं तो हमारे मोबाइल कंप्यूटर में कुकीज फाइल स्टोर हो जाती है जिसकी साइज 4kb तक होती है। किन्तु सवाल ये है कि आखिर ये कुकीज क्या है और ये क्यो बनती है और इस कुकीज से हमे क्या फायदा या नुकसान होता है। तो वास्तव में ये कुकीज किसी भी वेबसाइट पर हमारे द्वारा की गई एक्टिविटी की सार्ट इन्फारमेंशन होती है जो कि हमारे फोन या कंप्यूटर में स्टोर की जाती है।
इस कुकीज में हमारे द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड जैसे कि आपने कौन सा कीवर्ड इस्तेमाल किया है और कौन सी वेबसाइट खोली है तो इस तरह की सभी जानकारी एक फाइल में सेव होकर हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में रख दी जाती है ताकि इसका इस्तेमाल बाद में किया जा सके। कुकीज कई नामो से जाना जाता है जैस- Web Cookie, Browser Cookie और HTTP Cookie आदि।
कुकीज कितने प्रकार के होते है?
कुकीज मुख्यतः 2 प्रकार के होते है-
Session Cookie: कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जिन पर ऐसा Cookie Set होता है, जो की Browser Close करते ही Automatic Delete हो जाते है। ऐसे सभी Cookie को Session Cookie कहते है। इसे Temporary Cookie भी कहते हैं। इसका ज्यादातर use Government Website के लिए होता है।
Permanent Cookie: कुछ Website पर ऐसे कुकीज सेट किए जाते है जो कि ब्राउजर क्लोज करने पर भी डिलीट नही होते है और ये कई दिनो महीनो या वर्षो तक बने रहते हैं। ऐसे कुकी को Permanent Cookie कहा जाता है। इस तरह की कुकीज का इस्तेमाल Online Booking Site, Sopping Site आदि में किया जाता है।
Cookies काम कैसे करता है?
जैसा कि हमने आपको बताया जब भी हम ब्राउज़र पर कुछ सर्च करते हैं तो उनकी छोटी छोटी फाइलें हमारे कंप्यूटर या हमारे मोबाइल फोन में सेव हो जाती है। और फिर जब भी हम उस वेबसाइट पर दुबारा से जाते है तो वह वेबसाइट हमारे इसी कुकी के हिसाब से ही कई ऐसी चीजे दिखाती है जो हमने पहले से सर्च किया था। और वह आपके पसंद का होता है तथा इसी के आधार पर ही उस पर adds दिखाए जाते हैं।
Cookies के फायदे
कुकी के इस्तेमाल से समय और डाटा दोनो की बचत होती है।
कुकीज का इसतेमाल कर के कुछ साइटे हमारे इंट्रेस्ट के ही कांटेंट दिखाती है जो कि हमारे लिए अच्छा साबित होता है।
जब हमारा ब्राउज़र किसी कारण से बंद हो जाता है तो कुकीज इस्तेमाल करके हम अपनी खोली हुई Tab को दोबारा Open कर सकते है।
Cookies के नुकसान
कुछ ऐसे Website होते है जो की Third Party Cookies का use करते है। ऐसे सभी Website Cookies के माध्यम से हमारे सभी Personal data को भी चुरा सकते है और उनका गलत use कर सकते हैं जैसे की Online Fraud Carding इत्यादि। इस तरह के Cookies Internet Users के लिए नुकसान पहुंचा सकते है।
कुकीज कैसे हटाएं
हम चाहें तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में स्टोर सभी कुकीज को हटा सकते है और उस Website को कुकीज एक्सेस करने से रोक सकते हैं। कुकीज को क्लियर करने के ऑप्सन सभी ब्राउजर में अलग-अलग हो सकते है यहाँ पर हम Google Chrome में कुकीज को डिलीट करना बता रहे हैं-
- सबसे पहले ब्राउजर के सेटिंग ऑप्सन में जाइए। यहाँ पर आपको Advance Tool का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Clear Browsing Data ऑपशन पर क्लिक करना है।
- अब एक window ओपन होगी जिसमें से आप कुकीज को सेलेक्ट कर के हटा सकते हैं।
कुकीज को Block कैसे करें
आप जो भी Browser use करते है उसके Setting या फिर आप अगर कोई Website open किये है तो आप उसके HTTP या Secure Lock पर click करके Direct Cookies Block कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें। इसके अलावा TechnicalRpost.in को Follow करके सभी नई पोस्ट की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
👉 ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड बदले सिर्फ 1 सेकंड में
👉 Android Phone को Reset कैसे करे? | Without Deleting Any Data
👉 Flight मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं?
Related Post
- BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।
- Airtel 4G को 5G में कैसे बदलें – एयरटेल 5जी एक्टिवेट करें
- Google Drive kya hai in Hindi? | Google Drive Account Create kaise kare in Hindi
- Top 6 JPG to Excel Converter for Free | Converting image to excel
- Google AdSense Account Kaise Banaye in Hindi | गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये