Skip to content

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैस खोलें?

फेसबुक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Social Media plate form है। लगभग हर मोबाइल यूजर फेसबुक का इस्तेमाल करता ही है। जब से स्मार्ट फोन आ गया है तो सब कोई उसी पर डिपेंड हो गये हैं। ऐसे में आज कोई भी अपना पासवर्ड तक नही याद रख पाते हैं। इसीलिए अपना अकाउंट लॉगइन नही कर पाते ऐसे में  फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले एक आम बात है।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले - facebook ki purani id kaise nikale
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले – facebook ki purani id kaise nikale

 

अगर आप अपनी फेसबुक की पुरानी आईडी नही खोल पा रहे हैं तो इस पोस्ट में हम बताएँगे फेसबुक की पुरानी आईडी कैस खोलें? कई लोग तो फेसबुक की आईडी पासवर्ड भूल जाते है और हर बार एक नया Facebook account बना लेते हैं। पर आपको ऐसा करने की कोई भी जरूरत नही है।

आप पुराने फेसबुक अकाउंट को ही फिर ओपेन कर सकते हैं। आइए जाने कैसे-

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले – Purana Facebook Account kaise open kare

सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपेन कर लीजिए यहाँ पर आपको लॉगइन पेज दिखाई देगा। इसके बाद आपको क्या करना है कि Forgotten password क्लिक करना है।

Purana Facebook Account kaise open kare | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले

इसके बाद आपने जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक बनाया था उसे यहाँ पर इंटर करें और Search पर क्लिक करें।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें
फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले

 

यदि मोबाइल नंबर से नही बनाया है तो नीचे Search by email ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस ऑप्सन से आप Email ID या नाम दोनो से सर्च कर सकते हैं।

एक बार अपना अकाउंट ढूढ़ लेने के बाद आपको अपना पासवर्ड डालकर Login करना होगा। यदि पासवर्ड पता है तो लॉगइन कर लीजिए।

लेकिन ये क्या आपको तो पासवर्ड ही नही पता है तो अब क्या करें? अब आपको नीचे Try Another Way पर क्लिक करना है।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें

 

अब Login करने का नया तरीका आपके पास आ गया है। यहाँ पर आपको Continue पर क्लिक करना देना है।

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें

 

आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक 6-digit का cade आएगा उसे यहाँ पर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है। इसके बाद एक नया पासवर्ड क्रिएट करके Change Password पर क्लिक कर देना है।

 

फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें

 

आपका पुराना फेसबुक फिर से खुल जाएगा अगली स्टेप में आपसे पूछेगा कि लॉगइन डिटेल सेव करना है या नही तो आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

इस प्रकार आप अपने किसी भी फेसबुक की पुरानी आईडी को फिर से खोल सकते हैं उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें से आपको कुछ मदद मिली होगी। ऐसे ही हेल्पफुल आर्रिकल पढ़ने के लिए TechnicalRpost को फॉलो करना न भूलें।

और पोस्ट को शेयर करें दोस्तों के साथ ताकि आपको भी ऐसे फेसबुक फ्रेंड रिकवेस्ट से छुटकारा मिले जो बार-बार नया अकाउंट बनाकर रिक्वेस्ट भेजते रहते हैं।

Read Also: अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं हिंदी में

FAQ

मेरा फेसबुक अकाउंट कैसे ढूंढे?

यदि आप अपनी फेसबुक की पुरानी आईडी भूल गए हैं तो इस पोस्ट में हमने बताया है कि फेसबुक की पुरानी आईडी कैस रिकवर करते है? पूरा स्टेप बाई स्टेप में।

Purani facebook id ko naye mobile me kaise chalaye

इसके लिए आप अपने नए मोबाइल में फेसबक एप में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए। और यदि पासवर्ड भूल गए है तो उपर बताए गए मेथड का इस्तेमाल कर के नया पासवर्ड बना लीजिए।

यह भी जानें

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

19 thoughts on “फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे निकाले | फेसबुक की पुरानी आईडी कैसे खोलें”

      1. Sir meri Facebook account password change hora hy but oh login nahi hora hy or log in code ka msg Ara hy lekin login code nahi Ara hy password cheng hora fir bhi login nahi hora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.