Passport photo kaise banaye photoshop me । पासपोर्ट फोटो कैसे बनाएं
फोटोशॉप दुनिया में Photo Editing हेतु प्रयोग किया जाने वाला सबसे Popular Software है, फोटोशॉप से कई Incredible तस्वीरें बनायी जा सकती है, अगर आपके अन्दर एक कलाकार छिपा है तो Photoshop आपके लिये अनन्त संभावनाओं की दुनिया है। दुनियाभर में Photoshop के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो रही हैं।
अगर आप एक Professional फोटोग्राफर हैं, और आपका हाथ फोटोशॉप में साफ हो जाता है तो, आपके लिये रोजगार के कई अवसर खुल सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business भी शुरू कर सकते हैं।
Passport photo kaise banaye photoshop me । पासपोर्ट फोटो कैसे बनाएं
नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेगे फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो कैसे बनाते हैं वो भी बहुत ही आसान तरीकों से, तो आइए जानते हैं-
फोटोशॉप से पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के लिए अपने फोटोशॉप को ओपन करे अब चित्र के अनुसार ऊपर मेन्यूबार में File ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Open पर क्लिक करे अब वो फ़ोटो खोले जिसकी पासपोर्ट साइज़ कि फ़ोटो बनानी है। इसके लिए Ctr+O शॉर्टकट बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ़ोटो ओपन होने के बाद आपको क्रॉप टूल को सलेक्ट करना है क्रॉप का इस्तेमाल फ़ोटो को सलेक्ट किये हुए भाग को काटना होता है। क्रॉप टूल सलेक्ट करने के बाद आपको चित्र के अनुसार ऊपर बॉक्स में Width में 3.5 cm और Height में 4.5 cm और Resolution में 300 लिख कर एंटर का बटन दबा देना है।
इसके बाद इसी टूल से फ़ोटो को सलेक्ट करे और एंटर बटन दबाए आपकी फ़ोटो उसी साइज़ में कट जाएगी जो साइज़ आपने ऊपर बॉक्स में लिखा है।
फ़ोटो को क्रॉप करने के बाद ऊपर मेन्यूबार में File पर क्लिक करके New पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको अपने पेपर का साइज सेलेक्ट करना है। चित्र के अनुसार नार्मल फोटोशॉप का साइज है अगर आपका A4 पेपर है तो A4 ही सेलेक्ट करें।
Width 6 inches
Height 4 inches
Resolution 300 inches
Color Mode RGB Color
Background White
सेलेक्ट करके OK कर दे। OK करते ही एक नई विंडो खुल जायेगी जिसका साइज़ 4x6 inches होगा।
इसके बाद आप Move tool को सेलेक्ट करे, इस टूल को सलेक्ट करने के बाद ऊपर Auto-Select वाले ऑप्शन टिक जरुर कर दें।
अब आपने जो फोटो क्रॉप की है उसे मूव टूल से माउस से पकड़ कर उस फ़ाइल में ले जाए जो आपने 4×6 साइज़ की बनायी है जैसा आप ऊपर चित्र में देख पा रहे है।
नयी फ़ाइल में फ़ोटो आने के बाद आप फ़ोटो पर क्लीक करे और इसके बाद फोटो में बार्डर सेट करने के लिए उपर Edit मेन्यू पर क्लिक करें फिर Stroke ऑप्शन को चुने, अब Width में 3 px और color में Black कलर सेलेक्ट करे व location में center सेलेकट कर OK कर दें बार्डर लग जाएगा।
अब फोटो की कई सारी कॉपी बनाने के लिए कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की एक और लेयर या कॉपी बना ले किसी फ़ोटो की 2 या कितनी भी लेयर बनाने के लिए हम Alt बटन के साथ फ़ोटो को ड्रेग करके न्यू लेयर बना सकते है या फिर Ctrl J का बटन दबा कर भी न्यू लेयर बना सकते है।
नयी layer बनाने के बाद लेयर बॉक्स में Layer 1 और Layer 1 Copy के नाम से आपको 2 layer दिखाई देगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं। अब आप Layer 1 Copy पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन दबाए ऐसा करते ही आपकी दोनों लेयर जुड़ जायेगी और सिर्फ layer 1 ही दिखाई देगा।
अब आप फ़ोटो पर क्लिक करके और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की 3 लेयर या कॉपी बना ले जैसे आपको नीचे चित्र में दिखाई दे रहा है।
अब आप Layer 1 Copy 3 पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन 3 बार दबाये ऐसा करते ही आपकी चारो लेयर जुड़ जायेगी। अब आपके सामने एक ही लेयर होगी अब आप माउस से फ़ोटो को सलेक्ट करके बनी हुई फ़ोटो को बीच सेंटर में सेट कर सकते है जैसा ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है।
अब आप की Passport size photo बनकर तैयार है प्रिंट होने के लिए। आप चाहे तो इस इमेज को सेव भी कर सकते हैं।
यह भी जाने