Paytm se FASTag kaise buy kare? पेटीएम से फास्टैग कैसे खरीदते है?
1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों में FASTag लगवाना अनिवार्य हो गया इससे फायदा यह है कि अब टोल प्लाजा पर रूकने की कोई जरूरत नही पड़ेगी और ना ही लम्बी लाईनों का सामना करना पड़ेगा। आपके गाड़ी पर लगे इस FASTag की मदद से अपने आप ही टोल टैक्स की कटौती कर ली जाएगी।
फास्टैग को किसी भी Authorized Bank जैसे Axis Bank, ICICI Bank, IDFC Bank, SBI Bank आदि से खरीद सकते हैं। आप फास्टैग को Paytm से भी खरीद सकते हैं। इस पोस्ट में Paytm se FASTag kaise buy kare के बारे में जानेंगे।
Paytm से FASTag kaise buy kare? Paytm Fastag Registration.
अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो Paytm से अपने गाड़ी (Paytm FASTag for Car/Jeep/Van Class 4 Vehicles) के लिए FASTag को खरीद सकते है। आप इन चरणों के द्वारा Paytm Online FASTag को खरीद सकते हैं-
- FASTag को खरीदने के लिए सबसे पहले Paytm App को ओपेन करें थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Manage FASTag का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहाँ पर आप को कुछ Instruction देखने मिलेगा और इसका वीडियो भी देखने को मिल जाएगा अगर आप चाहे तो देख सकते हैं, अन्यथा सबसे नीचे Buy Paytm FASTag पर क्लिक कर दें।
- अब इस पेज पर आपको कुछ गाड़ी की डिटेल देनी होगी जैसे Vehicle Registration Number, Upload Photos of RC और Delivery Address फिल करना होगा। Buy default जो एड्रेश आपने पेटीएम अकाउंट बनाते समय डाला होगा वही सेलेक्ट होगा, अगर दुसरा एड्रेस डालना चाहते है तो चेंज कर लें। आपके RC Book का फोटो साइज 2MB से ज्यादा नही होनी चाहिए।
- इसके बाद नीचे दिए Buy बटन पर क्लिक करें।
- FASTag की वेरिफिकेशन के लिए आपको इन डाक्यूमेंट की जरूरत होगी कार/वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) आपका पहचान पत्र व एड्रेस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, और आधार कार्ड।
- Documents का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको Paytm FASTag आपके Address पर 8 से 10 दिन में कूरियर कर दिया जाएगा।
Paytm FASTag Registration के लिए फीस और चार्जेज
बड़े व छोटे सभी वाहनों के लिए अलग-अलग राशि निश्चित की गई है सभी चार्जेज मिलाकर 500 रूपये देना होगा FASTag के लिए, जिसमें से 100 रूपये GST + टैग प्राप्त करने के लिए और 150 मिनिमम बैलेंस मैन्टीनेंस चार्ज के लिए, और सेक्योरिटी चार्ज 250 रूपये लिया जाएगा। FASTag Account में 100 रूपये से 100,000 तक रख सकते हैं। लेकिन आपके Non KYC user अधिकतम 20000 रूपये तक ही FASTag Account में रख सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप Online Paytm FASTag buy कर सकते हैं FASTag को ऑफलाइन भी ख़रीद सकते हैं। अगर आप पेटीएम फास्टैग का यूज करते हैं और टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने पर आपको कुछ कैशबैक भी मिलता है। इसलिए आप Paytm का फास्टैग यूज कर सकते हैं।
और भी जानें 👇
👉 FASTag क्या हैं, यह कैसे वर्क करता है? पूरी जानकारी हिन्दी में
- BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Nanometer kya hota hai? नैनोमीटर क्या है? (1 मीटर = ? नैनोमीटर)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका