Table of Contents
PNB Net Banking kaise kare | PNB Net Banking का ID Password कैसे मिलेगा
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे PNB Net Banking kaise kare के बारे में। अगर आपकाBank Account Panjab National Bank में है तो यह पोस्ट आपके लिए है। बैंक अकाउंट तो सभी के पास होता है पर उसका पूरा कंट्रोल बैंक के पास ही रहता है, इसलिए बैंक के बिना हम कुछ भी नही कर पाते। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि अपने बैंक अकाउंट का पूरा कंट्रोल अपने मोबाइल में कैसे करें।
आज की परिस्थित के डिजिटलीकरण में आपको डिजिटल बनना अनिवार्य हो गया है। अतः जल्दी से PNB Mobile Banking Activate करें डिजिटल बैंक का फायदा उठाए। एक बार आप नेट बैंकिग एक्टीवेट कर लेते हैं तो आप अपने पैसो का लेन-देन अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
अगर आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आप उसका Net Banking या Mobile banking active कर सकते है जिससे आपको बैंक या ATM के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नही पड़ेगी। मैने पिछले पोस्ट में SBI Net Banking के बारे में बताया है अगर आपका अकाउंट SBI में है तो ये पोस्ट देख सकते हैं।
यह भी जानें
SBI Internet banking ID और Password कैसे प्राप्त करें?
यूपीआई क्या होता है | यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
Internet Banking क्या है?
Net Banking Bank के द्वारा दी जाने वाली ऐसी सर्विस है जिसके जरिए आसानी से घर बैठे ही internet की सहायता से bank की website में login कर के आप अपने bank account के details को आसानी से कहीं भी और कभी भी Access कर पाते है। Net Banking आपका समय और बैंकों में लगने वाली लम्बी कतार से आपको बचाता है।
Net Banking में रजिस्टर करने पर आपको एक User ID औरPassword मिलता है। जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को बैंक की website में लॉगइन कर सकते हैं, और अपना खाता एक्सेस कर सकते हैं। दोस्तो Net Banking के माध्यम से हम अपना बैंक account कही भी यूज कर के money Transaction कर सकते है और किसी को भी payment कर सकते है या रिचार्ज आदि कर सकते हैं।
PNB Net Banking kaise kare Activate
PNB Net Banking में रजिस्टर कराने की शर्तें
तो दोस्तों PNB Net Banking के लिए आपके अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए जिससे OTP प्राप्त हो सके और साथ ही आपका ATM कार्ड भी एक्टिव होना चाहिए।
आप नीचे बताए गए Steps को दोहराते हुए अपना PNB Net Banking Activate कर सकते हैं।
Step 1: Open PNB Website & Select Internet Banking Type
सबसे पहले PNB की वेबसाइट पर जाए और उपर राइट साइड में Login पर क्लिक करे फिर Retail Internet option को सेलेक्ट कर लीजिए।
Step 2: Click on New User
इसके बाद पहली बार रजिस्टर कर रहे है तो आपको New User? पर क्लिक कर देना है।
Step 3: Online User Registration
इस पेज पर आपको Online User Registration कराने के लिए अपना Account Number और Date of Birth डालना होगा या फिर PAN card हो तो PAN card number डाल सकते हैं।
और Registration Type में अगर नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिग दोनो चाहते हैं तो नीचे वाले ऑप्शन Registration for Both Internet & Mobile Banking को सेलेक्ट कर लीजिए। इसके बाद Verify पर क्लिक कीजिए।
Verify पर क्लिक करने पर आपके बैंक अकाउंट पर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा तो OTP डालकर Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 4: Enter ATM Detail
अब आपको अपना ATM Card Number और ATM PIN डालना है। फिर Continue कर देना है।
Step 5: Set Login & Transaction Password
इस स्टेप में आपको इंटरनेट बैंकिग ID सबसे उपर दिखाई देगी अब आपको Login Password और Transaction Password सेट करना होगा तो दोस्तों इसके लिए आपको Login password में एक स्ट्रोंग पासवर्ड बना लेना है और Retype में फिर से यही पासवर्ड डाल देना है। यही पासवर्ड नेटबैंकिंग में लॉगइन करते समय डालना होगा।
इसके बाद आपको Transaction password set करना है इसकी जरूरत पैसों का लेन-देन करते समय जरूरत होती है। आपको लॉगइन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड दोनो अलग-अलग रखना होगा।
पासवर्ड सेट करने के बाद नीचे Terms & Condition के चेकबॉक्स के चेकमार्क कर के Complete Registration पर क्लिक कर देना है। अब आपका Internet banking का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। अब इसे एक्टीवेट करने के लिए पहली बार लॉगइन करना होगा।
Step 6: PNB Net Banking First Time Login kaise kare
Net banking की प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद Login करने के लिए आप यही से Go to Login पर क्लिक करें या फिर होम पेज के Login ऑप्शन से भी कर सकते हैं।
आपको यह भी पोस्ट रीड करनी चाहिए
> How to Generate ATM PIN Code Frist time
> SBI का Internet banking का ID Password कैसे प्राप्त करें?
> यूपीआई क्या होता है | यूपीआई आईडी कैसे बनाएं
> How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?
तो दोस्तों ये थी जानकारी PNB Net Banking kaise kare की, आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्प फुल रही होगी और पसंद आई होगी। यदि इससे सम्बंधित कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें नीचे comment करके बताए। और इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तों को Facebook, twitter जैसे सोशल मीडिया में Share करें। और हमारे Website TechnicalRpost फॉलो जरुर करें, और नई पोस्ट की जानकारी तुरंत पाए।
हमारे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!