Skip to content

How to Enable Debit Card for Online Transaction | How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?

How to Enable Debit Card for Online Transaction, How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?

दोस्तों अगर आपका PNB Debit Card यानी Panjab National Bank का Debit Card है और उससे आपका Online Transaction नहीं हो रहा तो ऐसे में आप अपने Debit Card को Online Transaction के लिए कैसे Enable कर सकते हैं? इस पोस्ट में बताया हूँ। दोस्तों ऐसा तब होता है जब आपका Debit Card बिलकुल नया होता है और जब उससे पहली बार कोई ऑनलाइन पेंमेंट करते हैं तो ऐसे में आपका Online Transaction Failed हो जाता है।

How to Enable Debit Card for Online Transaction | ATM card को Online पेमेंट करने के लिए एक्टीवेट कैसे करे?
How to Enable Debit Card for Online Transaction | ATM card को Online पेमेंट करने के लिए एक्टीवेट कैसे करे?

 

How to enable debit card for online transaction | ATM card को Online पेमेंट करने के लिए एक्टीवेट कैसे करे?

PNB debit card की मदद से online transaction करने के लिए आपको अपने अकाउंट की कुछ Services Enable करनी होगी। और इसके बाद आपका Online Transaction होने लगेगा।

तो दोस्तों आप अपने Debit Card को Online Transaction के लिए दो तरह से Enable कर सकते हैं, आप Net Banking के Through कर सकते हैं या फिर आप Mobile Banking के Through भी कर सकते हैं। यहाँ पर हम दोनो को तरीके से करना बता रहा हूँ…

1. Mobile Banking से अपने Debit Card को Online Transaction के लिए कैसे Enable करेंगे।

तो दोस्तों अगर आप PNB Mobile Banking का इस्तेमाल करते हैं तो यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने PNB Mobile Banking में Login करना है।

PNB Mobile Banking में Login होने के बाद आपको Home Page पर आपको Debit Card का ऑप्शन दिखाई देगा तो सिम्पली आपको Debit card पर क्लिक कर देना है।

How to Enable Debit Card for Online Transaction | How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?

 

इसके बाद “Enable/Disabled Debit Card” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना लेना है।

How to Enable Debit Card for Online Transaction | How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?

 

इसके बाद आपको अपने Debit Card यानी ATM Card का Details डालना है। तो डिटेल में आपको अपने ATM / Debi Card का नंबर, Expiry Month और Expiry Year डाल देना है।

Enter debit card detail

 

और साथ ही आपको यहाँ पर अपने Debit Card का Pin code भी डालना है जो कि आप ATM  से पैसा निकालने में Use करते हैं। सारी डिटेल भरने के बाद आपको “Continue” पर क्लिक करना है।

अब यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा “ATM, POS, ECOM” ये Services को आपको चालू/Enable करना होगा। जिसमें से ECOM transaction ऑनलाइन शॉपिंग बगैरा की पेमेंट करने के लिए होता है जिसे Enable कर देने पर आपका ATM Card / Debit Card, Online Transaction करने के लिए एक्टिव हो जाएगा।

how to enable debit card for online transaction 2

 

इसके अलावा POS Transaction स्वाइप मशीन से Transaction करने के लिए होता है। तथा ATM Transaction ATM मशीन के लिए होता है। तो आप अपने रिक्वायर के हिसाव से इन ऑप्शन को Activate कर सकते हैं।

तो यहां पर आपको इन ऑप्शन को Enable करके और “Submit” कर देना है। इसके बाद आपका Online Transaction होने लगेगा। और यदि आप नेट बैंकिग का इस्तेमाल करते हैं तो आप Net Banking के Trough भी यह कर सकते हैं।

2. Net Banking से अपने Debit Card को Online Transaction के लिए कैसे Enable करेंगे।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले PNB की Website पर जाना है। इसके बाद आपको यहाँ पर PNB Retail Net Banking में Login कर लेना है।

PNB Net Banking का ID Password कैसे मिलेगा

> यूपीआई क्या होता है | यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

लॉगइन करने के बाद आपको यहाँ पर उपर मेन्यू में “Value Added Services” देखने को मिल जाएगी उसे सेलेक्ट कीजिए।

Select debit card from netbanking

 

अब कई सारे ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से आपको “Card Related Services” पर आपको नीचे “Debit Card Enable/Disable” पर Click कर देना है।

इसके बाद आपको अपना Account Number देखने को मिल जाएगा। और इसके बाद यहाँ पर आपको Debit Card Number… और Expiry Date इत्यादि आपको यहां पर भर देना है। और इसके बाद Card का Pin Number जो कि आपका गुप्त कोड होता है वो डालकर “Submit” कर देना है।

Debit card detail

 

अब यहाँ पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा “ATM, POS, ECOM” ये Services को आपको चालू/Enable करना होगा। जिसमें से ECOM transaction ऑनलाइन शॉपिंग बगैरा की पेमेंट करने के लिए होता है जिसे Enable कर देने पर आपका ATM Card / Debit Card, Online Transaction करने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा।

Enable ATM Card For ECOM transaction

 

तो यहां पर आपको इन ऑप्शन को Enable करके और “Submit” कर देना है। इसके बाद आपका Online Transaction होने लगेगा।

So दोस्तों इस प्रकार से आप अपने PNB Bank का Online Transaction के लिए Debit Card Activate कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आपके लिए यह पोस्ट How to enable debit card for online हेल्प फुल रही होगी।

हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

आपको यह पोस्ट भी पढ़ना चाहिए

PNB Net Banking का ID Password कैसे मिलेगा

> SBI Debit card activation for Ecom service

How to Generate ATM PIN Code Frist time

SBI का Internet banking का ID Password कैसे प्राप्त करें?

 > यूपीआई क्या होता है | यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

1 thought on “How to Enable Debit Card for Online Transaction | How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.