यूपीआई आईडी क्या है (what is upi id) यूपीआई आईडी कैसे बनाएं? (how to create upi id in paytm) upi transaction charges latest news in Hindi, UPI Transaction Charges 2023 List.
Table of Contents
यूपीआई क्या है? what is upi id
बैंकिंग को सरल बनाने और पैसो के लेन-देन को सुगम बनाने के लिए National Payment Corporation of India ने UPI System को डेवलव किया है। UPI का इस्तेमाल करना सभी यूजर्स के लिए फ्री है। यूपीआई के माध्यम से अब आप बैंक के सभी काम अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं जैसे – किसी को फंड (Money) ट्रांसफर करना, बैंक अकाउंट का बैलेस चेक करना, शॉपिंग का भुगतान करना, किसी बिल का भुगतान करना आदि।
एक UPI ID नंबर कुछ इस प्रकार का होता है- 91116xxxxx@paytm या 91116xxxxx@ybl जिसमें आगे आपका मोबाइल नंबर और बीच में ऐट सिम्बल और लास्ट में UPI कंपनी का नाम होता है। आप चाहे तो मोबाइल नंबर की जगह अपना नाम या अपनी कंपनी का नाम या फिर कुछ और रख सकते हैं, लेकिन यह नाम Unique होना चाहिए। अगर पहले ही किसी ने आपके नाम से UPI ID बना लिया है तो आप दोबारा से नही बना सकते हैं। यूपीआई ID एक Virtual Address होता है जिस प्रकार आपका मोबाइल नंबर सिर्फ आपके पास होता है। ठीक उसी प्रकार UPI ID भी अद्वितीय होती है।
UPI Full Form kya hota hai – UPI का पूरा नाम क्या है?
UPI का Full Form : Unified Payments Interface होता है। UPI को National Payments Corporation of India डेवलप किया है। UPI एक Real Time Instant Payment System है जो किसी भी ट्रान्जेक्शन को एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत ही ट्रांसफर कर देता है।
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं – UPI ID kaise banaye?
यूपीआई आईडी बनाने के लिए प्ले स्टोर पर कई सारे App हैं जैसे Paytm, Phone Pe, Google Pe, Bhima UPI इत्यादि। आप इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। और चाहे तो सभी का यूज कर सकते हैं। यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है और आपके सिम में बैलेंस भी होना चाहिए OTP प्राप्त करने के लिए। इसके साथ ही उसी बैंक अकाउंट का ATM Cart भी होना चाहिए।
अगर आपके पास यह सब है तो अब आप कोई UPI App (Paytm, Phone Pe, Google Pay, Bhim UPI) Download करने के बाद उसे ओपेन कीजिए। यहाँ पर हम Paytm पर UPI Set करना बता रहें हैं लेकिन बाकी सब में भी इसी प्रकार बना सकते हैं।
How to create upi id in paytm – PayTM में यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
- Paytm को इंस्टाल करने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिए।
- इंस्टाल होने के बाद इसे ओपेन करिए इसके बाद आपके पास Login और Create a New Account दिखाई देगा यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालकर Proceed Securely पर क्लिक कर दीजिए। पेटीएम के बारे में और जाने
- आपका नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको उपर UPI का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करिए। अगर आपने पहले कोई UPI बनाया होगा तो यहाँ दिखाई देगा।
- अगर नही बनाया होगा तो Add bank Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके सामने कुछ बैंक दिखाई देंगे अगर इनमें से आपका बैंक है तो सेलेक्ट कीजिए अगर नही है तो नीचे Select from all other bank से अपना बैंक सेलेक्ट कर लीजिए।
- जैसे ही बैंक पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर से एक SMS बैंक में भेजा जाएगा अगर आपका मोबाइल नं. बैंक से लिंक होगा तो automatic ही वेरीफाई हो जाएगा।
- इसके बाद Set a PIN का ऑप्शन आ जाएगा दोस्तों UPI PIN सेट करने के लिए ATM Card की डिटेल की जरूरत होगी। तो एटीएम अपने पास रख लें। और Proceed to Set PIN पर क्लिक कर दीजिए।
यूपीआई पिन क्या है कैसे सेट करें? How to set upi id pin
है। एक UPI Pin 4 या 6 अंक का होता है जिसे आप खुद ही सेट करते हैं और बाद में इसे रिसेट भी कर सकते है। उदाहरण के लिए आप एक UPI Pin को कुछ 6873 इस तरह का कोई भी अंक मिला कर बना सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आप इस UPI PIN को किसी के साथ भी शेयर ना करें या फिर कही पर न लिखें इसे आप याद कर ले।
जैसे ही Proceed पर क्लिक करने के बाद आपका ATM का लास्ट 6 अंक और Expiry Date डालने के लिए बोला जाएगा। ATM की डिटेल भरने के बाद आप Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नं. पर एक OTP आएगा उसे एंटर कर दीजिए OTP verify हो जाएगा अब नीचे Enter ATM PIN में अपने एटीएम का 4 अंकों का पिन कोड डालिए। औऱ नीचे राइट के चिन्ह पर टैब करिए।
इसके बाद आप अपना UPI PIN सेट कर लीजिए जो कि 4 अंक का होता है। फिर नीचे सही के चिन्ह पर क्लिक कीजिए। और एक बार फिर से वही UPI PIN डालकर कनफर्म कर दीजिए। आपका UPI Create हो गया और इसका मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगा।
भीम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं – Bhim upi id kaise banaye
अगर आप BHIM UPI ID बनाना चाहते हैं तो आपको प्ले स्टोर से BHIM UPI APP को इंस्टॉल करना होगा। और जिस प्रकार से Paytm पर UPI बनाने की प्रोसेस है उसी प्रकार इसमें बना सकते हैं। सभी में प्रोसेस सेम ही होती है। बस थोड़ा ऑप्शन इधर उधर रहते हैं।
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से यूपीआई आईडी बना सकते हैं। और अपने बैंक अकाउंट का बैलेस मोबाइल से ही चेक कर सकते हैं और किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं। आपको सिर्फ UPI PIN याद रखना होगा। हर ट्रांजेक्शन पर आपको सिर्फ यूपीआई पिन डालना होगा और आपका ट्रांजेक्शन हो जाएगा।
UPI transaction charges latest news in Hindi
UPI transaction charges 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक लागू किया गया है। NPCI ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जैसे ऑनलाइन वॉलेट या प्री-लोडेड गिफ्ट कार्ड्स आदि के माध्यम से किए गए 2,000 रुपये से अधिक के किसी भी एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) लेनदेन पर 1 अप्रैल, 2023 से 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का transaction charges लगेगा।
UPI Transaction Charges 2023 List
UPI charges from 1st April Hindi: 1 अप्रैल, 2023 से 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का transaction charges लगेगा। जिसकी लिस्ट यहा दी गई है।
- Fuel = 0.5%
- Telecom = 0.7%
- Utilities = 0.7%
- Post Office = 0.7%
- Education = 0.7%
- Agriculture = 0.7%
- Supermarkets = 0.9%
- Mutual Fund = 1%
- Government = 1%
- Insurance = 1%
- Railways = 1%
upi transaction charges 2023: NPCI ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) पर प्रस्तावित शुल्क लागू किया जाएगा और इससे खाते से खाते के बीच होने वाले लेनदेन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) ने हाल ही में जारी रिलीज में सलाह दी है कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर होने वाले प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) पर ही transaction charges लागू किया जाए। हालांकि NPCI ने रिलीज जारी कर बताया है कि आम ग्राहकों के लिए, जो खातों से खातों में लेनदेन करेंगे उनके लिए UPI fee ही बना रहेगा।
क्या है PPI जिस पर लगेगा transaction charges?
PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) एक ऐसा वित्तीय उपकरण है, जिसमें आप पहले से पैसे डालकर भविष्य में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें रखे गए पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती हैं। PPI से फ्रेंडस या रिश्तेदार, आदि को पैसे भी भेजे जा सकते हैं। हालांकि अभी देश में तीन प्रकार के PPI काम कर रहे हैं। ये हैं सेमी क्लोज्ड सिस्टम पीपीआई, क्लोज्ड सिस्टम पीपीआई और ओपन सिस्टम पीपीआई। PPI को Card और Mobile Wallete के रूप में जारी किया जा सकता है। देश में Payment की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियां जैसे PayTm, PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियां इस तरह के PPI से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती हैं।
यह भी जाने
Paytm क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Paypal Account कैसे बनाए? कम्प्लीट प्रोसेस
OTP क्या है OTP का फुल फॉर्म क्या होता है?
How to delete Facebook account permanently
UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?
UPI का उपयोग करने के लिए फिलहाल कोई भी शुल्क नही लगता है। यह बिल्कुल फ्री है। लेकिन 1 अप्रैल, 2023 से PPI (Prepaid Payment Instruments) पर 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का transaction charges लगेगा। जिसकी लिस्ट यहाँ दी गई है। UPI Transaction Charges List.
क्या महंगा हो जाएगा UPI पेमेंट?
नहीं यह मुफ्त बना रहेगा। केवल PPI पेमेंट महंगे हो रहें है।