Skip to content

#CoupleChallenge #SingleChallenge Trending on social media || #CoupleChallenge #SingleChallenge किसने शुरु किया और क्यो हो रहा है इतना वायरल

  #CoupleChallenge #SingleChallenge किसने शुरु किया और क्यो हो रहा है इतना वायरल

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कुछ-न-कुछ ट्रेंड होता ही रहता है।

ऐसे में एक चैलेंज ट्रेंड में चला है जिसका नाम है #CoupleChallenge जो कि इन दिनों खूब चल रहा है। जिसमे कपल्स अपनी best photos पर Challenge दे रहें हैं।

इस Challenge पर अभी तक 2.7 मिलियन से भी ज्यादा पोस्ट की जा चुकी है। 

लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह चैलेंज कहां से शुरू हुआ और किसने शुरू किया।

इसे देखते हुए सिंगल भी भड़क गये और #SingleChallenge शुरू कर दिया है। जिसमे लोगो ने 6.5 लाख से भी ज्यादा पोस्ट कर चुके हैं।

ऐसे में देखना यह है कि कौन किसको टक्कर दे पाते हैं।

इस पर ट्विटर पर भी काफी funny Memes पोस्ट हों रही हैं, जो की बहुत ही मजेदार हैं।

#CoupleChallenge #SingleChallenge किसने शुरु किया और क्यो हो रहा है इतना वायरल
#CoupleChallenge #SingleChallenge

#CoupleChallenge #SingleChallenge Trending on social media || #CoupleChallenge #SingleChallenge किसने शुरु किया और क्यो हो रहा है इतना वायरल #RohitSoni
#SingleChallenge

क्या है #CoupleChallenge #SingleChallenge

आप जरुर सोच रहे होगे ये #couplechallenge क्या है? और #singlechallenge क्या है? तो ऐसे चैलेंज के अनुसार, कपल्स को एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करनी है। जिसमें लोगों को खूब मजा भी आ रहा है। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #couplechallenge ट्रेंड को देखते हुए कई लोग इससे जुड़ भी रहे है। वहीं जो सिंगल है उन्हें ये चैलेंज कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए जहां लोग अपने पार्टनर के साथ मिलकर #CoupleChallenge को पूरा कर रहे हैं, तो वहीं सिंगल के द्वारा कपल चैलेंज को लेकर शेयर किए गए फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) तेजी से वायरल हो रहे हैं। और सोशल मीडिया पर खूब जमकर ट्रेंड कर रहे है।

यह भी देखें👇

👉आखिर क्यों, लोग काला धागा बांधते है और इसके क्या फायदे हैं

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.