बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे, Bank Cheque book Application In Hindi, Bank cheque book request letter format.
Table of Contents
चेक बुक क्या है? और इसका क्या उपयोग है?
चेक बुक सभी बैंको द्वारा जारी किए जाने वाला एक प्रकार का ऐसा कागज़ात होता है जो कई पेजो से बना एक बुक होता है इसके प्रत्येक पेजों पर बैंक से जुड़े सीरियल कोड के साथ अन्य डिटेल जैसे की नाम, रूपए, हस्ताक्षर करने का आप्शन आदि होता है। चेक बुक मे उपस्थित प्रत्येक पेज चेक कहलाता है। चेकबुक का उपयोग हम किसी को पैसे देने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे – Bank Cheque book Application In Hindi

यहाँ पर जो भी टेक्सट मोटा और तिरछा लिखा गया है उसे आप अपने डिटेल के साथ चेंज करके बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन लिख सकते हैं।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (बैंक का नाम लिखें)
रीवा रोड, चुरहट म.प्र. (यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
विषय :- बैंक खाते के चेकबुक हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मोहित सोनी (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ, मेरा आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता संख्या 12345XXXXX (यहां अपना अकाउंट नम्बर लिखें) यह है। मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूँ। महोदय कारण यह है की मुझे अब लेनदेन में कुछ समस्या आ रही है (यहां पर आप अपना कारण बताएं) इस समस्या को कम करने के लिये मुझे अपने खाते का एक चेकबुक चाहिए।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे खाते का एक चेकबुक हमें प्रदान करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
आपका खाताधारक
नाम :- मोहित सोनी
पता :- चुरहट, मध्य प्रदेश
बैंक अकाउंट नंबर :- 1234XXXXXX
हस्ताक्षर :- अपनी sign करें
दिनांक :- 12-07-2022
चेक बुक और पासबुक में क्या अंतर है?
पासबुक का उपयोग हमारे बैंक खाता में हुए लेन-देन का विवरण को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जबकि चेकबुक का उपयोग हम किसी को पैसे देने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यानि सामने वाले व्यक्ति को पैसे देने के लिए हम चेकबुक के एक पेज में आमाउंट लिखकर और हस्ताक्षर करने के पश्चात उस पेज को निकालकर उसे दे देते हैं। बाद में वह व्यक्ति उस चेक बुक को लेजाकर बैंक में जमा करके पैसे ले लेता है।
यह भी जाने –
- कैंसिल चेक क्या हैं और कैसे बनाते हैं?
- बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
- बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें
FAQ For Cheque Book
चेक बुक कितने दिन में मिल जाता है?
सामान्य तौर पर चेकबुक को डिलिवर होने में लगभग 7 दिन का समय लग जाता है। और यदि 7 दिनों के अंदर चेकबुक नहीं मिलती है, तो आप अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस से भी संपर्क कर के पता कर सकते हैं।
Checkbook ke liye application kaise likhe
उपर दिए गए एप्पलीकेशन फार्मेट का यूज करके आप आसानी आवेदन लिख सकते हैं। यहाँ पर जो भी टेक्सट मोटा और तिरछा लिखा गया है उसे आप अपने डिटेल के साथ चेंज करके बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन लिख सकते हैं।
- Application for Account Transfer in Bank | Application of Bank Account Transfer
- बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे | Bank Cheque book Application In Hindi
- Private, Government, Bank Me Job Kaise Paye | बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
- बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले | Bina ATM Card ke ATM se Paise Kaise Nikale
- बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in Hindi | Band Bank Account Ko Chalu Karne Ke Liye Application
- Amazon Pay UPI ID Kaise Banaye? | How to open amazon pay account in india