Private, Government, Bank Me Job Kaise Paye? बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
Private या Government Bank me Job kaise Paye? बहुत से लोगो को Banking me job पाने का सपना होता है यदि आपका भी जानना चाहते हैं कि banking me job kaise paye? तो आज हम बताने वाले हैं कि बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है? क्या तैयारी करनी पड़ती है? तथा Bank में कौन-कौन से पदों पर भर्ती निकलती है?
Table of Contents
Banking sector me job career – Bank में कौन-कौन से पदों पर भर्ती निकलती है?
यदि आप बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पदो पर भर्ती देखने को मिलती है-
- Clerical cadre under sports quota
- Second division clerk
- Computer program officer
- Junior associate
- Chief information security officer
- Cybersecurity officer
- Probationary officer (PO)
- Accounting consultant
- Loan officers
- Financial Manager
- Investment Banker
- Security officer
- Clerk
- Assistant
- Specialist cadre officer
- Assistant for PWD
- Forex officer and integrated treasury officer
- Branch head and assistant manager
- RTI consultant
बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है? Bank me job ke liye qualification
प्राईवेट बैंक हो या सरकारी बैंक हो कैंडीडेट को कम से कम 12 पास होना चाहिए। लेकिन ज्यादातर भर्तिया ग्रेजुएशन के बाद की निकलती है। इसलिए बैंक में जॉब पाने के लिए कैंडीडेट को कम से कम Graduate होना ही चाहिए। ग्रेजुएशन किसी भी बिषय से किया जा सकता है लेकिन कम से कम 60% मार्क्स से पास होना अनिवार्य है।
बैंक में ज्यादातर Bank Clerk, PO जैसी पोस्ट की भर्ती निकलती रहती है जिसके लिए ग्रेजुएशन जरूरी है।
बैंक में जॉब के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? – Bank me job ke liye age limit
बैंक मे जॉब के लिए कैंडीडेट की आयु 18 से 40 तक हो सकती है अलग-अलग पोस्ट के अनुशार जैसे क्लर्क के लिए 20 से 28 वर्ष तथा PO के लिए 20 से 30 वर्ष है।
बैंक में जॉब के लिए Skills क्या होनी चाहिए?
किसी भी बैंक में भर्ती के लिए आपके पास Communication Skills बहुत अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज बेहद जरूरी है और साथ इंग्लिश भी अच्छी होनी चाहिए।
Banking me job kaise paye – बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
बैंक में विभिन्न पदो के लिए IBPS समय समय पर भर्तिया निकलती रहती है जिनकी तैयारी करके आप बैंक में जॉब हासिल कर सकते हैं –
Government bank me job kaise paye? सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
Govt bank (सरकारी बैंकों) में यदि नौकरी पाना चाहते है तो आपको IBPS द्वारा पद के लिए निकाले गए Exam को Clear करना होगा। SBI को छोड़कर क्योकि SBI अपने रिक्त पदों की भर्ती के लिए खुद Exam कराता है। आईबीपीएस (IBPS) या एसबीआई (SBI) का Exam तीन चरणों में होता है। जिसको क्लियर करने के बाद ही आप सरकारी बैंक में जॉब प्राप्त कर पाएंगे।
यह भी जाने: Flipkart में जॉब कैसे पाएं?
SBI bank me job kaise paye – एसबीआई बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
यदि SBI PO के जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो SBI बैंक PO के पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएशन या उसके बराबर डिग्री पास होना चाहिए। तथा वही आपकी उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष की होनी चाहिए।
SC/ST को पाँच वर्ष और OBC के क्षात्रो को 3 वर्ष का Age में छूट दिया जाता है।
SBI PO बनने के लिए दो एग्जाम पहला Preliminary Exam और दूसरा Mains Exam क्रेक करना होता है। जिसके बाद तीसरे चरण में Interview लिया जाता है। इसे क्लियर करने के बाद आपकी नियुक्ति सरकारी बैंक में हो जाएगी।
वैकेंसी चेक करने के लिए आप SarkariResult.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
SBI PO Syllabus
Preliminary Exam | Quantitative Aptitude, Reasoning Ability,English Language |
Mains Exam | Quantitative Aptitude, Reasoning Ability, English Language, General Awareness |
Interview | – |
Private bank me job kaise paye – प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
SBI बैंक को छोड़कर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक में भर्ती के लिए IBPS की परीक्षा को पास करना पड़ता है। लेकिन कुछ Private Bank ऐसे भी है जो कुछ पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती भी करते हैं। जिसके लिए आपको एक अच्छा सा Resume बनाकर देना होता है।
और जिसके बाद इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन कर लिया जाता है। इसके लिए आपके पास काम्युनीकेशन स्किल मजबूत होना चाहिए। तभी आप इंटरव्यू को क्रैक कर सकेगे।
HDFC bank me job kaise paye
HDFC Bank एक Private बैंक है यदि आप इसमें जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है। 10th और 12th के लिए भी सिक्योरिटी गार्ड जैसे जॉब उपलब्ध है, परन्तु क्योंकि ग्रेजुएट होने पर बहुत अच्छे जॉब ऑफर देखने को मिलते हैं। ग्रेजुएशन में आपको न्यूनतम 50% मार्कस होने ही चाहिए और उम्र की बात करें तो कम से कम 21 साल और अधिकतम 26 साल होना चाहिए।
HDFC Bank के ब्रांच में आपके घर का कोई सदस्य काम न करता हो। यदि आपके परिवार का कोई सद्स्य काम कर रहा है तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आप के उपर किसी तरह का कोई पुलिस केस नही होना चाहिए।
HDFC बैंक में जॉब वैकेंसी कहाँ से देखें
HDFC बैंक में जॉब वैकेंसी देखने के लिए आप HDFC की आफिसियल साइट पर जाक कर देख सकते हैं। जब एचडीएफसी की ऑफिसियल साइट पर जाएगे तो आपको नीचे About Us का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें फिर आपको Career पर क्लिक कर देना है। यहाँ से आप जॉब सर्च कर सकते हैं। और अप्लाई कर सकते हैं।
Axis bank me job kaise paye
यदि आपको एक्सिस बैंक में जॉब करना है तो आप इसके लिए www.axisbank.com पर जाना है, और कैरियर वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। यहाँ पर कई सारे जॉब ऑफर दिखाई देगें जिनमें से आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। और अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपको फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा यह सब करने के बाद आगे प्रोसेस की जाएगी। इस प्रकार से आप Axis Bank में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Banking की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी पद के लिए आवेदन करना है उसके परीक्षा पैटर्न को जाने व अच्छे से समझ लेंना चाहिए।
- आप उस परीक्षा के syllabus को अच्छी तरह से समझ ले ताकि आपको इसके लिए Time Table बनाने में Help मिल सके।
- यदि आपको लगता हैं कि बैंकिंग की तैयारी आप नही कर सकते है तो इसके लिए कोई अच्छा कोचिंग सेंटर जॉइन कर सकते है। साथ ही यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल हैं, जो की IBPS इत्यादि की तैयारी कराते है।
- प्रीवियस कई वर्षों के एग्जाम में पूछे गए सवाल को हल करें इससे आपकी प्रेक्टिश भी होगी और साथ ही आपका अनुभव बढ़ेगा।
- आपको English Language पर विसेस ध्यान देना चाहिए क्योंकि Banking sector में इंग्लिश काफी महत्वपूर्ण होती है।
यह भी जाने
दोस्तों ये थी जानकारी Private, Government, Bank Me Job Kaise Paye, बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है? यदि आप 10वीं या 12वीं के छात्र है तो आपको बैंकिग की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए क्योंकि बैंकिंग सेक्टर की जॉब काफी अच्छी होती है।
FAQ Bank me job kaise paye
बैंक के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री लेना होता है।वह भारत का नागरिक हो, उसे अंग्रेजी और हिंदी भाषा का प्रापर ज्ञान हो, जिस राज्य में वह रहता है उस राज्य की लोकल भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है, इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना चाहिए।
बैंक के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
रीज़निंग एबिलिटी (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
अंग्रेजी भाषा (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
मात्रात्मक योग्यता (मेन्स एंड प्रीलिम्स)
सामान्य / अर्थव्यवस्था / वित्तीय / बैंकिंग जागरूकता (मेन्स)
कंप्यूटर एप्टीट्यूड (मेन्स)
- UPI lite क्या है? UPI lite transaction limit कितनी है?
- Application for Bank Statement in Hindi | Bank Statement Application in Hindi
- Application for Account Transfer in Bank | Application of Bank Account Transfer
- बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे | Bank Cheque book Application In Hindi
- Private, Government, Bank Me Job Kaise Paye | बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
for all type of Government Related jobs update visit https://www.sarkariarmyjobs.com/