बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी, Application for Account Transfer in Bank, Bank account transfer kaise kare?
दोस्तों किसी कारण से जब हम एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते हैं तो ऐसे में हमें अपना बैंक खाता भी ट्रांसफर करवाना पड़ सकता है। तो ऐसे में आप किस प्रकार से अपना Bank Account Transfer करा सकते हैं इस पोस्ट में जानेंगे। और Bank Account Transfer Application कैसे लिखते हैं हिंदी और English दोनों में वह भी सीखेंगे।
Table of Contents
Bank Account Transfer Kaise Kare – बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे होता है?
- पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपको अपना खाता किस बैंक की शाखा में ट्रांसफर करवाना है।
- अब आप को अपनी उस बैंक में जाना होता है जहां पर उसका वर्तमान मेंं खाता खुला हो।
- नीचे लिखी गई Bank Account Transfer Application को लिखकर आवश्यक डॉक्यूमेंट को इस एप्लीकेशन के साथ संलग्न करके बैंक के शाखा प्रबंधक को जमा करना होता है।
- Bank Account Transfer Application को जमा करने के बाद आप अपनी Bank Passbook को उस बैंक की शाखा में ले जाएं जहां पर आपका खाता ट्रांसफर हुआ हो। उस बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर उन्हें यह बताएं कि मेरा इस खाते नंबर का खाता आपकी बैंक में आपके पुरानी बैंक की शाखा से ट्रांसफर किया गया है।
- यदि आपका खाता स्थानांतरण पूरा हो गया हो तो वहाँ पर पुरानी पासबुक देकर नई पासबुक बनवा लें।
अब यह जान लेते हैं कि आवेदन पत्र किस प्रकार से लिखना है
नोट – जो टेक्स्ट लाल रंग से लिखा है वहाँ पर आपको अपनी डिटेल लिखनी है।
Application for Account Transfer in Bank – बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक
सीधी मध्यप्रदेश
विषय :- बचत खाता को ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम रोहित सोनी है। मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ। जिसका Account No. XXXXXXX123 यह है। मैं कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ। लेकिन अब मैं हमेशा के लिए दिल्ली में शिफ्ट होने जा रहा हूँ। इसलिए अब मैं अपने इस बैंक की शाखा से बैंक अकाउंट को नए पते वाले बैंक की शाखा… यहां पर नए पते वाले बैंक की शाखा का नाम एवं पता लिखें…….. में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते को नए पते वाले बैंक की शाखा मैं जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
यहां पर नए पते वाले बैंक की शाखा का नाम एवं पता और बैंक का आईएफएससी कोड लिखें।
सधन्यवाद !
दिनांक – 05/08/2022
आपका विश्वासी
नाम :- रोहित सोनी
पता :- XYZ…..
खाता नंबर XXXXXXX123
मोबाइल नंबर-
हस्ताक्षर :-
अन्य महत्वपूर्ण आवेदन पत्र
- Bank Cheque book Application In Hindi
- बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
- बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
- बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें
- बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank Account Transfer Application in English
To
The Branch Manager,
State Bank of India,
Sidhi City, MP.
Subject:- Application For Transfer Saving Bank Account.
Dear Sir/Madam,
My self Rohit Soni and I am an account holder in your branch. My account number is XXXXXXX123. I have recently shifted my address from Sidhi to Delhi Due to this, I am facing problems in doing transactions from my new address. I am unable to do many bank operations with the new address.
Therefore, I humbly request you to please transfer my bank account from Sidhi (IFSC Code) to New Delhi (IFSC Code).
Date:- 05/08/2022
Thanking You
Yours Faithfully
Rohit Soni
A/C No. XXXXXXX123
Mobile:
Signature:
FAQ Application of Bank Account Transfer
अकाउंट ट्रांसफर के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
आप उपर दिए गए किसी फार्मेंट को यूज करके अकाउंट ट्रांसफर के लिए ब्रांच मैनेजर को एप्लीकेशन बड़ी आसानी से लिख सकते हैं।
खाता ट्रांसफर करवाने में क्या क्या लगता है?
आधार कार्ड
चेक बुक
पैन कार्ड
बैंक पासबुक
Address Proof
Bank Account Transfer Application
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिनों मे हो जाता है ?
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर में 4 से 5 दिनों तक का समय लग सकता है।
Related Post
- UPI lite क्या है? UPI lite transaction limit कितनी है?
- Application for Bank Statement in Hindi | Bank Statement Application in Hindi
- Application for Account Transfer in Bank | Application of Bank Account Transfer
- बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे | Bank Cheque book Application In Hindi
- Private, Government, Bank Me Job Kaise Paye | बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?