Skip to content

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

दोस्तों अगर आपके पास SBI Debit Card यानी State bank of India का Debit Card है और उससे आपका Online Transaction नहीं हो  पा रहा है। तो ऐसे में आप अपने Debit Card को Online Transaction के लिए कैसे Enable कर सकते हैं? दोस्तों ऐसा तब होता है जब आपका Debit Card / ATM Card बिलकुल नया-नया होता है। और उसकी कुछ सर्विस बंद होती है जिसे पहली बार एक्टिवेट करना जरूरी होता है।

 

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service
Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

तो दोस्तों इस पोस्ट में मैने बताया है कि आप अपने SBI ATM card की Ecom फैसिलिटी को कैसे enable कर सकते हैं। और इसके बाद आप कोई भी Online transaction कर सकते हैं।

Why my ATM card is not working for online payment

जब किसी भी नये ATM card से ऑनलाइन पेमेंट करने की कोशिश करते है तो पेमेंट फैल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शुरु में डेबिट कार्ड की कुछ सर्विसेस बंद होती है। जिन्हे first time इस्तेमाल करने के लिए एक्टीवेट करना होता है।

RBI (Reserve Bank of India) के नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड नियम, 1 अक्टूबर 2020 के अनुशार ट्राजेक्शन की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए Users के पास सभी Transaction limit को Enable और Disable कर सकते हैं। और उसकी लिमिट सेट कर सकते हैं।

इसलिए जब आप उससे पहली बार कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो ऐसे में आपका Online Transaction Failed हो जाता है।

Debit card activation for Ecom service | SBI Debit card online transaction activation via netbanking

यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल का करते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने Debit card को Online payment के लिए enable कर सकते हैं। नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करते हुए Ecom facility enable करें-

यदि आप ने अभी तक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नही किया है तो यह पोस्ट पढ़े SBI Net Banking ID Password कैसे बनाए?

Step 1:  सबसे पहले अपने SBI Net Banking में Login करें।

Step 2: Net banking में लॉगइन होने के बाद कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। यहाँ पर आपको E services पर क्लिक करना है। फिर ATM Card Services पर क्लिक कर देना।

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

 

Step 3: इसके बाद ATM Card Limit Channel Uses Change पर क्लिक कर देना है। इसके बाद यहाँ पर आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा अब आप Continue पर क्लिक कर दीजिए।

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

 

Step 4: अप आपको यहाँ पर अपना डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है और नीचे Select Services में Change Uses Type पर टिक करना है और फिर Submit पर क्लिक कर देना है।

 

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

 

Step 5: इसके बाद यहाँ पर आपको दो ऑप्शन में से NFC Uses को सेलेक्ट करना है, और इसे Enable पर टिक कर के सबमिट कर देना है।

Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service

इसके बाद आपके मोबाइल में एक High secure OTP आएगा तो उसे डालने के बाद आपका Debit Card online payment करने के लिए enable कर दिया जाएगा।

तो दोस्तों आप अपने sbi debit card को online payment के लिए Enable कर सकते हैं। और आप कोई भी Online transection जैसे Amazon, Flipkart, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service आपके लिए Helpful रही होगी।

धन्यवाद!

यह भी जाने

SBI Net Banking ID Password कैसे बनाए?

How to Enable Debit Card for Online Transaction

यूपीआई क्या होता है | यूपीआई आईडी कैसे बनाएं

How Can I Activate ECOM Transaction in PNB?

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

2 thoughts on “Why my ATM card is not working for online payment | Debit card activation for Ecom service”

  1. धन्यवाद! मोहित भाई आपका कीमती समय हमारी पोस्ट पर बिताने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.