Airtel mein hello tune kaise set karte hain free mein. एयरटेल पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
Table of Contents
Hello Tune क्या है?
जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो पहले आपको एक सिंपल घंटी बजती हुई सुनाई देती है। लेकिन किसी किसी के नंबर पर कॉल करने पर कोई गाना सुनाई देता है। जिसे Hello tune कहते हैं।
क्या आप भी अपने मोबाइल नंबर पर एक hello tune set करना चाहते हैं। यदि हां तो इस पोस्ट में हम जानेगें की Airtel mein hello tune kaise set karte hain free mein.
Airtel mein hello tune kaise set karte hain?
दोस्तों आप अपने एयरटेल नंबर पर बिल्कुल फ्री में हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको Play Store से Wynk Music app को Download करना होगा। Wynk Music app फ्री में Airtel यूजर्स को hello tune set करने की सर्विस प्रदान करता है।
Wynk Music app इंस्टाल करने के बाद उसे ओपेन करें और सबसे नीचे Hellotunes आप्शन को सेलेक्ट करें।
अब यहाँ पर कुछ पॉपुलर Song दिए रहते हैं जिनमें से आप किसी को भी अपना hello tune के तौर पर सेट कर सकते हैं।
लेकिन यदि यहाँ पर आपको मन पसंद गाना नही मिलता है तो उपर दिए गए सर्च बोक्स में कोई भी सांग सर्च कर सकते हैं।
किसी भी song पर क्लिक करने के बाद आप उसे सुन सकते हैं और नीचे दिए गए Set Hellotune बटन को प्रेस करके आप उसे अपना Caller tune बना सकते हैं बिल्कुल फ्री में।
इसके बाद आपको 30 दिन बाद पुनः सेट करना होता है क्योकिं Wynk Music 30 दिन के लिए ही hello tune set करता है।
FAQ: Related to Hello Tunes
क्या हम Airtel में फ्री में hello tune सेट कर सकते हैं?
हाँ आप Airtel और Jio में फ्री में hello tune सेट कर सकते हैं।
Airtel में Free Caller Tune कैसे लगाए ?
Airtel में free caller tune लगाने के लिए आप Airtel Wynk App का इस्तेमाल कर सकते हैं। उपर इसकी प्रोसेस बताई गई है।
एयरटेल हेलो ट्यून का नंबर क्या है?
543211 नंबर डायल करके Airtel में Caller Tune लगा सकते है।
तो फ्रेंड्स इस प्रकार से आप Airtel में hello tune सेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी एयरटेल पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? पसंद आयी होगी यदि इससे संबंधित कोई समस्या है तो कमेंट करें धन्यवाद।
यह भी पढ़ें 👇
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका
- Google Drive kya hai in Hindi? | Google Drive Account Create kaise kare in Hindi
- WinZo App Kya Hai? Winzo में गेम्स खेलकर पैसे कैसे कमाएं?