Skip to content

How to repair corrupted SD card or Pendrive | खराब मेमोरी कार्ड को कैसे सही करें?

How to repair corrupted SD card or Pendrive, खराब मेमोरी कार्ड को कैसे सही करें?

How to repair corrupted SD card or Pendrive

आज मैं किसी Memory card या पेन ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं।

How to repair corrupted SD card or pendrive | खराब मेमोरी कार्ड को कैसे सही करें?
How to repair corrupted SD card or pendrive | खराब मेमोरी कार्ड को कैसे सही करें?

किसी करप्ट पेनड्राइव को अगर आप कंप्यूटर में लगाने की कोशिश करेंगे तो वो आपको बार बार फॉर्मेट करने के लिए कहेगा आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा |

आप इस पोस्ट के जरिये इस प्रॉब्लम को सुधार सकते हैं वो कैसे निचे देखें

1) सबसे पहले आप अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगायें
फिर आप फिर आप देखें की आपका पेनड्राइव फॉर्मेट करने के बाद वही क्रिया करने को कह रहा है तो फिर आप अपना कमांड प्रांप्ट खोले

2) फिर आप कमांड प्रांप्ट में diskpart लिखें और इंटर दबाएँ

3) फिर आपके सामने कैपिटल लैटर में DISKPART लिखा दिखेगा

4) फिर आपको आपकी हार्ड ड्राइव के साथ आपकी पेनड्राइव दिखेंगी जो disk 1 पर होगी

5) फिर आप select disk 1 या आपकी पेनड्राइव जिस नंबर पर है वो चुने जैसे 2 पर है तो select disk 2 लिखें इंटर दबाएँ

6) disk 1 के सेलेक्ट होने पर फिर clean लिखें और इंटर दबाएँ

7) फिर आप create partition primary लिखें और इंटर दबाएँ

8) फिर आप active लिखें और इंटर दबाएँ

9) फिर select partition 1 लिखें और इंटर दबाएँ

10) फिर format fs=fat32 लिखें और इंटर दबाएँ

11) फिर उसे 100 परसेंट तक कम्पलीट होने दें

12) फिर exit लिखें और इंटर दबाएँ जिससे आप फिर अपने डिफ़ॉल्ट cmd तक पहुँच जायेंगे

अगर आपके पास ऐसा कोई पेनड्राइव है तो उसे आप इस ट्रिक से सही कर सकते है और दोबारा उपयोग में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.