Skip to content

Instagram ki id kaise banate hain | Instagram account kaise banaye?

Instagram ki id kaise banate hain, Instagram account kaise banaye? इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाने का सही तरीका क्या है?

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम सीखेंगे Instagram ki id kaise banate hain (इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं) Instagram भी फेशबुक की तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसमें आप लोगो के साथ सोशियली कनेक्ट हो सकते हैं। और आप इसे बिजनेस के काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैंं। वर्तमान समय में सब कुछ Digitally होता जा रहा है। जिसके साथ आपको भी डिजटली लोगो से कनेक्टेड होना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते है इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाने का सही तरीका क्या है?

Instagram ki id Kaise Banate Hain – Instagram Account kaise banaye?

Instagram account बनाने के लिए तीन तरीके हैं इनमें से आप किसी भी एक तरीके से अपना Instagram id create कर सकते हैं।

  • Email id se instagram account banaye
  • Facebook से लॉग इन करके instagram account banaye
  • Mobile Number से instagram account banaye
Instagram ki id kaise banate hain | Instagram account kaise banaye?
Instagram ki id kaise banate hain | Instagram account kaise banaye?

Mobile Number se instagram account kaise banaye

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप (Instagram App) डाउनलोड करें। इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।

2. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेगें

  • Log in with Facebook: इस ऑप्शन के माध्यम से आप आसानी से फेसबुक से लॉगइन कर सकते हैं। और आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • Sign up with email or phone number: इस ऑप्शन के माध्यम से आप एक बिल्कुल नया Instagram account बना सकते हैं। यह सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है।
  • Already have an account? Login: यह ऑप्शन उनके लिए होता है जो पहले से Instagram account बना चुके लेकिन account से इस समय लॉगआउट हो चुके हैं।

तो दोस्तों यहाँ पर आपको Sign up with email or phone number ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Instagram ki id kaise banate hain | Instagram account kaise banaye?
Instagram ki id Kaise Banate Hain

3. अब इस पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेगे जिसमें से पहला PHONE और दूसरा EMAIL इनमें आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप मोबाइल नं. से Instagram account बनाना चाहते हैं को सेलेक्ट करें और यदि ईमेल id बनाना चाहते हैं तो EMAIL के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए। दोनों में लगभग प्रोसेस सेम ही होती है। चलिए पहले मोबाइल नं. से बनाते हैं-

Instagram-Account-Signup-by-phone

यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर टाइप करके नीचे Next पर क्लिक कर दीजिए। आपके Mobile number पर एक OTP (Confirmation code) आएगा उसे इंटर कीजिए और Next पर क्लिक कर दीजिए।

4. अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको अपना नाम तथा पासवर्ड डालना होगा पासवर्ड ऐसे सेट करें जिन्हें आप याद रख सके लेकिन कठिन भी हो ताकि आसानी से कोई भी न जान पाए। नाम और पासवर्ड डालने के बाद नीचे Continue And Sync Contact के ऊपर क्लिक करें।

Instagram-Account-Kaise-Banaye-username

यहाँ आप Continue Without Syncing Contact को भी Select कर सकते है किन्तु ऐसा करने पर आपको अपने Contact Number यानि अपने मित्रो को ढूंढने में परेशानी होगी। लेकिन यदि आप अपना Instagram Account Privet रखना चाहते हैं तो आप इस Option के साथ जा सकते हैं।

5. अब Instagram का एक Popup Open होगा जिसमें Allow Instagram To Access Your Contacts लिखा होगा जिसमे आपको Allow Select कर लेना है। यदि आप Dont Allow को Select करते है तो Instagram आपके Contact तथा आपके मित्रो के Account को नहीं खोज पायेगा।

6. अब इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि Add करना है। यह भरने के बाद Next पर क्लिक करें।

Instagram-Account-Kaise-Banaye-dob

7. अब Instagram बाय डिफ़ॉल्ट आपका Username सेट कर देता है जो कि आपको यहाँ दिखाई देगा। लेकिन यदि यह यूजर नाम आपको पसंद नही आता है तो नीचे Change Username पर क्लिक करके आप कोई दूसरा नाम भी रख सकते है। इसके बाद आप नीचे Sign Up पर क्लिक करदें। आपका यही Username Instagram पर दूसरो को दिखाई देगा। जब आप किसी Friend को Follow करेंगे या आपको कोई Follow करेगा तो।

Instagram ki id kaise banate hain | Instagram account kaise banaye?

8. अब आपको एक प्रोफाइल Photo सेट करने का Option मिलेगा यहाँ पर आप अपना प्रोफाइल Photo सेट करने के लिए Add a Photo पर क्लिक करें यहाँ पर आप गैलरी से फोटो सेट कर सकते हैं या फिर यही पर एक सेल्फी खीच सकते हैं। या फिर आप प्रोफाइल फोटो नही लगाना चाहते हैं तो इसे Skip भी कर सकते हैं।

Instagram-Account-Kaise-Banaye-set-photo
Instagram me profile photo set karana

अब आपका Instagram account बन चुका है। अब आपके स्क्रीन पर कुछ सेलेब्रिटी के अकाउंट्स दिखाई देगे जिन्हें आप चाहे तो फालो कर सकते हैं या फिर उपर एरो बटन को प्रेस कर करके आगे बढ़ सकते हैं। अब आपको इंस्टाग्राम की Welcome स्क्रीन दिखाई देगी और आपकी Instagram ki id सफलतापूर्वक बन चुकी है।

Email id se instagram account kaise banaye?

1. यदि आप ईमेल id का यूज करके Instagram ki id बनाना चाहते हैं तो app को ओपेन करने के बाद Sign up with email or phone number ऑप्शन को सेलेक्ट करें इसके बाद EMAIL के ऑप्शन को सेलेक्ट करिए। और अपनी Email id टाइप करके Next पर क्लिक करें।

Instagram ki id kaise banate hain | Instagram account kaise banaye?

2. अब आपके ईमेल पर एक कंफर्मेशन कोड (OTP) आएगा उसे इंटर कीजिए और Next पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद की सारी प्रोसेस दोहरानी है जो हमने मोबाइल नंबर से Insta Id बनाने के लिए की जाती है।

Facebook से लॉग इन करके instagram account banaye?

यदि आप उपर की इतनी लंबी प्रोसेस को नही करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है instagram account बनाने का लेकिन इसके लिए आपके पास फेसबुक का Facebook Login Id तथा Password होना चाहिए।

Instagram ko logout kaise kare?

  1. सबसे पहले आप अपने Instagram App को Open करें। 
  2. अब सबसे नीचे राइट साइड में अपने Profile Icon पर click करें।
  3. अब ऊपर राइट साइड में तीन लाइन ( ☰ ) पर click करें।
  4. इसके बाद नीचे Setting पर Click करें।
  5. अब Scroll करके सबसे नीचे जाए Log Out का Option दिखेगा उसपर click करें।
  6. फिर एक Pop up आएगा उसमें भी Log Out पर click करें अब आपका Instagram id Logout हो जाऐगा।

Instagram Account Login Kaise Kare?

आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लाग आउट कर दिया है तो दुबारा से कैसे Login करेंगे चलिए वो भी जान लेते हैं।

इसके लिए Instagram app को ओपेन करें इसके बाद Login पर क्लिक करें और अपना User Name या Mobile number या फिर Email id डाले जिससे आपने अकाउंट बनाया था और नीचे अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डाले और Login पर क्लिक करें आपका Instagram Account Login हो जाएगा। लेकिन यदि आपने फेसबुक के जरिए इंस्टाग्राम का अकाउंट बनया है तो आपको Login with Facebook पर क्लिक करके उसका ID Password डालकर लागइन करना होता है।

FAQ Instagram Account

इंस्टाग्राम पर आईडी क्या है?

इंस्टाग्राम पर आईडी आपका Username होता है। जो कि इस प्रकार से होता है – @technicalrpost

क्या हम दो Instagram Account बना सकते हैं?

हा बिल्कुल बना सकते हैं।

More Articles

Rohit Soni

Rohit Soni

हेलो दोस्तों, मेरा नाम रोहित सोनी है। मै TechnicalRpost.in का Author and Founder हूँ। मैं इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ। यहाँ पर हम ज्यादातर Technology, Computer, Mobile, Internet, Banking, Flipkart, Tips and Tricks आदि से संबंधित Articles शेयर करते हैं। आपको हमारा लेख पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।View Author posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.