Meesho Credits kaise use kare – How to use Meesho Credits in Hindi
दोस्तों अगर आप मीशो एप का इस्तेमाल करते हैं और meesho credits के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैने बताया है Meesho credits kya hai और Meesho credits kaise use kare इसलिए यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाली है। अतः इसे पूरा जरूर पढ़े।
Table of Contents
Meesho Credits kya hai? मीशो क्रेडिट क्या है?
Meesho credits क्या है? दोस्तों Meesho credits एक प्रकार का बैंलेस होता है जिससे आप शॉपिंग करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस प्रकार Amazon, Flipkart, Myntra आदि में गिफ्ट वॉउचर होता है। ठीक उसी प्रकार मीशो एप में भी Meesho credits मिलता है।
इन मीशो क्रेडिट का उपयोग करके आप अपने प्रोडक्ट की प्राइज को 15% तक कम कर सकते हैं। यानी की अगर किसी प्रोडक्ट की कीमत 100 रुपये है तो आप उसमें 15% (15 रुपये) Meesho credits से pay कर सकते हैं और बाकी बचे हुए पैसे को Online माध्यम (Paytm, Phonepe, Debit-Credit card आदि) से ही Pay करना होगा।
Meesho Credits kaise use kare – मीशो क्रेडिटस कैसे यूज करें?
यदि आपके पास कुछ Meesho credits इकट्ठे हो गए है और आप उस meesho credits को use करना चाहते हैं। तो आपको क्या करना होगा चलिए यह जानते है। तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आप Meesho App को ओपेन करेगें। इसके बाद आप उस Item/Product को Add to Cart करिए जिसे ऑर्डर करना चाहते हैं। इसके बाद Checkout पर क्लिक करना है।
यहाँ पर आपको Meesho credit का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके यूज कर सकते हैं। और बाकी बचे हुए पैसे Online ही चुकाने होगें जैसे की अन्य़ सभी में होता है। लेकिन आप सिर्फ 15% ही Meesho credits का use कर सकते है प्रत्येक Order में। यानी की Meesho credits का यूज एक ऑर्डर में 15% से अधिक नही कर सकते हैं।
मीशो क्रेडिट कैसे कमाए – Meesho credits kaise kamaye in hindi
Meesho app पर Meesho credits कमाने के कई तरीके मौजूद हैं जैसे-
- अगर आप मीशो पर एक लेवल क्रॉस करते हैं तो आपको Meesho credits मिलते हैं।
- इसके साथ ही जब आप Meesho पर कोई ऑर्डर प्लेस करते हैं तो भी आपको कुछ Meesho credits मिलते हैं।
- इसके अलावा आपको Meesho app में एक Spin का भी ऑप्सन मिलता है जिससे आप Meesho credits कमा सकते हैं।
- इस प्रकार से आप Meesho app में Meesho credits कमा सकते हैं और इन Meesho credits का इस्तेमाल शॉपिंग करने में कर सकते हैं। और पैसे बचा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने बताया है कि Meesho Credits kya hai? Meesho Credits kaise use kare? उम्मीद करता हूँ इससे आपको जरुर कुछ फायदा होगा। आज की दुनिया Online की दुनिया है धीरे-धीरे सब कुछ ऑनलाइन हुआ जा रहा है। और ज्यादातर युवा वर्ग के लोग Online पैसे कमाना चाहते हैं क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की पूजी की आवश्यकता नही होती है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सही जगह पर अपनी क्रिएटिविटी को दिखाना है। और आप घर बैठे लाखो रुपये महीने के कमा सकते है। Meesho app से आप 20 से 30 हजार महीने के आराम से कमा सकते हैं। यदि आपके पास भी सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं।
FAQ
Q. How to transfer Meesho credit to bank account? क्या मीशो क्रेडिट को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans : You can not transfer Meesho Credits to your bank account. मीशो क्रेडिट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते हैं।
Q. How to use Meesho Credits in Cash on Delivery? मीशो क्रेडिट को Cash on delivery के साथ कैसे यूज करें?
Ans : You can not use Meesho credits with cash on delivery. मीशो क्रेडिट को आप कैश ऑन डिलीवरी के साथ यूज नही कर सकते।
आपको यह पोस्ट भी पढ़ना चाहिए
- Meesho पर सामान बेचकर 40,000 महीना कैसे कमाए?
- गिफ्ट कार्ड से शॉपिंग कैसे करते हैं?
- फ्लिपकार्ट ऑर्डर कैंसल कैसे करते हैं?
- Flipkart Super Coin Kya Hota Hai? Super Coin Kaise Use Karen?
- फ्लाइट मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं
- क्या आप पुरानी Email id और Password भूल गए हैं? कोई बात नही इस तरह पुरानी Gmail id को पुनः खोजे।
interesting for a very long time
dnt earn to meesho credit
dnt earn to credits
क्या आपको गूगल पर समीक्षाओं की आवश्यकता है, मतदान साइटों पर समीक्षा, क्या आपको जीमेल खाते बनाने के लिए किसी की आवश्यकता है, क्या आप अपने यूट्यूब वीडियो के विचारों को बढ़ाना चाहते हैं, या क्या आपको इंटरनेट पर छोटे कार्यों को करने के लिए लोगों की आवश्यकता है, और बहुत कुछ आप साइट के माध्यम से हल कर सकते हैं https://aviso.bz/?r=filosof20063
Thanks, I’ve been looking for this for a long time
_________________