डोमेन का क्या मतलब होता है? (Domain Meaning in Hindi) डोमेन कितने प्रकार के होते हैं? डोमेन नाम सिस्टम को विस्तार से समझाइए
डोमेन क्या है? डोमेन नेम (Domain Name) किसी वेबासाइट का नाम होता है, जिसके माध्यम से हम किसी खास Website या Blog पर पहुँच पाते हैं। जैसे TechnicalRpost.in एक डोमेन नाम है जिसे ब्राउजर पर टाइप करके आप सीधे इस तक पहुँच सकते हैं। डोमेन नाम कई प्रकार के होते हैं जिसकी आगे डिटेल में चर्चा की हुई है।
डोमेन का क्या मतलब होता है? डोमेन नाम सिस्टम को विस्तार से समझाइए
डोमेन का मतलब एक खास तरह के Unique Address से होता है। जैसे कि मेरा डोमेन technicalrpost.in एक अद्वतीय पता है। यदि आप इसे Browser पर सर्च करते हैं तो सिर्फ मेरी ही वेबसाइट दिखाई देगी। इस डोमेन में .in डोमेन का एक्सटेंशन नेम है जो इंगित करता है कि यह डोमेन Country level domain है। और technicalrpost डोमेन का नाम है।

वास्तव में कंप्यूटर सिर्फ IP address को समझता है। जो कि संख्याओं की एक श्रृंखला (184.168.131.241) होती है। परन्तु इसे याद रख पाना हमारे लिए सरल नही था। इसलिए IP address को सरल बनाने के लिए एक Domain Name System लाया गया। जिसमें इन आईपी एड्रेश को हमारे लिए पाठनीय नाम में चेंज कर दिया गया।
डोमेन नाम example
डोमेन नाम के कुछ example आप देख सकते हैं जैसे TechnicalRpost.in , hindireadduniya.com , hindime.net, deepawali.co.in आदि। एक वेबसाइट के कम्प्लीट एड्रेश को URL कहते हैं। उदाहरण के लिए https://www.technicalrpost.in एक URL (Uniform Resource Locater) है।
डोमेन कितने प्रकार के होते हैं?
डोमेन को तीन कैटीगरी में बांटा गया है।
1) Top Level Domain (TLD) क्या है?
TLD उच्च स्तर के डोमेन नेम होते हैं। इस तरह के Domain name SEO की दृष्टि से अधिक उपयुक्त होते हैं और यह गूगल में जल्दी से रैंक होने में मदद करते हैं। चूंकि यह Top level domain है इसलिए यह अन्य की तुलना में महगे भी होते हैं। कुछ TLD डोमेन के नाम ये रहे –
- .com (Commercial Internet Sites) Highest rank domain
- .edu (Education related Sites)
- .net (Network related)
- .org (Organisation related website)
- .biz (Business related)
- .org (Organization related site)
- .gov (Government Site)
2) Country Code Top Level Domain (CcTLD) क्या है?
इस प्रकार के Domain का उपयोग किसी विशेष Country के लिए किया जाता है। यह दो अक्षर का होता है। जैसे – .in Domain इंडिया के लिए, .us अमेरिका के लिए और .cn चीन के लिए रिजर्व है। CcTLD डोमेन किसी देश के ISO CODE (नाम के दो अक्षर) के आधार पर रखा गया है।
- .Us: United State – संयुक्त राज्य अमेरिका का डोमेन
- .in: India – भारत का डोमेन
- .cn: China – चीन का डोमेन
- .rs: Russia – रूस का डोमेन
- .br: Brazil – ब्राज़ील का डोमेन
3) Subdomain क्या है? Subdomain kya hota hai?
सब डोमेन (Sub-Domain) या उप डोमेन तृतीय लेवल का डोमेन नेम है जिसे किसी मेन डोमेन नाम के आगे डॉट लगा कर बनाया जाता है। जैसे facebook.com एक मुख्य डोमेन है, जिसके आगे m. लगाकर m.facebook.com बना दिया गया है। यह सब डोमेन मुख्य डोमेन से बिल्कुल अलग होता है। आप जितने चाहे उतने सब डोमेन बना सकते हैं।
किसी भी डोमेन नेम के अंतिम तीन अक्षर क्या दर्शाते हैं?
किसी भी डोमेन नेम में के अंतिम में [.] डॉट के बाद डोमेन का एक्सटेंशन नेम होता है। जो यह दर्शाता है कि आपका डोमेन किस टाइप का है। जैसे .com यह दर्शाता है कि आपका डोमेन Commercial उपयोग के लिए है। और .edu शैक्षणिक क्षेत्र से संबंधित है। और इसी प्रकार .gov डोमेन Governmental related होता है। .in डोमेन कंट्री कोड डोमेन है।
यदि आप एक blog या Website बनाना चाहते हैं तो आपको एक Domain खरीदना होगा और उसे अपने blog या Website से कनेक्ट कर के उपयोग कर सकते हैं। वेबसाइट बनाने के लिए आप Blogger पर फ्री में बना सकते हैं इसमें आप सिर्फ एक Custom Domain Buy करके कनेक्ट करें और blogging की journey शुरु कर सकते हैं। लेकिन यदि WordPress में Website बनाना चाहते हैं तो आपको एक Hosting की भी जरूरत पड़ेगी।
Hosting kya hai – होस्टिंग क्या है?
Hosting एक Web Space (सर्वर) है जहाँ पर आप अपनी Website या Blog को स्थापित करते है। और उसके सभी कांटेंट को स्टोर करते हैं।
डोमेन कैसे खरीदे? डोमेन नाम को कैसे पंजीकृत किया जाता है?
डोमेन नाम खरीदने के लिए आपको सबसे पहले किसी गूगल पर डोमेन रजिस्ट्रार (GoDaddy, NameCheap, Hostinger, Big Rock) को सर्च करना होगा। इनमें से किसी एक के ओपेन करने के बाद आप जिस नाम से डोमेन लेना चाहते हैं उसे टाइप कर करके सर्च डोमेन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अगर डोमेन नाम पहले से किसी ने नही रजिस्टर करा होगा तो उसे खरीद सकते हैं इसके साथ ही नीचे कुछ और Suggestion किया जाएगा जो कि अभी किसी ने नही रजिस्टर किया है।
डोमेन खरीदने के लिए आपको डोमेन रजिस्ट्रार (GoDaddy, NameCheap, Hostinger, Big Rock) पर एक अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद पेमेंट करके Domain Buy कर पाएगें।
सबसे अच्छा और सस्ता डोमेन नाम कहाँ से खरीदे?
- NameCheap
- Hostinger
- Go Daddy
- Big Rock
FAQ
डोमेन के कितने प्रकार होते हैं?
डोमेन तीन प्रकार के होते हैं TLD, CcTLD और Subdomain.
इंटरनेट सोसाइटी द्वारा डोमेन को कितने भागों में बांटा गया है?
डोमेन (Domain) को तीन भागों में बांटा गया है?
DNS का फुल फॉर्म क्या है? (Domain DNS) का फुल फॉर्म क्या होता है?
Domain Name System (डोमेन नेम सिस्टम)
Main Domain के कितने Subdomain बना सकते हैं?
आप एक मुख्य डोमेन का जितना चाहे उतना सबडोमेन बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Hindi me Jan Kari ke Liye thank
Most Welcome Sanjay singh ji
Thanks for full details in domain