PVC Aadhar card kya hai – pvc आधार कार्ड क्या है? Plastic aadhar card kaise order kare – pvc aadhar card online order
Aadhaar pvc order करने के लिए आपको uidai.gov.in पर जाना होगा। PVC Aadhaar card Order करने के लिए आपको 50 रुपये पेमेंट भी करना होता है। आपका pvc आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से आपके address पर डिलीवरी कर दिया जाएगा। आप भारत के किसी भी कोने से pvc aadhaar card के लिए online apply कर सकते हैं।
Table of Contents
PVC Aadhar card kya hai – pvc आधार कार्ड क्या है?
PVC Aadhaar card नये फीचर के साथ लैस आधार कार्ड होता है, यह प्लास्टिक मेटेरियल का बना होता है जैसा कि ATM Card या पैन कार्ड होता है। PVC Aadhaar card में Security Feature में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्ट दिया हुआ रहता है। अगर आप किसी दुकान पर PVC aadhaar card प्रिंट कराते हैं तो मान्य नही होगा।
Plastic (PVC) aadhar card kaise order kare – पी.वी.सी. आधार कार्ड कैसे मगाए?
Aadhar pvc order करने के लिए आपको uidai.gov.in पर जाना होगा। यहाँ पर आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाएगा Order aadhaar pvc इस पर क्लिक करें फिर ok पर करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें अपना 12 अंक का आधार नंबर डाले, आप चाहे तो Aadhaar, Virtual ID या EID में से कोई भी डाल सकते हैं। इसके बाद Security code डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
किन्तु अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो My Mobile is not register पर टिक कर दीजिए फिर अपना कोई भी मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP क्लिक कर दीजिए।
50 Top WhatsApp Status Quotes in Hindi
Instagram Reels Video Download कैसे करे?
Flight mode मेंं इंटरनेट कैसे चलाते हैं?
इसके बाद आप यहाँ पर OTP इंटर कीजिए और Terms and Conditions पर टिक करके Submit पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा तो आधार का Preview दिखेगा, अन्यथा नही दिखेगा।
इसके बाद Make Payment पर क्लिक करें यहाँ पर आपको 50 रूपये का पेमेंट करना होगा। आप यहाँ पर Credit/Debit card, Net banking व UPI किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।
Card से Payment करने के लिए इस पर क्लिक कीजिए और अब यहाँ पर कार्ड की डिटेल डालिए और Process पर क्लिक कर दीजिए। फिर OTP डाल कर Submit पर क्लिक करेगे तो आपका पेमेंट Successful हो जाएगा और आप pvc aadhar card order place हो जाएगा। और 15 दिन के अंदर आपका PVC Aadhar Card डिलीवर हो जाएगा।
Order place होने के बाद आपको एक SRN नंबर मिल जाएगा इसे आप सेव करके रख लीजिए। इसी SRN नंबर से आप आपके कार्ड की स्टेटस चेक कर पाएंगे। और Download Payment Receipt पर क्लिक कर के इस पेमेंट रसीद को डाउनलोड कर लीजिए।
Aadhaar pvc status kaise chacke kare – Aadhaar pvc status कैसे चेक करें?
Aadhar pvc order status चेक करने के लिए आपको uidai.gov.in पर जाना होगा। यहाँ पर आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाएगा Check Aadhaar PVC Card Status इस पर क्लिक करें और SRN नंबर, आधार नंबर व कैप्चा डालकर Check Status पर क्लिक कर दीजिए। आपका PVC Aadhaar Card का Status शो हो जाएगा।
PVC Aadhaar Card Advantage – pvc aadhaar card के फायदे क्या है?
- आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह से मौसम प्रूफ और शानदार प्रिंट किया हुआ होता है।
- Aadhaar pvc card को आप कही भी ले जा सकते हैं क्योंकि यह प्लास्टिक का बना होता है। इसमें बारिश से भीगने पर भी कोई नुकशान नही होगा।
- नया Aadhaar pvc card टिकाऊ है, देखने में काफी आकर्षक है, और Latest Security के साथ आता है।
- Security Feature में Secure QR Code, Hologram, Guilloche, Ghost image और Microtext दिया गया है।
यह भी पढ़ें…
- BSNL 3G/4G Network check without SIM card. बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कैसे चेक करें बिना सिम कार्ड के।
- WhatsApp में HD Photos कैसे सेंड करें (How to Send HD Photos in WhatsApp)
- Nanometer kya hota hai? नैनोमीटर क्या है? (1 मीटर = ? नैनोमीटर)
- Telegram क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Telegram se paise kaise kamaye
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? (1 लाख महीना )- सबसे आसान तरीका
PVC aadhar card kaise order kare – पी.वी.सी. आधार कार्ड कैसे मगाए?