KYC क्या है? – What is KYC in Hindi? Paytm KYC कैसे करे Video call से, Paytm केवाईसी ऑनलाइन सत्यापन
अब सभी Paytm Users को KYC (Know Your Customer) कराना अनिवार्य हो गया है। Non KYC User को Paytm की विशेष सुविधा का लाभ नही मिल पाता है वही कई सारी लिमिटेशन होती है जिसकी वजह से Paytm KYC कराना जरूरी हो जाता है।
अगर अभी तक Paytm install नही किया है तो यहॉ क्लिक करके जरूर Paytm Install करें
यदि आप भी Paytm का यूज करते है और अभी तक KYC नही कराया है तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से घर से ही Paytm का KYC Verification कर सकते हैं। इस पोस्ट में जानेंगे कि Paytm KYC Verify कराने के क्या फायदें हैं? KYC Verification क्यों कराना चाहिए? Paytm KYC कितने तरीके से की जा सकती है? Video Call के जरिये KYC किस तरह कर सकते हैं? और Paytm KYC के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी है?
Table of Contents
KYC क्या है? – What is KYC in Hindi?
KYC – (Know Your Customer) यानि KYC का हिंदी में मतलब होता है -“अपने ग्राहक को जानें” KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है. इसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती हैं।
कोई भी बैंक, बीमा कम्पनी जैसी संस्थाएँ किसी भी ग्राहक को सेवाएँ देने से के लिए उसकी पहचान सत्यापित करती है। इसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए KYC का इस्तेमाल करती हैं। इसके द्वारा ग्राहको की पहचान (ID Verification) और पता (Address Verification) का सत्यापन करती है।
Paytm का KYC कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Paytm का KYC कराने के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को आवश्यक दस्तावेज माना है। इसके अलावा आप PAN Card, Driving License, NREGA Card, Voter ID या फिर पासपोर्ट जैसे दस्तावेजो के साथ भी KYC करा सकते हैं।
Paytm KYC कराने के क्या फायदे हैं?
अगर आप अपना Paytm अकाउंट का KYC करबा लेते है तो आप ये सभी फीचर का इस्तेमान कर सकेंगे –
- आपका Paytm Wallet अपडेट हो जाता है जिससे आप एक माह में ₹ 10,000 से ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- आप अपने पेटीएम वॉलेट या अकाउंट में 1 लाख से ज्यादा रख सकते हैं। जिसका उपयोग Paytm से भुगतान करने और शॉपिंग के लिए कर सकते हैं।
- Paytm KYC के बाद Paytm Payments Bank में खाता खोलना आसान हो जाता है।
- आपको बढ़िया Offers और Cashback के ज्यादा चांस मिलते है।
- Paytm KYC यूजर्स Paytm Wallet का उपयोग बिना किसी रुकावट के लगातार कर सकते है। और पेटीएम में उपलब्ध सभी सुबिधाओं लाभ ले सकते हैं।
👉Internet Banking ID kaise banaye?
👉SBI में saving account कैसे खुलता हैं ?
👉How to generate ATM PIN code in hindi
Paytm KYC कराने का कितना चार्ज लगता है?
Paytm KYC कराने का कोई भी चार्ज नही लगता है, अगर फिर भी KYC वाला व्यक्ति आप से पैसे मांगता है तो आप पैसे बिलकुल भी न दे क्योंकि पेटीएम ने साफ-साफ बताया है कि इसके लिए कोई भी चार्ज नही लगेगा। लेकिन फिर भी KYC वाला नही मानता है तो आप पेटीएम से शिकायत भी कर सकते हैं।
Paytm KYC के विभिन्न प्रकार क्या हैं – Paytm KYC Type in Hindi
पेटीएम ने अपनी सेवाओं को आसान बनाने के लिए तीन प्रकार की KYC उपलब्ध करवाइ है। जिसमें प्रत्येक KYC के अलग-अलग सुविधाएं और सीमाएं है।
- Mini KYC
- Self KYC
- Full KYC
आप नीचे देख सकते सभी प्रकार की KYC के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट्स और उसकी लिमिटेशन के बारें में।
Minimum KYC क्या है और इसे पूरा कराने के क्या फायदे है?
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सभी वॉलेट जारी करने वाले बैंकों को अपने ग्राहकों को जानना जरूरी है। उनकी प्राथमिक पहचान करने के बाद ही वॉलेट जारी होने चाहिए।
Paytm का मिनिमम KYC के लिए ग्राहक को passport, Voter ID, Driving Licence, आदि में दिया गया नाम और यनिक Identification number Paytm को देना होता है।
अगर आप मिनिमम KYC करा लेते हैं तो आप पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। लेकिन मिनी KYC 18 महिनों तक ही मान्य होता है। इसके बाद आपको Full KYC कराना पड़ेगा। Paytm Minimum KYC पर निम्न लाभ प्रोबाइड कराता है-
- Paytm से दुकानदारों को भुगतान कर सकते है।
- ऑनलाइन शॉपिंग करने पर उसका पेमेंट कर सकते हैं।
- Paytm Wallet में Maximum 10,000 रुपये तक का अमाउंट रख सकते हैं।
अगर आप मिनिमम KYC कराते है तो आप Paytm की बाकी सुवनधाओं से वंचित रह जाएगे जैसे कि-
- आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर नही कर सकते हैं।
- आप बैंक में भी पैसे ट्रांसफर नही कर सकते हैं।
- Paytm Payment Bank में सेविंग अकाउंट नही खोल पाएगे।
- और आप पेटीएम में ज्यादा पैसे (1 लाख तक) नही रख सकतै हैं।
Mini KYC कैसे करें
- सबसे पहले आप अपना Paytm App Open कीजिए और उस अकाउंट से Login कीजिए जिसका आप KYC करना चाहते हैं। फिर आप KYC पर click कीजिए।
- अब KYC के लिए ID Prof सेलेक्ट करें जिससे आप KYC करना चाहते हैं।
- इसके बाद Id no. और ID में जो आपका नाम हो उसे डालिए। और Conform करने के लिए चेक बोक्स पर टिक कीजिए। और Submit पर Click कीजिए।
- सबमिट करने के बाद आपका Minimum KYC हो जाएगा।
Self KYC कैसे करें
Self KYC मिनिमम KYC की तरह ही है बस इसमें आप अपने आधार कार्ड की मदद से अपनी पहचान को सत्यापित करते हैं। लेकिन यहाँ पर आपके आधार पर आपका मोबाइल नं. लिंक होना चाहिए।
- सेल्फ KYC करने के लिए सबसे पहले Paytm App को ओपन करिए और KYC पर टच करिए।
- अब अपना आधार नं. डालिए। आपके Registered Mobile Number पर रिसीव होगा उसे यहाँ डालकर कंफर्म करिए।
- इसके आपकी detail भरकर सबमिट कर दीजिए। आपक Self KYC पूरा हो गया।
Paytm Full KYC क्या है? और इसे कैसे करें
पेटीएम का फुल KYC एजेंट द्वारा ही किया जाता है जिसमें आपका ID Proof जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि और Address को कंफर्म किया जाता है और साथ ही आपके फोटोग्राफ भी लिए जाते हैं। इसके लिए आप या तो किसी नियरेस्ट KYC सेंटर पर जा सकते हैं या फिर घर से ही video call के जरिए भी करा सकते हैं।
Paytm KYC कैसे करे Video call से – Paytm kyc online verification
- सबसे पहले Paytm App ओपेन कीजिए और अपना अकाउंट लॉगइन कर लीजए इसके बाद Complete Full KYC पर Click करिए।
- यहाँ पर आपको तीन आप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें आपको Video Call को सेलेक्ट करना है।
- अब यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालना है और नाम जैसा आधार कार्ड में है इसके बाद Terms & Condition को टिक करना है, फिर Proceed पर click करना है।
- इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर भेजा गया OTP डालना है। और फिर पैन कार्ड की जानकारी फिल करनी है। फिर KYC Video Verify पर Click करना है। इसमें 30 सेकंड से 1 मिनट का समय लग सकता है। आपको wait कर लेना है।
- आपसे केवाइसी एजेंट Video कॉल कर के आपकी केवाइसी करेंगें, इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए और 4G इंटरनेट होना जरूरी है।
- Video call के जरिए Paytm KYC Agent आप से कुछ जानकारी मागेंगे जैसे नाम, जन्म तारीख आधार कार्ड के अनुसार और स्टेट व पिन कोड आदि।
- इसके बाद आपका फोटो पैनकार्ड के साथ और एक सिम्पल लाइव फोटो खीचेंगे और पैन कार्ड का फोटो बैंक कैमरा से लेंगे। इसके बाद आपका KYC हो जाएगा और एक से दो दिन में KYC Done का Massage आ जाएगा।
इस प्रकार से घर बैठे अपने Paytm Account का आप Paytm Video KYC करा सकते हैं।
Read Also…
👉Internet Banking ID kaise banaye?
👉SBI में saving account कैसे खुलता हैं ?
👉How to generate ATM PIN code in hindi
- Paytm se Bank Account Kaise Hataye | पेटीएम से बैंक का अकाउंट कैसे हटाए?
- पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे बनाएं | Paytm payment bank account kaise banaye 2024
- Paytm account कैसे बनाए पूरी जानकारी | Paytm account kaise banaye 2024
- Paytm क्या है पूरी जानकारी हिंदी में | Paytm kya hai, Paytm banane ke liye kya kya lagta hai
- यूपीआई आईडी क्या है, यूपीआई आईडी कैसे बनाएं | How to create UPI id in Hindi