Paytm account कैसे बनाए पूरी जानकारी हिंदी में। Paytm account kaise banaye 2024, Paytm ki mini kyc, full kyc kaise karte hai?
पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि Paytm क्या होता है और Paytm में UPI id कैसे बनाते हैं? अगर आपने नही देखा तो जरूर देखें। आज हम बताएंगे की Paytm account kaise banaye? या पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाते हैं और Paytm में अकाउंट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
जैसा की पेटीएम पैसों का लेनदेन करने रीचार्ज, शॉपिंग या किसी को Online Payment करने का सबसे आसान app है। अगर आप Paytm के बारे में फुल जानकारी जानना चाहते हैं तो पिछली पोस्ट जरूर पढ़े। दोस्तों कोविड के कारण देश में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थित पैदा होने वाली है।
इसलिए ज्यादातर चीजे अब फिर से Online ही होने वाली है। ऐसे में आपको भी पैसे का लेनदेन भी अब कैशलेस करने की बेहद जरूरत है क्योंकि नोटो में भी वायरस हो सकते हैं। एक नोट पता नही किस किस इंसान के पास से गुजरता है। और इसमें हजारो लाखो वायरस हो सकते हैं।
चलिए जानते हैं पैसो का online transaction करने के लिए paytm account kaise banaye? और इसके लिए किन चीजो की आवश्यकता होती है।
Table of Contents
Paytm account कैसे बनाए? – Paytm account kaise banaye hindi me
Paytm account बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर बैलेंस होना चाहिए जिससे मोबाइल नंबर वेरीफाइ किया जा सके। यदि यह सब है तो आगे की प्रोसेसे जारी रखे
सबसे पहले आप Paytm App install कर लीजिए और इसे ओपेन कीजिए पहली बार ओपेने करेगें तो आपसे कुछ Permeation Allow करने के लिए बोलेगा तो उसे Allow कर दीजिए।
- स्टेप 1 – सबसे पहले भाषा सिलेक्ट करें
- स्टेप 2 – मोबाइल नम्बर वेरिफाई करें
- स्टेप 3 – create A new Account पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – बैंक अकाउंट जोड़े
- स्टेप 5 – मिनी KYC करें
- स्टेप 6 – OTP कन्फर्म करें
अब ओपेन होने के बाद Login of Create a New Account का ऑप्शन दिखाई देगा। यहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा। मोबाइल नंबर वही यूज करें जिसे आप हमेशा यूज करते हो। क्योंकि ट्रांजेकश्न करने पर OTP की भी जरूरत पड़ती है।
इसके बाद Proceed Securely पर क्लिक कर दीजिए। कुछ Permeation Allow करने के लिए बोलेगा तो उसे Allow कर दीजिए।
इसके बाद आपसे पूंछेगा कि आपका वह नंबर किस सिम में है जिससे पेटीएम बनाना चाहते हैं लेकिन यह ऑप्शन तभी आता है जब आपके मोबाइल में दो सिम लगी हो। नीचे चेकबॉक्स को टिक करें और Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा इसे कुछ सेकंड का टाइम लग सकता है।
इसके बाद Create a New Account का ऑप्शन आएगा तो इस पर क्लिक करिए। अब बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए बोलेगे तो आप इसे बाद में करेंगे। इसके लिए I will link Bank Account latter पर क्लिक कर दीजिए।
पेटीएम की मिनी केवाईसी कैसे की जाती है? Paytm ki mint KYC kaise kare?
अगले स्टेप में आपको Mini KYC करना होगा जिसमें आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेस में से किसी एक को सेलेक्ट करना है। लगभग सभी के पास आधार कार्ड होता है तो यहाँ पर इसे ही सेलेक्ट करेगें।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और अपना फुल नाम जैसा की आधार कार्ड में लिखा हुआ है। ठीक उसी प्रकार यहाँ भी लिखे। और नीचे कुछ Terms and condition दिया रहता है उसे एक्सेप्ट करने के लिए उसे टिक कर दीजिए। उसके बाद Activate My Wallet पर क्लिक कर दीजिए।
तो इसके बाद यहाँ पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेन्ड किया गया है। उसे यहाँ पर इंटर करिए और फिर Confirm पर क्लिक कर दीजिए। और आपका मिनी केवाइसी (Mini KYC) complete हो जाएगा। जिसकी वैलिडिटी 1 साल तक की होती है।
Paytm wallet की मंथली लिमिट कितनी होती है? Paytm wallet ki limit kitni hoti hai
और अब आपके Paytm wallet की Monthly Payment Limit 10,000 की रहेगी। जिससे आप आसानी से रिचार्ज बगैरा कर सकते हैं। किसी स्टोर पर पेंमेंट कर सकते हैं और Online apps को पेंमेंट कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको इसके और भी फीचर का यूज करना हो तो आपको इसकी Full KYC कराना होता है। जिसके बाद ही आपको फुल पेटीएम यूज करने को मिल पाएगा।
पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट कैसे खोले?
Paytm की फुल KYC कैसे होती है? Paytm ki full kyc kaise hoti hai?
पेटीएम की फुल KYC पेटीएम एजेंट द्वारा ही किया जाता है। जिसके लिए आपके पास दो ऑप्शन होते है या ते आप नजदीकी पेटीएम केवाईसी सेंटर पर जाकर करा ले या फिर घर पर ही Video call के द्वारा करा लीजिए। इस पोस्ट में हमने बताया की घर से ही Paytm का video KYC कैसे कराएं? तो इसे जरूर देख लीजिए।
इस प्रकार से आप एक Paytm account banate हैं और Paytm को यूज कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट paytm account कैसे बनाए पूरी जानकारी (paytm account kaise banaye 2024) हिंदी में पसंद आया होगा। और इससे हेल्प हुई होगी।
यह भी पढ़ें
Paytm की फुल KYC मोबाइल से कैसे करें?
Paytm UPI id kaise banaye या Paytm में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें?
Paytm से क्या क्या होता है पूरी जानकारी हिन्दी में।
पेटीएम से बैंक का अकाउंट कैसे हटाए?
पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं?
Q : बिना ATM के Paytm बन सकता है क्या ?
हां , आप बिना ATM के भी Paytm चला सकते हैं, आपको अपनी Paytm KYC करवानी होगी।
Q : बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम कैसे यूज़ करे?
आप बिना Bank account के Paytm चला सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको Paytm KYC करवानी होगी जिसके बाद आप Paytm पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं जिसमें ATM भी मिलता है।